IND vs NZ: भारत की जीत से गदगद हुए रोहित शर्मा, शुभमन गिल की तारीफ में पढ़े कसीदे
Rohit Sharma: भारत की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की जमकर तारीफ की.
India vs New Zealand, Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 349 रन बनाए. भारत की ओर से शुभमन गिल ने 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से शानदार 208 रनों की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 337 रन ही बना सकी. वहीं मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की और इस जीत पर बड़ा बयान दिया.
रोहित ने शुभमन की जमकर तारीफ की
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा कि ‘ ईमानदारी से कहूं तो जिस तरह से वह (ब्रेसवेल) बल्लेबाजी कर रहा था और जिस तरह से यह अच्छी तरह से बल्ले पर आया, वह क्लीन बॉल स्ट्राइकिंग थी. हम जानते थे कि अगर हम अच्छी गेंदबाजी करेंगे तो हम मैच में वापसी कर लेंगे. मैने टॉस में कहा था कि हम खुद को चुनौती देना चाहते हैं. गिल ने शानदार खेल रहा है. हम उसके फॉर्म का इस्तेमाल करना चाहते थे इसलिए हमने उसे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी बैक किया. वह एक फ्री फ्लोइंग बैट्समैन है जिसे देखना काफी अच्छ लगता है. वह जो करना चाहता है उसपर अमल करता है वह अपने प्लान को लेकर काफी स्पष्ट है’.
शुभमन ने लगाया दोहरा शतक
भारतीय टीम के युवा स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे बल्ले से धमाल मचा दिया. शुभमन ने इस मुकाबले में कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से शानदार 208 रनों की पारी खेली. यह उनके करियर की पहली डबल सेंचुरी थी.
यह भी पढ़ें: