(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ 1st Test, Day 1: जैमिसन की कहर बरपाती गेंदे और फिर अय्यर-जडेजा की लाजवाब पारियां, ऐसा रहा पहले दिन का खेल
IND vs NZ 1st Test, Day 1 LIVE : भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है.
IND vs NZ 1st Test, Day 1: कानपुर टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 258 रन बनाए. पांचवे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर (75) और रविन्द्र जडेजा (50) के बीच 113 रन की नाबाद साझेदारी हुई. एक वक्त 145 रन पर अपने चार विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन श्रेयस अय्यर और रवीन्द्र जडेजा की साझेदारी ने टीम इंडिया को 250 पार पहुंचा दिया.
जैमिसन की घातक गेंदबाजी
पहले दिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी बनकर उभरे. जैमिसन ने टीम इंडिया की सलामी जोड़ी मयंक अग्रवाल (13 रन) और शुभमन गिल (52) को पवेलियन भेजा. विकेट पर अच्छी नजर जमा चुके अजिंक्य रहाणे (35) की भी विकटें उन्होंने ही उखाड़ी. जैमिसन ने 15.2 गेंदों में 47 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं टीम साउदी को एक विकेट हाथ लगा. उन्होंने टीम इंडिया के उप कप्तान चेतेश्वर पुजारा (26) को विकेट के पीछे कैच आउट कराया.
डेब्यू टेस्ट में छाए श्रेयस
श्रेयस अय्यर ने अपने पहले टेस्ट में दमदार खेल दिखाया. पांचवे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस ने 136 गेंदों पर 75 रन की नाबाद पारी खेली. ऑल-राउंडर रविन्द्र जडेजा ने उनका बखूबी साथ दिया. जडेजा 100 गेंद पर 50 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. दोनों खिलाड़ियों के बीच 113 रन की नाबाद साझेदारी हुई. मैच के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस की शतक का इंतजार होगा.
Live Updates:
- Stumps: पहले दिन टीम इंडिया का स्कोर- 258/4 (84 ओवर)
- 83 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 252/4
-83वें ओवर की तीसरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया.
- 82वें ओवर में जडेजा और श्रेयस अय्यर के बीच 100 रन की साझेदारी पूरी हुई
- टीम इंडिया का स्कोर- 202/4 (68 ओवर)
- मैच के 68वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने अपनी फिफ्टी पूरी की.
- Tea Break: 56 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 154/4
- 50वें ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 145/4
- भारतीय पारी के 50वें ओवर में काइल जैमिसन ने टीम इंडिया के कप्तान रहाणे को बोल्ड किया. रहाणे ने 35 रन बनाए.
- 40वें ओवर तक टीम इंडिया का स्कोर- 109/3
- मैच के 38वें ओवर की चौथी गेंद पर टिम साउदी ने चेतेश्वर पुजारा को विकेट के पीछे कैच कराया. पुजारा 26 रन बनाकर आउट हुए
- टीम इंडिया का स्कोर- 95/2 (34 ओवर)
- शुभमन गिल 52 रन बनाकर आउट. काइल जैमिसन ने दूसरे सेशन के पहले ओवर में ही पवेलियन भेजा.
- लंच तक टीम इंडिया का स्कोर- 82/1 (29 ओवर)
- 27वें ओवर में शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनकी चौथी फिफ्टी है.
- लंच तक टीम इंडिया का स्कोर- 82/1 (29 ओवर)
- 27वें ओवर में शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनकी चौथी फिफ्टी है.
- 18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 56 रन/एक विकेट
- 14 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर- 36 रन/एक विकेट
- टीम इंडिया ने 21 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया. मयंक अग्रवाल 13 रन बनाकर आउट हुए
- तीसरे ओवर में टीम साउदी की गेंद पर अंपायर ने शुभमन को आउट करार दिया. गिल ने रिव्यू लिया, जिसमें वे नॉट आउट दिए गए.
- मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल क्रीज पर पहुंचे.
- भारत ने टॉस जीता है. न्यूजीलैंड पहले गेंदबाजी करेगा.
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर को टेस्ट कैप सौंपी
दोनों टीमें:
टीम इंडिया: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले
भारत के दिग्गज खिलाड़ी गैरमौजूद, न्यूजीलैंड में कैप्टन केन विलियम्सन की वापसी
इस टेस्ट में भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी गैरमौजूद हैं. कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया मैदान पर उतरी है. उधर, न्यूजीलैंड की टीम में टी-20 सीरीज से बाहर रहे कप्तान केन विलियम्सन ने इस टेस्ट में वापसी की है. उनकी वापसी से न्यूजीलैंड की टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी.
टेस्ट में न्यूजीलैंड पर हमेशा भारी रहा है भारत
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 21 टेस्ट सीरीज खेली गईं. इनमें टीम इंडिया ने 11 और न्यूजीलैंड ने 6 सीरीज जीतीं, जबकि 4 सीरीज ड्रॉ रहीं. इसके अलावा एक टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी है, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था. कुल मिलाकर अब तक दोनों टीमों के बीच में 60 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें भारत को 21 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि न्यूजीलैंड ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों के बीच 26 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं. यानी कुल आंकड़ों में न्यूजीलैंड पर टीम इंडिया हावी रही है.
कानपुर के ग्रीन पार्क में भी भारत भारी
कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 3 टेस्ट मैच हो चुके हैं. इनमें भारत ने 2 मैच जीते हैं और एक मुकाबला ड्रॉ हुआ है.
यह भी पढ़ें..