IND vs NZ: बेकार गया ड्वेन कॉन्वे का तूफानी शतक, भारत ने तीसरा वनडे जीतकर 3-0 से सीरीज अपने नाम की, रैंकिंग में हासिल किया पहला स्थान
IND vs NZ, 3rd ODI: भारत ने इंदौर में खेला गया तीसरा वनडे 90 रनों से जीत लिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गई है.
LIVE
Background
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की नज़र क्लीन स्वीप करने पर होंगे. भारत ने सीरीज के पहले दोनों वनडे जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है. वहीं पिछले मैच में बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड की टीम को अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. न्यूजीलैंड किसी तरह से आखिरी वनडे जीतकर अपने इज्जत बचाने की कोशिश करेगा.
टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के बाद उन खिलाड़ियों को मौका देगी जिन्हें अब तक बैंच पर ही बैठना पड़ा है. टॉप ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को आराम देने के संकेत दिए हैं. ऐसी स्थिति में रजत पाटीदार को डेब्यू का मौका मिल सकता है. रजत पाटीदार नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी टी20 सीरीज से पहले आराम दिया जा सकता है. हार्दिक के स्थान पर शादाब नदीम को खेलने का मौका मिलेगा.
गेंदबाजी में सबसे ज्यादा बदलाव की उम्मीद नज़र आती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के मद्देनजर मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को आखिरी मैच से आराम दिए जाने की संभावना है. इनके स्थान पर अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है. श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उमरान मलिक को इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला. उनके इस मैच में खेलने की पूरी संभावना है.
स्पिन विभाग में भी कप्तान रोहित शर्मा बदलाव कर सकते हैं. वॉशिंगटन सुंदर का खेलना हालांकि तय है क्योंकि वो टीम को बल्लेबाजी का विकल्प भी मुहैया करवाते हैं. कुलदीप यादव अपने शानदार प्रदर्शन से अब टीम इंडिया के फ्रंट लाइन स्पिनर बन चुके हैं. हालांकि इस मैच में टीम मैनेजमेंट वर्क लोड मैनेज करने के लिए उन्हें बदलाव देने पर विचार कर रहा है. कुलदीप यादव के स्थान पर युजवेंद्र चहल को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा.
नंबर वन बना भारत
टीम इंडिया ने इंदौर वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हरा दिया है. इस तरह भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हरा दिया है. वहीं, इस जीत के बाद टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में टॉप पर पहुंच गई है. इस मैच में न्यूजीलैंड के सामने 386 रनों का लक्ष्य था, लेकिन कीवी टीम 41.2 ओवर में महज 295 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए ड्वेन कॉन्वे ने शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. ड्वेन कॉन्वे ने 100 गेंदों पर 138 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
भारत की धमाकेदार जीत
इंदौर में खेला गया तीसरा वनडे टीम इंडिया ने 90 रनों से जीत लिया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद 385 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड के टीम 295 रन ही बना सकी. इसके साथ ही भारत ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की. भारत अब वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गया है.
न्यूज़ीलैंड vs भारत: 41.2 Overs / NZ - 295/10 Runs
कैच आउट! युजवेंद्र चहल की गेंद पर मिचेल सैंटनर हुए कैच आउट!
न्यूज़ीलैंड vs भारत: 41.1 Overs / NZ - 295/9 Runs
डॉट गेंद| युजवेंद्र चहल के लिए एक और डॉट गेंद.
न्यूज़ीलैंड vs भारत: 40.6 Overs / NZ - 295/9 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 295 हुआ