IND vs NZ: टी20 टीम से हुई रोहित शर्मा और विराट कोहली की छुट्टी? न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भी नहीं हुआ चयन
Virat and Rohit: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में फिर से आराम दिया गया है.
Virat Kohli and Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. टी20 सीरीज में एक बार फिर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को बाहर रखा गया है. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार अब बात सामने आ रही है कि रोहित और विराट को फिलहाल टी20 टीम में वापसी नहीं होगी.
रोहित और विराट की टी20 टीम से छुट्टी
इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि ‘रोहित शर्मा और विराट कोहली का टी20 टीम से बाहर होना स्थाई है. भविष्य में कुछ भी संभव है लेकिन फिलहाल हमें आगे बढ़ने की जरूरत है. हमें आगे बढ़ने और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए योजनाएं बनानी है. हम उनका भविष्य कैसे तय कर सकते हैं. राष्ट्रीय सलेक्शन कमिटी केवल इंडियन क्रिकेट के भले केलिए टीमों का चयन कर सकते हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने भविष्य के बारे में फैसला लेने और बोलने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं’.
हार्दिक पांड्या संभालेंगे टी20 टीम की कमान
रोहित शर्मा के टी20 टीम में नहीं होने के कारण भारतीय टीम की कमान स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान होंगे. वहीं टीम की उपकप्तानी का जिम्मा सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहेगी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार.
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टी20 27 जनवरी- रांची
भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टी20 29 जनवरी- लखनऊ
भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा व अंतिम टी20 01 फरवरी- अहमदाबाद
यह भी पढ़ें: