India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला हैमिल्टन के सिडन पार्क में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. संजू के जगह इस मैच में दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है. वहीं संजू के बाद ट्विटर पर फैंस काफी भड़क गए हैं. उन्होंने संजू के बाहर होने के टीम इंडिया, बीसीसीआई और ऋषभ पंत पर जमकर निशाना साधा है.
संजू के साथ फिर नाइंसाफी
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन से एक भार फिर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. संज के पहले वनडे मैच में 36 रन की उपयोगी पारी भी खेली थी. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 80 रनों से ज्यादा की साझेदारी की थी जिसके दम पर भारत 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब हो पाया था. पर इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. भारतीय टीम ने दूसरे वनडे मुकाबले में संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को शामिल किया है.
पंत को फिर मिला मौका
भारतीय टीम ने खराब फॉसे जूझ रहे ऋषभ पंत को एक और मौका दिया है. उन्हें दूसरे वनडे मुकाबले के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. ऋषभ पंत पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. फैंस लगातार उन्हें टीम से बाहर कर संजू को मौका देने की बात कर रहे हैं. पंत की पिछली पांच पारियों को देखें तो उन्होंने पिछली पांच इनिंग्स में 6,3,6,11,15 रन बनाए हैं. वहीं उनके साल 2022 में टी20 के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने इस साल 21 पारियों में महज 21.21 की औसत से 364 रन बनाएं हैं. पंत की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का बड़ा विषय बना हुआ है.
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
यह भी पढ़ें: