Captain Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी है. आगामी 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. विराट ने वर्ल्ड कप से पहले ही टूर्नामेंट के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद फैंस लगातार रोहित को कप्तान बनाने की मांग कर रहे थे. आखिरकार फैंस की मांग पूरी हुई और बीसीसीआई ने मंगलवार को आगामी टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया. 


सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे रिएक्शन 
जैसे ही बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया और बताया कि कप्तान रोहित शर्मा होंगे, वैसे ही सोशल मीडिया पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने लगे. तमाम फैंस ने इसे भारतीय टीम के लिए नया युग बताया है. बड़ी संख्या में फैंस यह मान रहे हैं कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम नई ऊंचाइयां हासिल करेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित फैंस की उम्मीदों पर कितना खरे उतरेंगे. 














टीम में नए चेहरों को मिली जगह, कुछ की हुई छुट्टी 
टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन न करने वाले कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में नए चेहरों को शामिल किया गया है. बीसीसीआई के मुताबिक हर्षल पटेल और वेंकटेश अय्यर इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. इसके अलावा अपने प्रदर्शन से निराश करने वाले वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर और हार्दिक पांड्या की टीम से छुट्टी हो गई है. वैसे यह भी कहा जा रहा है कि पांड्या को फिटनेस की वजह से टीम में जगह नहीं मिली है. 


इन सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम
न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इनमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी शामिल हैं. 


टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम पर एक नज़र
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.


यह भी पढ़ेंः T20 World Cup 2021: क्या टी20 वर्ल्ड कप में ऑलराउंडर्स की कमी की वजह से हारी टीम इंडिया? जानें चौंकाने वाले तथ्य


IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच सबसे ज्यादा लोगों ने देखा, आंकड़ा जानकर हैरान रह जाएंगे