Sanju Samson Start Preparing for NZ Series: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 2022 टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच जारी है. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और भारत 3 मैचों में जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने के बेहद करीब है. वहीं भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है. इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. इसी सीरीज को लेकर भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.  


संजू सैमसन ने शुरू की तैयारी
टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को 18 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के पहले भारतीय टीम में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के पहले संजू मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने खुद मैदान पर प्रैक्टिस करने का एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.



संजू सैमसन भारत के विस्फोटक बल्लेबाज में से एक हैं. हालंकि इंटरनेशल लेवल पर वह अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं ला सकें हैं जिस कारण उन्हें टीम से अंदर-बाहर रहना पड़ा है. वहीं आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. वहीं वनडे सीरीज के दौरान टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथ में होगी. इस सीरीज में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है.


न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की टी20 टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (वीसी और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), डब्ल्यू सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.


न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (वीसी और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), डब्ल्यू सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे आरोन फिंच! टिम डेविड की फिटनेस पर भी आया अपडेट


IPL 2023: पंजाब किंग्स के कोचिंग स्टॉफ में शामिल हुए ब्रैड हैडिन और चार्ल लैंगवेल्ट, हेड कोच ट्रेवर बैलिस की करेंगे मदद