Ind vs NZ 2nd Test Day 4: भारत के नाम रहा चौथा दिन, जीत से 9 विकेट दूर टीम इंडिया

IND vs NZ 1st Test, Day 4: भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है. आज मैच का चौथा दिन था.

ABP Live Last Updated: 28 Nov 2021 04:56 PM
4th Day Summary

कानपुर टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 14/1 से आगे खेलना शुरू किया. पहले सत्र में ही आधी टीम पवेलियन लौटी. श्रेयस अय्यर (65) ने आर अश्विन (32) के साथ टीम को संभाला. इसके बाद रिद्धिमान साहा (61) और अक्षर पटेल (28) ने टीम को एक बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में मदद की. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट खोकर 234 रन पर घोषित की. कोच राहुल द्रविड़ का पारी जल्दी घोषित करने के फैसले को आर अश्विन ने सही ठहराया. उन्होंने न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग को महज 2 रन पर आउट कर विपक्षी टीम को पहला झटका दिया. 284 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड टीम को अब आखिरी दिन 280 रन और बनाने होंगे, जबकि उसके पास 9 विकेट हाथ में होंगे. स्कोर: न्यूजीलैंड- 4/1 और 296/10, टीम इंडिया- 234/7d और 345/10

Stumps

कानपुर टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म. न्यूजीलैंड ने 284 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना पहला विकेट गंवाया. स्कोर: न्यूजीलैंड- 4/1 और 296/10, टीम इंडिया- 234/7d और 345/10

न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा

आर अश्विन ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. विल यंग 2 रन बनाकर एलबीडब्लू हुए.  लाइव स्कोर: न्यूजीलैंड- 3/1 और 296/10, टीम इंडिया- 234/7d और 345/10

टीम इंडिया ने पारी घोषित की

टीम इंडिया ने 234/7 पर पारी घोषित की. न्यूजीलैंड के सामने अब 284 रन का लक्ष्य होगा. लाइव स्कोर: टीम इंडिया- 234/7 और 345/10, न्यूजीलैंड- 296/10

रिद्धिमान साहा की फिफ्टी

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 115 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. अक्षर पटेल (17) उनका बखूबी साथ दे रहे हैं. लाइव स्कोर: टीम इंडिया- 213/7 (78 ओवर)

Tea Break

श्रेयस अय्यर (65) के आउट होते ही चौथे दिन का दूसरा सेशन खत्म. लाइव स्कोर: टीम इंडिया- 167/7 (60.2 ओवर)

श्रेयस अय्यर आउट

श्रेयस अय्यर 65 रन बनाकर आउट हुए. टीम साउदी ने उन्हें पवेलियन भेजा. लाइव स्कोर: टीम इंडिया- 167/7 (60.2 ओवर)

श्रेयस अय्यर की फिफ्टी

श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाने के बाद दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ा. लाइव स्कोर: टीम इंडिया- 151/6 (56 ओवर)

भारत का छठा विकेट गिरा

आर अश्विन 32 रन बनाकर आउट. काइल जैमिसन ने उन्हें बोल्ड किया. लाइव स्कोर: टीम इंडिया- 103/6 (39.2 ओवर)

Lunch Break

कानपुर टेस्ट के चौथे दिन के पहले सत्र में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोए. क्रीज पर श्रेयस अय्यर (18) और रविचंद्रन अश्विन (20) मौजूद. टीम की कुल बढ़त 133 रन. लाइव स्कोर: टीम इंडिया 84/5 (32 ओवर)

रविंन्द्र जडेजा शून्य पर आउट

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टीम साउदी ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को शून्य पर आउट किया. लाइव स्कोर: टीम इंडिया 51/5 (19.4 ओवर)

भारत को चौथा झटका

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (17) आउट हुए. टीम साउदी ने उनका विकेट लिया. लाइव स्कोर: टीम इंडिया 51/4 (19.2 ओवर)

कप्तान अजिंक्य रहाणे आउट

न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे (4) को पवेलियन भेजा. लाइव स्कोर: टीम इंडिया 41/3 (14.5 ओवर)

टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा

चेतेश्वर पुजारा 22 रन बनाकर आउट. तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने उन्हें विकेट के पीछे कैच कराया. लाइव स्कोर: टीम इंडिया 32/2 11.1 ओवर)

चौथे दिन का खेल शुरू

चेतेश्वर पुजारा (16) और मयंक (8) ने पहले सेशन में तेजी के साथ रन बनाना शुरू किया. चौथे दिन के पहले ओवर में काइल जैमिसन को दो चौक्के पड़े. लाइव स्कोर: टीम इंडिया 25/1 (7 ओवर)

बैकग्राउंड

IND vs NZ 1st Test, Day 4: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया को मैच में पकड़ बनाने के लिए अच्छा खेल दिखाना होगा. भारतीय खिलाड़ियों को चौथे दिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की स्विंग के साथ-साथ स्पिनर्स की टर्न लेती हुई गेंदों का सामना करना पड़ेगा.


मैच में तीसरे दिन क्या-कुछ हुआ?
कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर शतक चूके. भारतीय स्पिनरों ने टीम इंडिया को मैच में वापसी कराई. अक्षर पटेल ने 5 विकेट चटकाए. आर अश्विन ने 3 और जडेजा और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिला. भारत ने पहली पारी के आधार पर 49 रन की लीड ली. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी के दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट खो दिया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर दोनों टीमों की स्थिति: टीम इंडिया- 345/10 और 14/1, न्यूजीलैंड- 296/10


मैच में दूसरे दिन क्या-कुछ हुआ?
कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और रविन्द्र जडेजा ने अपनी पहले दिन की नाबाद पारियों को आगे बढ़ाते हुए की. दूसरे दिन मैच के पहले सत्र में ही भारतीय बल्लेबाज एक के बाद पवेलियन लौटते गए. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टीम साउदी और एजाज पटेल ने मिलकर दूसरे दिन टीम इंडिया के 6 विकेट झटके. इस तरह टीम इंडिया अपने पहले दिन के स्कोर 258/4 में 87 रन ही जोड़ सकी और 345 रन पर ऑल-आउट हो गई. मैच में दूसरे दिन टीम इंडिया के श्रेयस अय्यर खास आकर्षण रहे. उन्होंने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया. वहीं टीम साउदी ने 5 भारतीय बल्लेबाजों के विकेट चटकाए.


मैच में पहले दिन क्या-कुछ हुआ?
कानपुर टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 258 रन बनाए. पांचवे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर (75) और रविन्द्र जडेजा (50) के बीच 113 रन की नाबाद साझेदारी हुई. एक वक्त 145 रन पर अपने चार विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन श्रेयस अय्यर और रविन्द्र जडेजा की साझेदारी ने टीम इंडिया को 250 पार पहुंचाया.


दोनों टीमें:


टीम इंडिया: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव


न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले


यह भी पढ़ें..


Rohit-Shreyas Dance: शहरी बाबू गाने पर श्रेयस के साथ रोहित-शार्दुल का डांस, इंस्टाग्राम पर छा गई हिटमैन की यह अनोखी बधाई


IND vs NZ 1st Test: '10 रुपये की पेप्सी, अय्यर भाई..', कानपुर के दर्शकों ने श्रेयस को कुछ इस तरह किया चीयर अप

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.