IND vs NZ 1st Test, Day 3: अक्षर ने कराई भारत की वापसी, न्यूजीलैंड ने आखिरी 9 विकेट 99 रन जोड़कर खोए, टीम इंडिया 63 रन से आगे
IND vs NZ 1st Test, Day 3: भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है. आज तीसरा दिन है.
LIVE
Background
IND vs NZ 1st Test, Day 3: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लाथम (50) और विल यंग (75) क्रीज पर होंगे. दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 129 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है. मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज विकेट निकाल पाने में असमर्थ रहे. तीसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय खिलाड़ियों पर जल्द विकेट निकालने का दबाव होगा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर स्कोर: न्यूजीलैंड- 129/0, भारत- 345/10
मैच में दूसरे दिन क्या-कुछ हुआ?
कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और रविन्द्र जडेजा ने अपनी पहले दिन की नाबाद पारियों को आगे बढ़ाते हुए की. दूसरे दिन मैच के पहले सत्र में ही भारतीय बल्लेबाज एक के बाद पवेलियन लौटते गए. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टीम साउदी और एजाज पटेल ने मिलकर दूसरे दिन टीम इंडिया के 6 विकेट झटके. इस तरह टीम इंडिया अपने पहले दिन के स्कोर 258/4 में 87 रन ही जोड़ सकी और 345 रन पर ऑल-आउट हो गई. मैच में दूसरे दिन टीम इंडिया के श्रेयस अय्यर खास आकर्षण रहे. उन्होंने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया. वहीं टीम साउदी ने 5 भारतीय बल्लेबाजों के विकेट चटकाए.
मैच में पहले दिन क्या-कुछ हुआ?
कानपुर टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 258 रन बनाए. पांचवे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर (75) और रविन्द्र जडेजा (50) के बीच 113 रन की नाबाद साझेदारी हुई. एक वक्त 145 रन पर अपने चार विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन श्रेयस अय्यर और रविन्द्र जडेजा की साझेदारी ने टीम इंडिया को 250 पार पहुंचाया. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने पहले दिन तीन भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया
दोनों टीमें:
टीम इंडिया: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले
यह भी पढ़ें..
IND vs NZ 1st Test: भारत में न्यूजीलैंड के चौथे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बने टीम साउदी, ये हैं टॉप-3
3rd Day Summary
न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर शतक चूके. भारतीय स्पिनरों ने टीम इंडिया को मैच में वापसी कराई. अक्षर पटेल ने 5 विकेट चटकाए. आर अश्विन को 3 और जडेजा-उमेश यादव को 1-1 विकेट मिला. भारत ने पहली पारी के आधार पर 49 रन की लीड ली. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी के दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट खो दिया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर दोनों टीमों की स्थिति: टीम इंडिया- 345/10 और 14/1, न्यूजीलैंड- 296/10
Stumps
तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ. चेतेश्वर पुजारा (9) और मयंक अग्रवाल (4) नाबाद पवेलियन लौटे. स्कोर: टीम इंडिया- 14/1 (5 ओवर)
टीम इंडिया को पहला झटका
टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू होते ही पहला झटका लगा. ओपनर शुभमन गिल महज एक रन बनाकर आउट हो गए. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने उन्हें बोल्ड किया. लाइव स्कोर: टीम इंडिया- 2/1 (1.1 ओवर)
न्यूजीलैंड 296 रन पर ऑल आउट
आर अश्विन ने विलियम समरविल (6) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड की पारी का अंत किया. लाइव स्कोर: न्यूजीलैंड- 296/10 (142.3 ओवर)
न्यूजीलैंड का नौवां विकेट गिरा
आर अश्विन ने काइल जैमिसन (23) को पवेलियन भेजा. लाइव स्कोर: न्यूजीलैंड- 284/9 (139 ओवर)