IND vs NZ 1st Test, Day 2: भारतीय गेंदबाज विकेट को तरसे, विल यंग और टॉम लाथम के बीच हुई नाबाद 129 रन की साझेदारी

IND vs NZ Score 1st Test, Day 2 LIVE: भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है.

ABP Live Last Updated: 26 Nov 2021 04:39 PM
STUMPS

कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ. न्यूजीलैंड के ओपनर्स टॉम लाथम (50) और विल यंग (75) ने दूसरे और तीसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाए रखा. दोनों के बीच 129 रन की नाबाद साझेदारी हुई. स्कोर: न्यूजीलैंड- 129/0, भारत- 345/10

टॉम लाथम का अर्धशतक

विल यंग (74) के बाद टॉम लाथम (50) ने भी अपनी फिफ्टी पूरी की. दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 128 रन की साझेदारी हो चुकी है. लाइव स्कोर: न्यूजीलैंड- 128/0 (55 ओवर)

न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे

न्यूजीलैंड ने बिना विकेट खोए 100 रन पूरे किए. क्रीज पर टॉम लाथम (39) और विल यंग (66) मौजूद हैं. लाइव स्कोर: न्यूजीलैंड-109/0 (42 ओवर)

विल यंग की फिफ्टी

न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग ने टी ब्रेक के ठीक बाद फिफ्टी जड़ी. लाइव स्कोर: न्यूजीलैंड- 76/0 (27.2 ओवर)

Tea Break: न्यूजीलैंड- 72/0 (26 ओवर)

दूसरे सेशन में न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने शानदार बल्लेबाजी दिखाई. लाथम (23) और यंग (46) ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाए रखा. लाइव स्कोर: 72/0 (26 ओवर)

लाथम और यंग के बीच 50+ रन की पार्टनरशिप

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (21) और विल यंग (38) के बीच 62 रन की साझेदारी हो चुकी है. लाइव स्कोर: न्यूजीलैंड- 62/0 (24 ओवर)

शुरुआती ओवरों में भारत को सफलता नहीं दिला पाए तेज गेंदबाज

टॉम लाथम (10) और विल यंग (23) ने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दी है. भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और उमेश यादव टीम इंडिया को शुरुआती सफलता नहीं दिला सके. लाइव स्कोर: न्यूजीलैंड- 35/0 (15 ओवर)

न्यूजीलैंड की धीमी और सधी हुई शुरुआत

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (5) और विल यंग (2) ने अपनी टीम को धीमी और सधी हुई शुरुआत दी है. न्यूजीलैंड का लाइव स्कोर- 8/0 (7 ओवर)

Highlights: भारत की पहली पारी- 345/10

टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर (105) ने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा. शुभमन गिल (52) और रविन्द्र जडेजा (50) ने अर्धशतक लगाए. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 5 विकेट झटके. काइल जैमिसन को 3 और स्पिनर एजाज पटेल को 2 विकेट मिले.

345 रन पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया

एजाज पटेल ने ईशांत शर्मा को शून्य पर पवेलियन भेजा. भारत ने पहली पारी में 111.1 ओवर में 345 रन बनाए.

आर अश्विन 38 रन बनाकर आउट

लंच के बाद दूसरी ही गेंद पर आउट हुए अश्विन (38). एजाज पटेल ने लिया विकेट. टीम इंडिया का स्कोर- 339/9 (109.2 ओवर)

Lunch Break: टीम इंडिया- 339/8 (109 ओवर)

आर अश्विन (38) और उमेश यादव (4) के बीच 9वें विकेट के लिए अब तक 26 रन की साझेदारी हो चुकी है. लंच तक टीम इंडिया का स्कोर- 339/8 (109 ओवर)

अश्विन के साथ उमेश यादव क्रीज पर

टीम इंडिया का निचला बल्लेबाजी क्रम न्यूजीलैंड के गेदंबाजों के सामने दम दिखा रहा है. आर अश्विन (33) और उमेश यादव (3) क्रीज पर जमे हुए हैं. टीम इंडिया का स्कोर- 333/8 (108 ओवर)

भारत का आठवां विकेट गिरा

टिम साउदी ने भारत को एक और झटका दिया है. अक्षर पटेल 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं. टीम इंडिया का स्कोर- 313/8 (99 ओवर)

डेब्यू टेस्ट में शतक के बाद श्रेयस अय्यर आउट 

अपना पहला टेस्ट खेल रहे श्रेयस अय्यर 105 रन बनाकर आउट हुए. टिम साउदी ने उनका विकेट लिया. टीम इंडिया का स्कोर 305/7 (96.1 ओवर)

अय्यर के साथ अश्विन क्रीज पर मौजूद

श्रेयस अय्यर (104) का साथ देने के लिए ऑलराउंडर आर अश्विन (4) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया का स्कोर- 292/6 (94 ओवर)

ऋद्धिमान साहा भी पवेलियन लौटे

टीम साउदी ने भारत को एक और झटका दिया. उन्होंने ऋद्धिमान साहा को विकेट के पीछे कैच कराया. साहा महज एक रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया का स्कोर- 288/6 (92.2 ओवर)

श्रेयस अय्यर का डेब्यू टेस्ट में शतक

पहले सेशन के सातवें ओवर में श्रेयस अय्यर ने अपना शतक पूरा किया. कानपुर में डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले वे दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले गुडप्पा विश्वनाथ ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू में शतक ठोंका था. अब तक 16 भारतीय खिलाड़ी डेब्यू टेस्ट में शतक जमा चुके हैं. टीम इंडिया का स्कोर 284/5 (91.1 ओवर)

श्रेयस अय्यर और ऋद्धिमान साहा क्रीज पर

श्रेयस अय्यर (97) का साथ देने के लिए ऋद्धिमान साहा (1) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया का स्कोर- 281/5 (90 ओवर)

जडेजा 50 रन बनाकर आउट

भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही टीम इंडिया को झटका लगा है. रविंद्र जडेजा 50 रन बनाकर आउट हो गए हैं. टीम साउदी ने दूसरे पहले सेशन के तीसरे ओवर में ही जडेजा को पवेलियन भेज दिया. टीम इंडिया का स्कोर- 266/5 (87 ओवर)

शुरुआती ओवर्स में स्विंग को मिलेगी मदद

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को मैच के दूसरे दिन पहले सेशन में स्विंग गेंदबाजी में मदद मिल सकती है.

पिच पर नजर आ रहे हल्के क्रेक

कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत से पहले पिच पर हल्की दरारें नजर आ रही हैं, जो स्पिनर्स के लिए एक अच्छा संकेत है. हालांकि अभी इनसे स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद कम है.

बैकग्राउंड

IND vs NZ Score 1st Test पहले दिन का हाल: कानपुर टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 258 रन बनाए. पांचवे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर (75) और रविन्द्र जडेजा (50) के बीच 113 रन की नाबाद साझेदारी हुई. एक वक्त 145 रन पर अपने चार विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन श्रेयस अय्यर और रविन्द्र जडेजा की साझेदारी ने टीम इंडिया को 250 पार पहुंचा दिया.


जैमिसन ने बरपाया कहर
पहले दिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी बनकर उभरे. जैमिसन ने टीम इंडिया की सलामी जोड़ी मयंक अग्रवाल (13 रन) और शुभमन गिल (52) को पवेलियन भेजा. विकेट पर अच्छी नजर जमा चुके अजिंक्य रहाणे (35) की भी विकटें उन्होंने ही उखाड़ी. जैमिसन ने 15.2 गेंदों में 47 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं टीम साउदी को एक विकेट हाथ लगा. उन्होंने टीम इंडिया के उप कप्तान चेतेश्वर पुजारा (26) को विकेट के पीछे कैच आउट कराया.


श्रेयस ने डेब्यू टेस्ट में किया दमदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने अपने पहले टेस्ट में दमदार खेल दिखाया. पांचवे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस ने 136 गेंदों पर 75 रन की नाबाद पारी खेली. ऑल-राउंडर रविन्द्र जडेजा ने उनका बखूबी साथ दिया. जडेजा 100 गेंद पर 50 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. दोनों खिलाड़ियों के बीच 113 रन की नाबाद साझेदारी हुई.


दोनों टीमें:


टीम इंडिया: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव


न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.