IND vs NZ: स्पिनर्स के जाल में फंसा न्यूजीलैंड, भारत ने ग्रुप-ए में किया टॉप; 44 रनों से जीता अंतिम लीग मैच
IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 249 रन बनाए थे. जवाब में कीवी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 205 रनों पर ढेर कर दिया.
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया है. अब भारत 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. भारत ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाए थे. जवाब में कीवी टीम 205 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए, लेकिन वह सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट झटके.
196 रनों पर न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिर गए हैं. वरुण चक्रवर्ती ने मैच हेनरी को भी आउट कर दिया. यह उनकी पांचवीं विकेट रही. इस तरह वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं.
44 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर सात विकेट पर 193 रन है. न्यूजीलैंड को अब 36 गेंद में जीत के लिए 57 रन बनाने हैं. मिचेल सैंटनर 29 गेंद में 26 रन पर हैं. वह दो छक्के और एक चौका लगा चुके हैं. साथ में मैट हेनरी तीन गेंद में दो रन पर हैं.
43 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर सात विकेट पर 184 रन है. न्यूजीलैंड को अब 42 गेंद में जीत के लिए 66 रन बनाने हैं. मिचेल सैंटनर 24 गेंद में 19 रन पर हैं. वह दो छक्के लगा चुके हैं. साथ में मैट हेनरी दो गेंद में एक रन पर हैं.
टीम इंडिया की जीत लगभग पक्की हो गई है. न्यूजीलैंड की अंतिम उम्मीद केन विलियमसन भी आउट हो गए हैं. उन्हें अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा. विलियमसन 120 गेंद में 81 रन बनाकर आउट हुए.
न्यूजीलैंड का स्कोर 40 ओवर के बाद 6 विकेट पर 165 रन है. अब कीवी टीम को अंतिम 60 गेंद में जीत के लिए 85 रन बनाने हैं. केन विलियमसन एक छोर पर डटे हुए हैं. भारतीय गेंदबाज उन्हें जल्द आउट करना चाहेंगे.
वरुण चक्रवर्ती ने मैच अब पूरी तरह से भारत की झोली में डाल दिया है. माइकल ब्रेसवेल तीन गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए. 159 रनों पर कीवी टीम ने छठा विकेट गंवाया.
36वें ओवर में 151 रनों पर न्यूजीलैंड के पांच विकेट गिर गए हैं. ग्लेन फिलिप्स को वरुण चक्रवर्ती ने LBW आउट किया. वह आठ गेंद में एक छक्के के साथ 12 रन बनाकर आउट हुए.
35 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 4 विकेट पर 144 रन है. अब न्यूजीलैंड को 90 गेंद में जीत के लिए 106 रन बनाने हैं. केन विलियमसन 103 गेंद में 69 रन पर हैं. वह 6 चौके लगा चुके हैं. ग्लेन फिलिप्स छह गेंद में छह रन पर हैं.
34 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 4 विकेट पर 140 रन है. अब न्यूजीलैंड को 96 गेंद में जीत के लिए 110 रन बनाने हैं. केन विलियमसन 100 गेंद में 67 रन पर हैं. वह 6 चौके लगा चुके हैं. ग्लेन फिलिप्स तीन गेंद में चार रन पर हैं.
33वें ओवर में 133 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिर गया है. टॉम लाथम 20 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए. लाथम को रवींद्र जडेजा ने LBW आउट किया. मैच एक बार फिर भारत की तरफ पलट गया है.
32 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 132 रन है. केन विलियमसन 92 गेंद में 64 रनों पर हैं. वह छह चौके लगा चुके हैं. टॉम लाथम 19 गेंद में 14 रन पर हैं. दोनों के बीच 41 गेंद में 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
31 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 128 रन है. केन विलियमसन 86 गेंद में 61 रनों पर हैं. वह छह चौके लगा चुके हैं. टॉम लाथम 18 गेंद में 13 रन पर हैं. दोनों के बीच 35 गेंद में 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
31 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 128 रन है. केन विलियमसन 86 गेंद में 61 रनों पर हैं. वह छह चौके लगा चुके हैं. टॉम लाथम 18 गेंद में 13 रन पर हैं. दोनों के बीच 35 गेंद में 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
29 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 122 रन है. केन विलियमसन 83 गेंद में 59 रनों पर हैं. वह छह चौके लगा चुके हैं. टॉम लाथम 10 गेंद में 9 रन पर हैं. दोनों के बीच 23 गेंद में 27 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
केन विलियमसन ने अर्धशतक जड़ दिया है. 28 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 114 रन है. केन विलियमसन 79 गेंद में 53 रनों पर हैं. वह पांच चौके लगा चुके हैं. टॉम लाथम आठ गेंद में सात रन पर हैं.
26वें ओवर में 11 रन और एक विकेट आया. न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 106 रन है. केन विलियमसन 71 गेंद में 45 रनों पर हैं. वह चार चौके लगा चुके हैं. टॉम लाथम चार गेंद में पांच रन पर हैं.
26वें ओवर में कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया. डेरिल मिचेल 35 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुलदीप यादव ने LBW आउट किया. न्यूजीलैंड ने 93 रनों पर तीसरा विकेट गंवाया.
भारतीय स्पिनर्स के सामने कीवी बल्लेबाज संघर्ष करते दिख रहे हैं. 25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 93 रन है. केन विलियमसन 70 गेंद में 44 रनों पर हैं. वह चार चौके लगा चुके हैं. डेरिल मिचेल 34 गेंद में एक चौके के साथ 17 रन पर हैं.
22 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 85 रन है. केन विलियमसन 57 गेंद में 40 रनों पर हैं. वह चार चौके लगा चुके हैं. डेरिल मिचेल 29 गेंद में एक चौके के साथ 15 रन पर हैं. कीवी टीम को जीत के लिए 28 ओवर में 165 रन बनाने हैं.
20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 80 रन है. कुलदीप यादव के इस ओवर में सात रन आए. केन विलियमसन 49 गेंद में 37 रनों पर हैं. वह चार चौके लगा चुके हैं. डेरिल मिचेल 25 गेंद में एक चौके के साथ 13 रन पर हैं. कीवी टीम को जीत के लिए 30 ओवर में 170 रन बनाने हैं.
19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 73 रन है. केन विलियमसन 45 गेंद में 32 रनों पर हैं. वह तीन चौके लगा चुके हैं. डेरिल मिचेल 23 गेंद में एक चौके के साथ 11 रन पर हैं. कीवी टीम को जीत के लिए 31 ओवर में 177 रन बनाने हैं.
18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 67 रन है. केन विलियमसन 43 गेंद में 31 रनों पर हैं. वह तीन चौके लगा चुके हैं. डेरिल मिचेल 19 गेंद में छह रन पर हैं. कीवी टीम को जीत के लिए 32 ओवर में 183 रन बनाने हैं.
17वें ओवर में अक्षर पटेल ने सात रन दिए. केन विलियमन ने एक चौका लगाया. न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 64 रन है. विलियमसन 39 गेंद में तीन चौकों की मदद से 29 रन पर हैं. डेरिल मिचेल 17 गेंद में पांच रन पर हैं. कीवी टीम को अब जीत के लिए 186 रन बनाने हैं.
14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 53 रन है. केन विलियमसन 30 गेंद में 23 रनों पर हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं. वहीं डेरिल मिचेल ने सात गेंद खेल ली हैं, लेकिन अभी खाता नहीं खोला है.
12वें ओवर में 49 रनों पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिर गया है. वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को बोल्ड आउट किया. विल यंग 35 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए.
10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 44 रन है. विल यंग 31 गेंद में 20 रन पर हैं. वह 3 चौके लगा चुके हैं. केन विलियमसन 18 गेंद में दो चौके के साथ 16 रन पर हैं. दोनों के बीच 27 रनों की साझेदारी हो चुकी है. कीवी टीम को अब जीत के लिए 260 गेंद में 207 रन बनाने हैं.
8 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 35 रन है. विल यंग 25 गेंद में 18 रन पर हैं. वह 3 चौके लगा चुके हैं. केन विलियमसन 12 गेंद में एक चौके के साथ 10 रन पर हैं. दोनों के बीच 18 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 28 रन है. विल यंग 17 गेंद में 12 रन पर हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं. केन विलियमसन आठ गेंद में एक चौके के साथ 9 रन पर हैं.
चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर 17 के कुल स्कोर पर कीवी टीम का पहला विकेट गिर गया है. न्यूजीलैंड को पहला झटका हार्दिक पांड्या ने दिया. रचिन रवींद्र 12 गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए.
3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के 10 रन है. मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर में एक रन दिया. रचिन रवींद्र आठ गेंद में पांच और विल यंग 10 गेंद में पांच रन पर हैं.
2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के 9 रन है. हार्दिक पांड्या ने दूसरे ओवर में पांच रन दिए. रचिन रवींद्र तीन गेंद में चार और विल यंग 9 गेंद में पांच रन पर हैं.
कीवी टीम की पारी शुरू हो गई है. विल यंग और और रचिन रवींद्र ओपनिंग आए हैं. मोहम्मद शमी ने पहला ओवर किया. एक ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के चार रन है.
भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाए. न्यूजीलैंड के सामने 250 का लक्ष्य है. कीवी टीम ने इस मैच में शानदार फील्डिंग की. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 79, हार्दिक पांड्या ने 45 और अक्षर पटेल ने 42 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने पांच विकेट झटके.
49वें ओवर में काइल जैमिसन पर हार्दिक पांड्या ने दो चौके और एक छक्का लगाया. हार्दिक अब 42 गेंद में 45 रनों पर हैं. वह 4 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. 49 ओवर के बाद स्कोर सात विकेट पर 244 रन है.
48 ओवर के बाद भारत का स्कोर सात विकेट पर 229 रन है. हार्दिक पांड्या 37 गेंद में 30 रनों पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. साथ में मोहम्मद शमी तीन रन पर हैं. हार्दिक किसी तरह स्कोर 250 तक ले जाने की कोशिश में रहेंगे.
47 ओवर के बाद भारत का स्कोर सात विकेट पर 225 रन है. हार्दिक पांड्या 33 गेंद में 28 रनों पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. साथ में मोहम्मद शमी एक रन पर हैं. हार्दिक किसी तरह स्कोर 250 तक ले जाने की कोशिश में रहेंगे.
46वें ओवर में 223 रनों पर भारतीय टीम ने सातवां विकेट गंवा दिया है. रवींद्र जडेजा 20 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मैट हेनरी ने पवेलियन भेजा. अभी 25 गेंद का खेल बाकी है और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद हैं.
44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट पर 208 रन हो गया है. हार्दिक पांड्या 20 गेंद में एक छक्के की मदद से 14 रन पर हैं. रवींद्र जडेजा 17 गेंद में एक चौके के साथ 14 रन पर हैं. दोनों के बीच 28 गेंद में 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
42 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 199 रन है. हार्दिक पांड्या 17 गेंद में 11 रन पर हैं. वह एक छक्का लगा चुके हैं. रवींद्र जडेजा 9 गेंद में एक चौके के मदद से 9 रन पर हैं. दोनों के बीच 17 गेंद में 17 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
40वें ओवर में 182 रनों पर भारत का छठा विकेट गिर गया है. केएल राहुल 29 गेंद में 23 रनों पर आउट हुए. उन्हें मिचेल सैंटनर ने पवेलियन भेजा. 40 ओवर के बाद स्कोर 6 विकेट पर 185 रन है.
39 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पक 182 रन है. केएल राहुल 28 गेंद में एक चौके की मदद से 23 रनों पर हैं. हार्दिक पांड्या 9 गेंद में तीन रन पर हैं.
37वें ओवर में 172 के कुल स्कोर पर श्रेयस अय्यर आउट हो गए. वह 98 गेंद में 79 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अय्यर को विलियम ओरुक ने पवेलियन भेजा. अब केएल राहुल और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं.
36 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 170 रन है. श्रेयस अय्यर 96 गेंद में 77 रनों पर हैं. वह 4 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. केएल राहुल 21 गेंद में एक चौके के साथ 17 रन पर हैं. दोनों के बीच 40 गेंद में 42 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 164 रन है. श्रेयस अय्यर 93 गेंद में 74 रनों पर हैं. वह 4 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. केएल राहुल 18 गेंद में एक चौके के साथ 14 रन पर हैं. दोनों के बीच 34 गेंद में 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
भारत का स्कोर 38 ओवर के बाद चार विकेट पर 138 रन है. श्रेयस अय्यर 83 गेंद में 56 रनों पर हैं. वह चार चौके लगा चुके हैं. केएल राहुल 10 गेंद में एक चौके के साथ छह रन पर हैं.
30वें ओवर में 128 रनों पर भारत का चौथा विकेट गिर गया है. अक्षर पटेल 61 गेंद में 42 रन पर आउट हुए. उनके बल्ले से 3 चौके और एक छक्का आया. अक्षर रचिन रवींद्र की गेंद पर कैच आउट हुए. केन विलियमसन ने उनका कैच लपका.
माइकल ब्रेसवेल पर अक्षर पटेल ने शानदार छक्का लगाया. 29 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट पर 127 रन है. श्रेयस अय्यर 51 और अक्षर पटेल 51 रन पर हैं.
श्रेयस अय्यर ने 75 गेंद में 4 चौकों की मदद से फिफ्टी जड़ दी है. वहीं अक्षर पटेल 55 गेंद में 34 रनों पर हैं. वह तीन चौके लगा चुके हैं. दोनों के बीच 88 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 118 रन है.
25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 104 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर 65 गेंद में 4 चौकों की मदद से 44 रन पर हैं. अक्षर पटेल 47 गेंद में दो चौकों के साथ 26 रन पर हैं. दोनों के बीच 110 गेंद में 74 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
टीम इंडिया का स्कोर 23 ओवर के बाद तीन विकेट पर 90 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर 35 और अक्षर पटेल 23 रन पर हैं. दोनों के बीच 98 गेंद में 60 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 78 रन है. श्रेयस अय्यर 44 गेंद में 31 रन पर हैं. वह तीन चौके लगा चुके हैं. अक्षर पटेल 39 गेंद में एक चौके की मदद से 17 रन पर हैं. दोनों के बीच 80 गेंद में 48 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
17वें ओवर में विलियम ओरुक पर श्रेयस अय्यर ने तीन चौके जड़े. 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 70 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर 40 गेंद में 28 रनों पर पहुंच गए हैं. अक्षर पटेल 30 गेंद में 13 रन पर हैं. दोनों के बीच 68 गेंद में 42 रनों की साझेदारी हो गई है.
मिचेल सैंटनर ने 16वां ओवर किया. इस ओवर में कुल 11 रन आए. भारत का स्कोर 3 विकेट पर 57 रन हो गया है. अक्षर पटेल 28 गेंद में एक चौके की मदद से 12 रन पर हैं. वहीं श्रेयस अय्यर 30 गेंद में 14 रन पर हैं.
श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 44 रन है. अय्यर 28 गेंद में 11 और अक्षर 18 गेंद में चार रन पर हैं. कीवी गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं.
टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 37 रन है. 10 ओवर का खेल हो गया है. श्रेयस अय्यर 05 और अक्षर पटेल 03 रन पर हैं. विराट कोहली 11, शुभमन गिल 02 और रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हुए.
विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मैट हेनरी की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने सुपरमैन के अंदाज में उनका कैच लपका. अब 7 ओवरों में भारत ने 30 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. श्रेयस अय्यर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं और नए बल्लेबाज अक्षर पटेल क्रीज पर आए हैं.
रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें काइल जेमीसन ने विल यंग के हाथों कैच करवाया. अब भारत ने 22 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. क्रीज पर नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आए हैं.
5 ओवर समाप्त होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा अभी 15 रन बना चुके हैं और विराट कोहली 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को पारी के तीसरे ही ओवर में झटका लग गया है. शुभमन गिल केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 7 गेंद खेलकर 2 रन बनाए. मैट हेनरी ने उन्हें LBW आउट किया. गिल ने रिव्यू भी लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया.
2 ओवर में भारत ने बिना विकेट गंवाए 7 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा ने 6 रन बना लिए हैं और फिल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की है. भारतीय टीम ने पहले ओवर में 6 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित ने ओवर की आखिरी गेंद पर जोरदार चौका लगाया. गिल ने अभी तक कोई गेंद नहीं खेली है.
यह विराट कोहली के करियर का 300वां वनडे मैच है. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह ही ऐसा कर पाए हैं. विराट ने अब तक अपने करियर में 299 वनडे मैच खेलकर 58.20 के औसत से 14,085 रन बनाए हैं.
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रूर्के
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है. टीम इंडिया पहले बैटिंग करेगी. भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया है. हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती टीम में आए हैं. भारतीय टीम 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी है.
बैकग्राउंड
IND vs NZ Live Score Updates: भारत और न्यूजीलैंड ग्रुप-ए में टॉप पर पहुंचने के लिए आमने-सामने हैं. दोनों के बीच दुबई में जंग जारी है. जो भी टीम आज जीतेगी, वो ग्रुप-ए में टॉप पर चला जाएगा और सेमीफाइनल में ग्रुप-बी की दूसरे नंबर की टीम से भिड़ेगा. हालांकि, यह तय है कि टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल चार मार्च को दुबई में खेलेगी. भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाए. न्यूजीलैंड के सामने 250 का लक्ष्य है. कीवी टीम ने इस मैच में शानदार फील्डिंग की. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 79, हार्दिक पांड्या ने 45 और अक्षर पटेल ने 42 रनों की पारी खेली.
ICC टूर्नामेंट्स में भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. न्यूजीलैंड की 10 जीत के मुकाबले भारत उसे 5 बार ही हरा पाया है. दोनों टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, लेकिन इस मैच को जीतने वाली टीम ग्रुप-ए की बादशाहत हासिल कर लेगी. इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया है. दूसरी ओर कीवी टीम ने भी उन दोनों टीमों को आसानी से हराकर फाइनल-4 में जगह पक्की कर ली थी. इस मैच में भारत ने हर्षित राणा को बाहर किया है और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया है.
विराट कोहली का 300वां वनडे मैच
यह विराट कोहली के वनडे करियर का कुल 300वां मैच है. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और युवराज सिंह ही यह उपलब्धि प्राप्त कर सके थे. विराट ने अभी तक अपने वनडे करियर में 299 मैच खेलकर 58.20 के शानदार औसत से 14,085 रन बनाए हैं. विराट इस मैच में ढेर सारे रिकॉर्ड भी बना सकते हैं.
भारत बनाम न्यूजीलैंड: हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड अब तक वनडे क्रिकेट इतिहास में 118 बार आमने-सामने आए हैं. इनमें 60 बार भारत, 50 बार न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है. उनके बीच 1 मैच टाई रहा और 7 मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकल सका था. पिछले 5 वनडे मैचों में टीम इंडिया ने लगातार न्यूजीलैंड को धोया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -