(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने बनाए हैं सबसे ज्यादा टी20 रन, जानें कौन है दूसरे नंबर
IND vs NZ Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. वे टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में इकलौते भारतीय हैं.
India vs Newzealand T20I Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला 18 नवंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है. पांड्या कई मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. अगर न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें रोहित शर्मा टॉप पर हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित के नाम दर्ज है. वे टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. रोहित ने 511 रन बनाए हैं. इस मामले में कॉलिन मुनरो दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 426 रन बनाए हैं. मार्टिन गप्टिल तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 380 रन बनाए हैं. जबकि केन विलियमसन 359 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं.
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज का पहला मैत विलिंगटन में 18 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 20 नवंबर को खेला जाएगा. जबकि तीसरा मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद 25 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा.
भारतीय टीम - शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले खिलाड़ी :
- 511 - रोहित शर्मा
- 426 - कॉलिन मुनरो
- 380 - मार्टिन गप्टिल
- 358 - के विलियमसन
- 349 - रॉस टेलर
- 322 - केएल राहुल
- 322 - टी सीफर्ट
- 311 - विराट कोहली
यह भी पढ़ें : IPL 2023: पंजाब किंग्स में फिर से हुई वसीम जाफर की वापसी, दोबारा संभालेंगे बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी