IND vs NZ: रॉस टेलर ने निकाला अश्विन की फिरकी का तोड़! कहा- भारत को उसके घर में हराना बेहद मुश्किल
Ross Taylor Statement: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर से कानपुर में खेला जाएगा. इसके लिए कीवी टीम ने खास तैयारी की है.
IND vs NZ Test Series 2021: भारत (IND) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 नवंबर से कानपुर में होगा. फिलहाल खेली जा रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है और उम्मीद है कि टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी रहेगा. न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन समेत कई खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज की करने के लिए टी20 सीरीज में न खेलने का फैसला किया था. दोनों ही टीमों के बीच खेली जाने वाली यह टेस्ट सीरीज काफी अहम होगी, क्योंकि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है.
टेस्ट सीरीज से पहले रॉस टेलर का बड़ा बयान
न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर ने पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर हराना किसी भी टीम के लिए बेहद मुश्किल होता है. ऐसे में आगामी टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के लिए कड़ी चुनौती साबित होने वाली है. टेलर ने कहा कि भले ही आप दुनिया की नंबर वन टीम हैं, लेकिन फिर भी भारत को घर में हराना काफी चुनौतीपूर्ण साबित होता है.
अश्विन को लेकर यह बोले रॉस टेलर
रॉस टेलर ने कहा कि उन्होंने भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की गेंदबाजी का तोड़ निकाल लिया है, लेकिन फिलहाल इसे सीक्रेट रखेंगे और इसका खुलासा नहीं करेंगे. टेलर ने कहा कि यह दोनों गेंदबाजों का तोड़ न्यूजीलैंड की टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि रविचंद्रन अश्विन की आगामी टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका होगी.
जानें कब और कहां खेली जाएगी टेस्ट सीरीज?
दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 दिसंबर से खेला जाएगा. यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, ऐसे में दोनों ही टीमें इस सीरीज को जीतकर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में बने रहने की कोशिश करेंगी.
यह भी पढ़ेंः IND vs NZ 3rd T20: क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी रोहित ब्रिगेड, प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव