India vs New Zealand 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा. कीवियों के लिए यह मैच करो या मरो वाला है. न्यूजीलैंड को सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. हैदराबाद में खेला गया पहला मैच जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. यह सच है कि भारत ने पहले वनडे जीतने के बाद चैन की सांस नहीं ली होगी. क्योंकि कीवी बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल ने जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों पर अटैक किया उससे टीम इंडिया की बॉलिंग की पोल खुल गई. ब्रेसवेल के आगे सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए. उनकी बैटिंग के आतंक को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव से कोटे के पूरे ओवरों की बॉलिंग नहीं करवाई थी. इससे संकेत मिलता है कि कुलदीप का दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है. 


ओवर पूरे न करवाने की वजह


न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने चौथे बॉलिंग चेंज में कुलदीप यादव को गेंद थमाई. कुलदीप ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए कीवी टीम के दो विकेट लिए. हालांकि इस दौरान उनकी गेंद पर कुछ शॉट भी लगे. लेकिन कुलदीप को जब बॉलिंग करने से रोका गया तो उस समय तक उन्होंने 8 ओवर में एक मेडन रखते हुए 43 रन देकर 2 विकेट लिए थे. कुलदीप का कोटा नहीं पूरा करवाने की एक वजह मानी जा रही है. क्योंकि जिस वक्त कुलदीप को बॉलिंग पर लाना था उस समय माइकल ब्रेसवेल अपने पूरे रंग में थे. वह टीम इंडिया के सभी गेदंबाजों पर जमकर प्रहार कर रहे थे. ब्रेसवेल बाएं हाथ के बैटर हैं. कुलदीप यादव भी बाएं हाथ के लेग स्पिनर हैं. कप्तान की सोच रही होगी हो सकता कुलदीप पूरी तरह फॉर्म में दिख रहे ब्रेसवेल के सामने महंगे न साबित हो जाएं. शायद इसी लिए रोहित शर्मा ने कुलदीप से बॉलिंग कराना उचित नहीं समझा.


क्या इस बार भी ब्रेसवेल आएंगे आड़े


न्यूजीलैंड के लोअर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल गजब की फॉर्म में हैं. हालांकि उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण के बाद उन्होंने अपनी छवि एक आक्रामक बल्लेबाज की बनाई है. वह सात नंबर पर बैटिंग करते हुए अब दो शतक लगा चुके हैं. इससे पहले सिर्फ एमएस धोनी ने सातवें नंबर पर खेलते हुए दो शतक लगाए थे. अब ब्रेसवेल ने धोनी की बराबरी कर ली है. रायपुर में खेले जाने वाले मैच में अगर ब्रेसवेल चले तो फिर टीम इंडिया के कई गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ 2nd ODI: रायपुर में पहली बार होगा इंटरनेशनल मैच, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल


IND Vs NZ: दूसरे वनडे से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, इसलिए चुकाने पड़ेंगे लाखों रुपये