IND vs NZ: ‘ऋषभ पंत टेस्ट में बेस्ट पर वनडे और टी20 में नहीं’, पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान
Rishabh Pant: भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत पर बयान देते हुए कहा कि वह टेस्ट में बेस्ट हैं. पर वनडे और टी20 में नहीं.
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हैमिल्टन में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने खराब फॉर्म से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक और मौका दिया है. दरअसल, पंत को दूसरे वनडे में भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
वहीं पंत के फॉर्म को देखते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है. आकाश ने कहा कि वह टेस्ट में बेस्ट हैं. पर सीमित ओवर के क्रिकेट में वह फिट नहीं बैठते.
आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत पर दिया बड़ा बयान
ऋषभ पंत को लेकर बयान देते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्युब चैनल पर कहा कि ‘सिलेक्टर्स ने उन्हें वाइस कैप्टन बनाया है. क्योंकि वह उपकप्तान हैं तो उन्हें वनडे सीरीज में दो और मौके दिए जाएंगे. पर इसके बाद क्या होगा यह बड़ा सवाल है. अगर वह अच्छा नहीं खेलते हैं तो उनपर फैसला करने का समय होगा कि क्या हमें उनके साथ बने रहना चाहिए या आगे बढ़ना चाहिए’.
आकाश ने कहा कि ‘टेस्ट फॉर्मेट में पंत अभी भी भारत ही नहीं दुनिया के सबसे बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. पर यह भी बात है कि वनडे फॉर्मेट और टी20 फॉर्मेट में उन्हें जितना मौका दिया गया है उसमें वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. पंत बांग्लादेश दौरे पर भी टीम का हिस्सा हैं. अगर वह उस दौरे पर भी अच्छा नहीं करते हैं तो सिलेक्टर्स को उनके बारे में सोचना होगा’.
दूसरे वनडे में भी पंत को मिला मौका
भारतीय टीम ने खराब फॉसे जूझ रहे ऋषभ पंत को एक और मौका दिया है. उन्हें दूसरे वनडे मुकाबले के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. ऋषभ पंत पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. फैंस लगातार उन्हें टीम से बाहर कर संजू को मौका देने की बात कर रहे हैं. पंत की पिछली पांच पारियों को देखें तो उन्होंने पिछली पांच इनिंग्स में 6,3,6,11,15 रन बनाए हैं. वहीं उनके साल 2022 में टी20 के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने इस साल 21 पारियों में महज 21.21 की औसत से 364 रन बनाएं हैं. पंत की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का बड़ा विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से फिर किया गया बाहर, ट्विटर पर भड़के फैंस