IND vs NZ Day 2 Stumps: दूसरे दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड ने बना डाले 180 रन; जीत के लिए टीम इंडिया को करना होगा 'चमत्कार'

India vs New Zealand 1st Test Day 2 Stumps: दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारतीय टीम सिर्फ 56 रनों पर ऑलआउट हुई थी. वहीं कीवी टीम ने तीन विकेट खोकर 180 रन बना लिए हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 17 Oct 2024 05:36 PM
IND vs NZ 1st Test Day 2 Stumps: दूसरे दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड का स्कोर 180/3

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. काले बादल छा जाने की वजह से समय से पहले स्टम्प्स की घोषणा की गई. न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 180 रन है. कीवी टीम की बढ़त 134 रनों की हो गई है. रचिन रवींद्र 22 और डेरिल मिचेल 14 रनों पर नाबाद लौटे. इससे पहले टीम इंडिया सिर्फ 46 रनों पर ऑलआउट हुई.  

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 177/3

न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 177 रन हो गया है. कीवी टीम की कुल बढ़त 131 रनों की हो गई है. डेरिल मिचेल 11 और रचिन रवींद्र 22 रनों पर खेल रहे हैं. एक बार फिर बादल छा गए हैं. ऐसे में आज का दिन कभी भी खत्म किया जा सकता है. 

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Score: न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा

154 के कुल स्कोर पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिर गया है. डेवोन कॉन्वे शतक से चूक गए. वह 105 गेंद में 91 रन बनाकर आउट हुए. कॉन्वे को अश्विन ने पवेलियन भेजा. कीवी टीम अभी भारत से 108 रन आगे है. 

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Score: न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा

142 के कुल स्कोर पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा है. रवींद्र जडेजा ने विल यंग को कैच आउट कराया. यंग 73 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए. कीवी टीम अभी भारत से 96 रन आगे है. डेवोन कॉनवे शतक के करीब हैं. वह 89 रनों पर हैं. 

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 142/1

बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम बेहद मजबूत स्थिति में है. कीवी टीम का स्कोर अब एक विकेट पर 142 रन हो गया है.  वहीं कुल बढ़त 96 रन की है. भारत को मैच में वापसी करने के लिए जल्द से जल्द न्यूजीलैंड को ऑलआउट करना होगा. डेवोन कॉनवे 89 और विल यंग 33 रनों पर हैं. दोनों के बीच 75 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 125/1

बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम बेहद मजबूत स्थिति में है. कीवी टीम का स्कोर अब एक विकेट पर 125 रन हो गया है.  वहीं कुल बढ़त 79 रन की है. भारत को मैच में वापसी करने के लिए जल्द से जल्द न्यूजीलैंड को ऑलआउट करना होगा. डेवोन कॉनवे 74 और विल यंग 31 रनों पर हैं. दोनों के बीच 58 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 107/1

कुलदीप यादव ने भारत को लगभग दूसरी सफलता दिला दी थी. अंपायर ने भी विल यंग को आउट दे दिया था, लेकिन यंग ने DRS लिया और वह नॉट आउट रहे. न्यूजीलैंड का स्कोर अब एक विकेट पर 107 रन हो गया है. कॉनवे 65 और यंग 22 रन पर हैं. दोनों के बीच 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 99/1

न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 99 रन हो गया है. कीवी टीम अब भारत से 53 रन आगे निकल चुकी है. डेवोन कॉन्वे 77 गेंद में 65 रनों पर हैं. वह 9 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. विल यंग 36 गेंद में 3 चौकों की मदद से 18 रन पर हैं. 

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 90/1

न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 90 रन हो गया है. कीवी टीम अब भारत से 44 रन आगे निकल चुकी है. डेवोन कॉन्वे 72 गेंद में 63 रनों पर हैं. वह 9 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. विल यंग 24 गेंद में दो चौकों की मदद से 10 रन पर हैं. 

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 88/1

न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 88 रन हो गया है. कीवी टीम अब भारत से 42 रन आगे निकल चुकी है. डेवोन कॉन्वे 69 गेंद में 63 रनों पर हैं. वह 9 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. विल यंग 20 गेंद में 9 रन पर हैं. 

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Score Team: न्यूजीलैंड का स्कोर 82/1

टी ब्रेक तक न्यूजीलैंड ने एक विकेट खोकर 82 रन बना लिए हैं. कीवी टीम अब भारत से 36 रन आगे निकल चुकी है. डेवोन कॉन्वे 64 गेंद में 61 रनों पर हैं. वह 9 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ विल यंग सात गेंद में पांच रन पर हैं. इससे पहले कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने टॉम लाथम को LBW आउट किया. लाथम 49 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए. 
 

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Score: न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा

67 रनों पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा. हालांकि, कीवी टीम अब भारत से 21 रन आगे निकल चुकी है. कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने टॉम लाथम को LBW आउट किया. लाथम 49 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए. 

IND vs NZ Live Score Day 2nd: डेवोन कॉनवे ने जड़ा दमदार अर्धशतक

न्यूजीलैंड ने 17 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 67 रन बना लिए हैं. टॉम लाथम 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेवोन कॉनवे 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्के लगाए हैं.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: राहुल-कोहली से छूटा लाथम का कैच

टीम इंडिया ने बड़ा मौका गंवा दिया. केएल राहुल और विराट कोहली से टॉम लाथम का कैच छूट गया. टीम इंडिया अभी भी विकेट की तलाश में है.


न्यूजीलैंड ने 13 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 48 रन बनाए हैं. लाथम 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. कॉनवे 37 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: भारत को अभी तक नहीं मिला विकेट

टीम इंडिया को अभी तक एक भी विकेट नहीं मिला है. न्यूजीलैंड ने 10 ओवरों में 36 रन बनाए हैं. कॉनवे 29 रन और लाथम 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने अभी तक बुमराह, सिराज और अश्विन से ओवर करवाया है.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: न्यूजीलैंड ने 5 ओवरों में बनाए 16 रन

न्यूजीलैंड ने 5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए हैं. कॉनवे 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. लाथम 6 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. 

IND vs NZ Live Score Day 2nd: न्यूजीलैंड के लिए कॉनवे-लाथम कर रहे हैं ओपनिंग

न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे और टॉम लाथम ओपनिंगकर रहे हैं. टीम ने 3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए हैं.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: टीम इंडिया 46 रनों के स्कोर पर ढेर

टीम इंडिया 46 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई है. न्यूजीलैंड के लिए मेट हेनरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए. विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन खाता तक नहीं खोल पाए. ऋषभ पंत 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यशस्वी जयसवाल 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रोहित ने 2 रन बनाए. कुलदीप यादव भी 2 रन ही बना सके. सिराज ने 4 रनों का योगदान दिया.


न्यूजीलैंड के लिए हेनरी ने 13.3 ओवरों में 15 रन दिए और 5 विकेट लिए. उन्होंने 3 मेडन ओवर निकाले. ओरुक ने 12 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट लिए. साउदी को 1 विकेट मिला.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: भारत ने 30 ओवरों में बनाए 46 रन

भारत ने 30 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 46 रन बनाए हैं. मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. कुलदीप यादव 2 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. 


न्यूजीलैंड के लिए मेट हैनरी और ओरुक ने 4-4 विकेट लिए हैं.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: टीम इंडिया को लगा नौवां झटका

टीम इंडिया नौवां विकेट गिरा. जसप्रीत बुमराह 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ओरुक ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब सिराज और कुलदीप बैटिंग कर रहे हैं.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: टीम इंडिया को लगा आठवां झटका, पंत आउट

टीम इंडिया का आठवां विकेट गिरा. ऋषभ पंत 20 रन बनाकर चलते बने. उन्हें हेनरी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 25.3 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 39 रन बनाए हैं.

IND vs NZ Live Score Day 2nd:

टीम इंडिया का आठवां विकेट गिरा. ऋषभ पंत 20 रन बनाकर चलते बने. उन्हें हेनरी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 25.3 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 39 रन बनाए हैं.

IND vs NZ Live Score Day 2nd:

टीम इंडिया का आठवां विकेट गिरा. ऋषभ पंत 20 रन बनाकर चलते बने. उन्हें हेनरी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 25.3 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 39 रन बनाए हैं.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: भारत ने 25 ओवरों में बनाए 39 रन

भारत ने 25 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 39 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए हैं. कुलदीप यादव अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: टीम इंडिया को लगा 7वां झटका

न्यूजीलैंड ने भारत को 7वां झटका दिया है. रविचंद्रन अश्विन जीरो पर आउट हुए.  उन्हें मेट हैनरी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 24 ओवरों में 34 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: टीम इंडिया को लगा छठा झटका

टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा. रवींद्र जडेजा जीरो पर आउट हुए. उन्हें मेट हैनरी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 23.5 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 34 रन बनाए हैं.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: टीम इंडिया को लगा पांचवां झटका, राहुल आउट

टीम इंडिया का पांचवां विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा. वे खाता तक नहीं खोल सके. टीम इंडिया ने 23 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 33 रन बनाए.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: टीम इंडिया को लगा चौथा झटका, यशस्वी आउट

भारत का चौथा विकेट यशस्वी जयसवाल के रूप में गिरा. यशस्वी 63 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका लगाया. भारत ने 21 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 31 रन बनाए हैं.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: टीम इंडिया ने 20 ओवरों में बनाए 30 रन

भारत ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 30 रन बनाए हैं. यशस्वी जयसवाल 58 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋषभ पंत 35 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 20 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: भारत के लिए पंत-यशस्वी कर रहे हैं बैटिंग

भारत ने 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 23 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक चौका लगाया है. यशस्वी 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: टीम इंडिया ने 13 ओवरों में बनाए 17 रन

भारत ने 13 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 17 रन बनाए हैं. यशस्वी 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋषभ पंत 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: बारिश रुकने के बाद मुकाबले की शुरुआत

बारिश रुक गई है. मुकाबले की फिर से शुरुआत हो चुकी है. टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत और यशस्वी जयसवाल बैटिंग कर रहे हैं.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: बारिश रुकी, मैदान से हटाए जा रहे कवर्स

बारिश रुक गई है और मैदान से कवर्स भी हटाए जा रहे हैं. अंपायर्स मैदान की स्थिति को देखकर ही फैसला लेंगे. हालांकि बारिश बहुत तेज नहीं थी. अब जल्द ही मैच शुरू हो सकता है.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: बारिश की वजह से रुका खेल

बेंगलुरु में बारिश शुरू हो गई है. सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में चले गए हैं. टीम इंडिया की बेहद खराब शुरुआत हुई. उसने 3 विकेट गंवा दिए हैं. 


भारत ने 12.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 13 रन बनाए हैं. यशस्वी 8 रन और ऋषभ पंत 3 रन बनाकर नाबाद हैं.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: भारत ने 11 ओवरों में बनाए 12 रन

टीम इंडिया ने 11 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 12 रन बनाए हैं. यशस्वी जयसवाल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋषभ पंत 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs NZ Live Score Day 2nd: टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका, सरफराज आउट

भारत ने 3 विकेट गंवा दिए हैं. उसकी बेहद खराब शुरुआत हुई. विराट कोहली जीरो पर आउट हुए थे. अब सरफराज खान भी जीरो पर आउट हो गए हैं. उन्हें मेट हैनरी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.


टीम इंडिया ने 9.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 10 रन बनाए हैं.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, विराट आउट

टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा. विराट कोहली जीरो पर आउट हुए. उन्हें ओरुक ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 9.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 10 रन बनाए हैं.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: टीम इंडिया ने 8 ओवरों में बनाए 9 रन

भारत ने 8 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 9 रन बनाए हैं. यशस्वी 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट कोहली अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: टीम इंडिया को पहला झटका, रोहित आउट

भारत को बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा महज 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें टिम साउदी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब विराट कोहली बैटिंग करने पहुंचे हैं.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: भारत ने 6 ओवरों में बनाए 9 रन

भारत ने 6 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 9 रन बनाए हैं. रोहित 13 गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी 23 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.


न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 3 ओवर फेंके हैं. इस दौरान 4 रन देकर 2 मेडन ओवर निकाले हैं. मेट हैनरी ने भी 3 ओवर फेंके हैं.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: टीम इंडिया की सधी हुई शुरुआत

भारत ने 4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 7 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 7 गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी 17 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs NZ Live Score Day 2nd: भारत ने 2 ओवरों में बनाए 2 रन

भारत ने 2 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 2 रन बना लिए हैं. रोहित और यशस्वी 1-1 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड की ओर से दूसरा ओवर मेट हैनरी ने किया.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: मेडन रहा पहला ओवर

टीम इंडिया का पहला ओवर मेडन रहा. यशस्वी जयसवाल ने छह गेंदें खेली. इस दौरान एक भी रन नहीं बना. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने पहला ओवर किया. 

IND vs NZ Live Score Day 2nd: भारत के लिए रोहित-यशस्वी कर रहे हैं ओपनिंग

टीम इंडिया के लिए यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने पहुंचे हैं. भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. अब पहले सेशन की शुरुआत हो रही है.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के

IND vs NZ Live Score Day 2nd: भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

IND vs NZ Live Score Day 2nd: भारत ने शुभमन गिल को दिया ब्रेक

टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में अहम बदलाव किया है. शुभमन गिल को ब्रेक दिया गया है. वहीं सरफराज खान को मौका दिया गया है. जबकि आकाश दीप की जगह कुलदीप यादव की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: भारत ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे.

IND vs NZ Live Score Day 2nd: भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार, भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा. आप इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

India vs New Zealand Live Score Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जाना है. इस मुकाबले का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया. बुधवार को मैच के पहले दिन टॉस तक नहीं हो सका. हालांकि अब मैच के शुरू होने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे दिन भी बारिश हो सकती है. लेकिन यह खेल पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं डालेगी. अगर भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है.


अगर दूसरे दिन के खेल की बात करें तो यह सुबह 09.15 बजे से शुरू होगा. दिन का पहला सेशन 11.30 बजे तक चलेगा. वहीं दिन का दूसरा सेशन 12.10 बजे से दोपहर 02.25 तक चलेगा. वहीं तीसरा और आखिरी सेशन 02.45 बजे से 04.45 बजे तक चलेगा.


टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो विराट कोहली और शुभमन गिल की जगह लगभग तय है. ऋषभ पंत और केएल राहुल को भी मौका मिल सकता है. टीम इंडिया तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ आकाश दीप और मोहम्मद सिराज को भी मौका दे सकती है. 


कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है. वे 9000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं. कोहली को इसके लिए महज 53 रन बनाने है. अहम बात यह है कि कोहली पिछली छह पारियों में इस साल एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. उनके पास न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल दिखाने का मौका है. कोहली न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों पर बेंगलुरु टेस्ट में भारी पड़ सकते हैं.


भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन -


भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह


न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, विल ओ'रूर्के, अजाज पटेल

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.