IND Vs NZ: विराट कोहली के 95, शमी का पंजा, न्यूजीलैंड को हराकर भारत का सेमीफाइनल टिकट पक्का
India vs New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. भारत का सेमीफाइनल टिकट पक्का हो गया है.
LIVE
Background
India vs New Zealand Score Live Updates: विश्व कप 2023 का 21वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा. भारत ने टूर्नामेंट में अभी तक चार मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. न्यूजीलैंड ने भी चार मैच जीतकर सभी में जीत हासिल की है. अब दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने मैदान पर उतरेंगी. भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी हो सकता है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस मैच में नहीं खेल सकेंगे. भारत उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकता है.
भारतीय टीम की बात करें तो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हैं. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे. पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है. सूर्या शनिवार को प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. हालांकि बाद में उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. अगर वे फिट रहे तो प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं. भारत ने लगातार चार मैच जीते हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करना उसके लिए आसान नहीं होगा.
न्यूजीलैंड ने भी लगातार चार मैच जीते हैं. उसके प्लेयर्स फॉर्म में हैं. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव से टीम इंडिया को उम्मीद होगी. अगर बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शुरुआत में विकेट दिला दिए तो भारत के लिए रास्ता आसान हो जाएगा. न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन संभवत: इस मैच में भी नहीं खेलेंगे.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए अब तक के वनडे मुकाबलों पर नजर डालें तो रोहित की कप्तानी वाली टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 116 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 58 मैच जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं.
भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन/सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन
IND Vs NZ: भारत की जीत का सिलसिला जारी
भारत की जीत का सिलसिला जारी है. भारत ने लगातार पांचवीं जीत हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड को भारत ने 4 विकेट से हराया. भारत ने 274 रन का लक्ष्य दो ओवर शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया. भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने 95 रन की बेहतरीन पारी खेली. शमी ने इससे पहले 5 विकेट लिए थे. भारत के लिए सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म हो गया है.
IND Vs NZ Live Score: विराट का शतक नहीं हुआ
विराट कोहली का शतक पूरा नहीं हुआ. विराट कोहली 95 रन बनाकर आउट हो गए. भारत को जीत के लिए 14 गेंद में 5 रन की जरूरत है.
IND Vs NZ Live Score: भारत की जीत पक्की
भारत की जीत पक्की लग रही है. 34 गेंद में 28 रन की जरूरत है. विराट कोहली 78 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND Vs NZ Live Score: भारत जीत के बेहद करीब
विराट कोहली भारत को जीत के बेहद करीब ले आए हैं. विराट 74 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 54 गेंद में 44 रन की जरूरत है. भारत के हाथ में 5 विकेट हैं.
IND Vs NZ Live Score: विराट पर सारी उम्मीदें
38 ओवर पूरे हो गए हैं. भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 217 रन है. विराट कोहली 68 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 57 रन की जरूरत है.