IND vs NZ: भारत पर भारी पड़ी लैथम-विलियमसन की जोड़ी, न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड वनडे में 7 विकेट से दर्ज की जीत
India Vs New Zealand 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के हर एक अपडेट के लिए एबीपी न्यूज को फॉलो करें.
LIVE
Background
India Vs New Zealand 1st ODI Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आकलैंड में खेला जा रहा है. इस सीरीज के साथ ही दोनों टीमें अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने जा रही हैं. शिखर धवन की अगुवाई में शुभमन गिल जैसे नए खिलाड़ियों के पास अपने आप को साबित करने का आखिरी मौका है. इसके साथ ही भारत अपनी प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक जैसे युवा तेज गेंदबाजों को भी मौका दे सकता है.
वनडे सीरीज से ठीक पहले दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली गई है. हालांकि टी20 सीरीज के दो मुकाबले बारिश से प्रभावित रहे. लेकिन भारत ने दूसरा टी20 मैच जीत लिया था और इसी वजह से टीम इंडिया टी20 सीरीज को 1-0 से अपने नाम करने में कामयाब रहा. अब भारत की नज़र वनडे सीरीज को भी जीतकर न्यूजीलैंड की धरती पर इतिहास रचने की होगी.
भारत की ओर से ओपनिंग का जिम्मा कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल संभालते हुए नज़र आएंगे. नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर सकते हैं. नंबर चार श्रेयश अय्यर के पास रह सकता है. विकेटकीपिंग का जिम्मा ऋषभ पंत के हाथों में ही रहने की संभावना है. संजू सैमसन को बतौर फिनिशर प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है.
वाशिंगटन सुंदर बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं. सुंदर को हालांकि अक्षर पटेल से चुनौती मिलती हुई नज़र आएगी. न्यूजीलैंड की पिचों पर हमेशा तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है इसलिए टीम इंडिया युजवेंद्र चहल या फिर कुलदीप यादव में से किसी एक को ही प्लेइंग 11 में मौका देगी.
तेज गेंदबाजी में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. शार्दुल ठाकुर भारत के मुख्य तेज गेंदबाज हो सकते हैं. इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में प्रभावित करने के बाद अब अर्शदीप सिंह के बाद अपने आप को वनडे में भी साबित करने का मौका है. वहीं उमरान मलिक अपनी तेज स्पीड के चलते न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.