IND vs NZ Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ा

IND vs NZ T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की अपेडट्स पाने के लिए एबीपी न्यूज को फॉलो करें.

ABP Live Last Updated: 18 Nov 2022 03:18 PM
IND vs NZ T20: बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. बारिश इतनी ज्यादा थी कि टॉस भी नहीं हो पाया. हालांकि सीरीज में अभी दो मुकाबले और बचे हैं. दूसरा मुकाबला 20 नवंबर को खेला जाना है.

मैच रद्द होना लगभग तय

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ना तय है. अभी तक टॉस नहीं हो पाया है. अगर कुछ देर और बारिश नहीं रुकती है तो अंपायर्स मैच को रद्द करने का एलान कर देंगे.

2.17 पर रद्द हो जाएगा मैच

बारिश थमने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच होने की संभावना अब कम होती जा रही है. अगर 2.17 तक बारिश नहीं थमती है तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला पहले टी20 मुकाबला रद्द घोषित कर दिया जाएगा.

दोबारा बारिश शुरू हुई

फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है. दोबारा से बारिश शुरू हो गई है. बारिश तेज नहीं है, लेकिन मैच शुरू होने में और ज्यादा देरी होगी. बारिश रुकने के बाद ही अंपायर्स मैदान का मुआयना करेंगे और यह मालूम चल पाएगा कि मैच दोबारा कब शुरू होगा.

बारिश की वजह से टॉस में देरी

जैसी आशंका जताई जा रही थी वैसा ही देखने को मिला है. बारिश की वजह से भारत और न्यूजीलैंड का मैच सही समय पर शुरू नहीं हो पाया है. टॉस होने में देरी हुई है. बारिश थमने के बाद अंपायर्स मैदान का मुआयना करेंगे. कुछ देर बाद ही यह मालूम चल पाएगा कि मैच किस वक्त शुरू होना है.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले की अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. मैच से जुड़ी हुई हर एक अपडेट पाने के लिए एबीपी न्यूज को फॉलो करें.

बैकग्राउंड

India Vs New Zealand 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा था. लेकिन दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. न्यूजीलैंड की तुलना में अब टीम इंडिया पूरी तरह से बदली हुई नज़र आएगी. न्यूजीलैंड दौरे के साथ ही टीम इंडिया ने 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम बनानी शुरू कर दी है. 


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या को कप्तान के तौर पर देख रहा है. हार्दिक पांड्या के लिए न्यूजीलैंड का दौरा बेहद ही अहम साबित होने वाला है. अगर हार्दिक पांड्या इस सीरीज में अपनी कप्तानी से प्रभावित करने में कामयाब रहते हैं तो जल्द ही उन्हें टी20 ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया का नया कप्तान घोषित किया जा सकता है. 


सिलेक्टर्स ने इस सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी जैसे तमाम सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. इसके अलावा दिनेश कार्तिक और आर अश्विन का टी20 इंटरनेशनल करियर अब लगभग खत्म ही हो गया है. वर्ल्ड कप की तुलना में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की तस्वीर अब पूरी तरह से बदली हुई नज़र आएगी.


ओपनिंग का जिम्मा सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को दिया जा सकता है. नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे. नंबर चार पर ऋषभ पंत और कप्तान हार्दिक पांड्या नंबर पांच का जिम्मा संभालेंगे. संजू सैमसन के पास फिनिशर का रोल हो सकता है. 


भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान मोहम्मद सिराज के हाथों में रहने की संभावना है. इसके साथ ही अगर पिच पर स्पिनर्स के लिए मदद होती है तो युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी एक बार फिर से एक साथ खेलते हुए नज़र आ सकती है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.