IND Vs NZ: विराट कोहली के 95, शमी का पंजा, न्यूजीलैंड को हराकर भारत का सेमीफाइनल टिकट पक्का

India vs New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. भारत का सेमीफाइनल टिकट पक्का हो गया है.

एबीपी लाइव Last Updated: 22 Oct 2023 10:15 PM
IND Vs NZ: भारत की जीत का सिलसिला जारी

भारत की जीत का सिलसिला जारी है. भारत ने लगातार पांचवीं जीत हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड को भारत ने 4 विकेट से हराया. भारत ने 274 रन का लक्ष्य दो ओवर शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया. भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने 95 रन की बेहतरीन पारी खेली. शमी ने इससे पहले 5 विकेट लिए थे. भारत के लिए सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म हो गया है.

IND Vs NZ Live Score: विराट का शतक नहीं हुआ

विराट कोहली का शतक पूरा नहीं हुआ. विराट कोहली 95 रन बनाकर आउट हो गए. भारत को जीत के लिए 14 गेंद में 5 रन की जरूरत है.

IND Vs NZ Live Score: भारत की जीत पक्की

भारत की जीत पक्की लग रही है. 34 गेंद में 28 रन की जरूरत है. विराट कोहली 78 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

IND Vs NZ Live Score: भारत जीत के बेहद करीब

विराट कोहली भारत को जीत के बेहद करीब ले आए हैं. विराट 74 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 54 गेंद में 44 रन की जरूरत है. भारत के हाथ में 5 विकेट हैं.

IND Vs NZ Live Score: विराट पर सारी उम्मीदें

38 ओवर पूरे हो गए हैं. भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 217 रन है. विराट कोहली 68 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 57 रन की जरूरत है.

IND Vs NZ Live Score: सूर्या रन आउट हुए

भारत का पांचवां विकेट गिर गया है. सूर्याकुमार यादव रनआउट हुए. भारत ने 191 के स्कोर पर 5वां विकेट गंवाया. भारत के लिए मुश्किल बढ़ रही है. स्कोर 191 रन है. जीत के लिए 97 गेंद में 83 रन चाहिए.

IND Vs NZ Live Score: कोहली की फिफ्टी पूरी

विराट कोहली ने एक और बेहतरीन पारी खेली है. कोहली ने 60 गेंद में फिफ्टी पूरी कर ली है. कोहली की पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा.

IND Vs NZ Live Score: राहुल आउट हुए

राहुल को सैंटनर ने LBW कर दिया है. भारत का चौथा विकेट गिरा. 182 के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है. न्यूजीलैंड मैच में वापस आ गया है.

IND Vs NZ Live Score: भारत मजबूत स्थिति में

31 ओवर का खेल पूरा हो गया है. भारत मजबूत स्थिति में नज़र आ रहा है. स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 174 रन है. कोहली 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. जीत के लिए 100 रन की जरूरत है.

IND Vs NZ, ODI CWC 2023 Score Live: विराट-राहुल ने संभाली पारी

अय्यर का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी संभाल ली है. 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 147 रन है. विराट कोहली 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल भी अच्छे टच में नज़र आ रहे हैं और 14 रन बना चुके हैं.

IND vs NZ Live Score: भारत का तीसरा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर आउट

22वें ओवर में 128 के स्कोर पर टीम इंडिया ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. शानदार बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर 29 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर को ट्रेंट बोल्ट ने बाउंसर पर कैच आउट कराया. 

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 121-2

20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 121 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर पांच चौकों की मदद से 22 गेंदों में 28 पर पहुंच गए हैं. वहीं किंग कोहली 27 गेंद में 20 पर हैं. दोनों के बीच 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 119/2

19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 119 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर 19 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 27 पर खेल रहे हैं. वहीं विराट कोहली दो चौकों के साथ 19 पर हैं. दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs NZ Live Score: फिर शुरू हुआ खेल

खराब रौशनी की वजह से मैच रोक दिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर खेल शुरू हो गया है. 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 106 रन है. अय्यर 25 और कोहली 09 पर हैं. 

IND vs NZ Live Score: खराब मौसम की वजह से रुका खेल

धुंध के कारण अचानक खेल रोकना पड़ा है. दरअसल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने अंपायर से बताया कि धुंध की वजह से गेंद ठीक से दिखाई नहीं दे रही है. इसके बाद खेल रोक दिया गया है. 15.4 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट पर 100 रन है. श्रेयस अय्यर 9 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 21 पर हैं. वहीं विराट कोहली सात पर हैं. 

IND vs NZ Live Score: आसानी से चौके लगा रहे श्रेयस अय्यर, स्कोर 91/2

15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 91 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर छह गेंदों में तीन चौकों की मदद से 13 पर हैं. उनके साथ विराट कोहली एक चौके के साथ सात पर हैं. अय्यर आसानी से चौके लगा रहे हैं. 

IND vs NZ Live Score: भारत का दूसरा विकेट गिरा

14वें ओवर में 76 के स्कोर पर भारत ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. शुभमन गिल 31 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. गिल को लॉकी फर्ग्यूसन ने बाउंड्री पर कैच आउट कराया. यह उनकी दूसरी सफलता है. 

IND vs NZ Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 76/1

13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 76 रन है. शुभमन गिल 29 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 26 पर खेल रहे हैं. उनके साथ विराट कोहली चार पर हैं. 

IND vs NZ Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा

12वें ओवर में 71 के स्कोर पर टीम इंडिया ने पहला विकेट गंवा दिया. रोहित शर्मा 40 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान हिटमैन ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. रोहित को लॉकी फर्ग्यूसन ने बोल्ड आउट किया.  

IND vs NZ Live Score: चौकों-छक्कों की बरसात कर रहे रोहित

मिचेल सैंटनर पर भी रोहित शर्मा ने एक छक्का लगाया. 11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 71 रन हो गया है. 

IND vs NZ Live Score: मैच हेनरी पर रोहित ने लगाया छक्का-चौका

10वें ओवर में रोहित शर्मा ने मैट हेनरी पर एक छक्का और एक चौका लगाया. 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 63 रन हो गया है. रोहित 39 और गिल 24 पर हैं. 

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 53-0

9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 53 रन है. रोहित और गिल आसानी से रन बना रहे हैं. रोहित 29 और गिल 24 पर हैं. रोहित ने तीन चौके और पांच छक्के जड़े हैं. वहीं गिल पांच चौके जड़ चुके हैं. 

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 50 के करीब

7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 48 रन है. रोहित शर्मा 23 गेंदों में 28 और शुभमन गिल 19 गेंदों में 20 पर खेल रहे हैं. दोनों अब आसानी से रन बना रहे हैं. 

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 50 के करीब

7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 48 रन है. रोहित शर्मा 23 गेंदों में 28 और शुभमन गिल 19 गेंदों में 20 पर खेल रहे हैं. दोनों अब आसानी से रन बना रहे हैं. 

IND vs NZ Live Score: रोहित ने ट्रेंट बोल्ट पर लगाया जोरदार छक्का

पांचवें ओवर में ट्रेंट बोल्ट पर रोहित शर्मा ने एक जोरदार छक्का लगाया. रोहित शर्मा 25 और शुभमन गिल सात पर हैं. हिटमैन अब तक तीन चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 52 रन है. 

IND vs NZ Live Score: मैट हेनरी पर शुभमन गिल ने लगाया शानदार चौका

चौथे ओवर में मैट हेनरी ने शुभमन गिल को पहली पांच गेंद डॉट कराईं, फिर अंतिम गेंद पर गिल ने एक शानदार चौका जड़ा. 4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 26 रन हो गया है. रोहित 19 और गिल सात पर हैं. 

IND vs NZ Live Score: ट्रेंट बोल्ट के ओवर में रोहित शर्मा को मिला जीवनदान

ट्रेंट बोल्ट ने तीसरे ओवर में सात रन दिए. इस ओवर में रोहित शर्मा को एक जीवनदान भी मिला. स्लिप में उनका कैच छूटा. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 22 रन है. 

IND vs NZ Live Score: रोहित शर्मा ने मैट हेनरी पर लगाया गगनचुंबी छक्का

दूसरे ओवर में कुल 11 रन आए. मैट हेनरी के इस ओवर में रोहित शर्मा ने एक गगनचुंबी छक्का लगाया और फिर एक चौका जड़ा. 2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 15 रन है. 

IND vs NZ Live Score: भारत की पारी शुरू, रोहित और गिल आए ओपनिंग

भारत की पारी शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग आए हैं. वहीं ट्रेंट बोल्ट के हाथ में गेंद है. पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुसान के चार रन है. 

IND vs NZ 1st Innings Highlights: न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 274 रनों का लक्ष्य

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और भारत के मोहम्मद शमी छाए रहे. डेरिल मिचेल ने नाबाद 130 रनों की पारी खेली. वह भारत के खिलाफ इस वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. वहीं मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके. न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 274 रन बनाए. 40 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 219 रन था, तब ऐसा लग रहा था कि स्कोर 300 के पार जाएगा, लेकिन अंतिम ओवरों में मोहम्मद शमी ने लगातार विकेट झटके और न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 127 गेंदों में 130 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के निकले. इसके अलावा रचिन रवींद्र ने 75 रन बनाए.  

IND vs NZ Live Score: शमी ने लगातार दो गेंद में लिए दो विकेट

48वां ओवर मोहम्मद शमी ने किया. इस ओवर में सिर्फ तीन रन आए और दो विकेट मिले. शमी ने पहले मिचेल सैंटनर को आउट किया और फिर मैच हेनरी को पवेलियन भेजा. 48 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 8 विकेट पर 260 रन है. 

IND vs NZ Live Score: मार्क चैपमैन आउट

जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया. मार्क चैपमैन आठ गेंदों में छह रन बनाकर आउट हुए. 47 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 257 रन है. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 249/5

46 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 249 रन हो गया है. डेरिल मिचेल 112 और मार्क चैपमैन तीन पर खेल रहे हैं. दोनों की नजरें स्कोर को किसी तरह 300 के पास ले जाने की रहेगी. 

IND vs NZ Live Score: ग्लेन फिलिप्स आउट

45वें ओवर में 243 के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स को रोहित के हाथों कैच आउट कराया. फिलिप्स ने 26 गेंदों में 23 रन बनाए. अब मार्क चैपमैन बल्लेबाजी के लिए आए हैं. 

IND vs NZ Live Score: सिराज के ओवर में 11 रन

44वां ओवर मोहम्मद सिराज ने किया. ग्लेन फिलिप्स ने इस ओवर में जोरदार छक्का लगाया. इस तरह इस ओवर में कुल 11 रन आए. 44 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 4 विकेट पर 243 रन है. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 232-4

43 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 4 विकेट पर 243 रन हो गया है. डेरिल मिचेल 107 और ग्लेन फिलिप्स सात पर खेल रहे हैं. दोनों की नजरें स्कोर को अब 300 के पार ले जाने पर रहेंगी. 

IND vs NZ Live Score: डेरिल मिचेल ने जड़ा शतक

डेरिल मिचेल ने 101 गेंद में शतक जड़ दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के निकले. 41 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 222 रन हो गया है. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 219/4

40 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 4 विकेट पर 219 रन है. डेरिल मिचेल 98 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के की बदौलत 99 पर हैं. उनके साथ ग्लेन फिलिप्स 9 पर हैं. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा

37वें ओवर में 205 के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने चौथा विकेट गंवा दिया है. टॉम लाथम सात गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए. लाथम को कुलदीप यादव ने LBW आउट किया. 

IND vs NZ Live Score: बुमराह के ओवर में आए 10 रन

जसप्रीत बुमराह ने 39वां ओवर किया. इस ओवर में कुल 10 रन आए. डेरिल मिचेल ने दो चौके लगाए. 39 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 3 विकेट पर 197 रन है. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 187/3

35 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 187 रन है. डेरिल मिचेल 83 गेंदों में 79 पर खेल रहे हैं. वह 4 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ कप्तान टॉम लाथम पांच पर हैं. अब कीवी टीम की पारी में 90 गेंदों का खेल बचा है. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, रचिन रवींद्र आउट

रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल की साझेदारी को आखिरकार शमी ने तोड़ दिया. रचिन रवींद्र 87 गेंदों में 75 रन बनाकर आउट हुए. शमी ने उन्हें बाउंड्री पर कैच आउट कराया. इसके साथ ही रचिन और मिचेल की 159 रनों की साझेदारी टूट गई. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 173/2

33 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 173 रन है. डेरिल मिचेल 74 और रचिन रवींद्र 75 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 154 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs NZ Live Score: कीवी टीम का स्कोर 167/2

32 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 167 रन हो गया है. भारतीय गेंदबाज विकेट लेने को तरस रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी काफी चिंतित दिख रहे हैं. रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल के बीच 148 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 150 के पार

31 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 160 रन हो गया है. रचिन रवींद्र 79 गेंदों में 68 और डेरिल मिचेल 71 गेंदों में 68 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों अब आराम से रन बना रहे हैं.  

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 147/2

30 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट पर 147 रन हो गया है. रचिन रवींद और डेरिल मिचेल के बीच 128 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रचिन 65 और मिचेल 60 पर खेल रहे हैं. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 141/2

मोहम्मद सिराज के इस ओवर में अंपायर ने रचिन रवींद्र को आउट दे दिया था, लेकिन डीआरएस में वह नॉट आउट निकले. 29 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट पर 141 रन है. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 141/2

मोहम्मद सिराज के इस ओवर में अंपायर ने रचिन रवींद्र को आउट दे दिया था, लेकिन डीआरएस में वह नॉट आउट निकले. 29 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट पर 141 रन है. 

IND vs NZ Live Score: डेरिल मिचेल ने भी जड़ा अर्धशतक

डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड की वापसी करा दी है. मिचेल ने 60 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. 28 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट पर 138 रन हो गया है. मिचेल 57 और रचिन 59 पर खेल रहे हैं. 

IND vs NZ Live Score: डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र के बीच शतकीय साझेदारी

रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल के बीच शतकीय साझेदारी हो गई है. दोनों अब तक 101 गेंदों में 106 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. 25 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट पर 125 रन हो गया है. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 117/2

24 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट पर 117 रन है. रचिन रवींद्र 55 और डेरिल मिचेल 40 पर खेल रहे हैं. दोनों स्पिनर्स के सामने आसानी से रन बना रहे हैं. 

IND vs NZ Live Score: रचिन रवींद्र ने जड़ा अर्धशतक

रचिन रवींद्र ने सिर्फ 56 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. वह अब तक पांच चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं उनके साथ डेरिल मिचेल 38 पर खेल रहे हैं. 23 ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट पर 110 रन है. 

IND vs NZ Live Score: आसानी से रन बना रहे रवींद्र और मिचेल

रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड को शुरुआती झटकों से उबार दिया है. दोनों अब आसानी से रन बना रहे हैं. 22 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट पर 107 रन है. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार

21 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 100 रन हो गया है. रचिन रवींद्र 47 गेंद में 40 पर खेल रहे हैं. वह अब तक चार चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं डेरिल मिचेल 43 गेंदों में 38 पर हैं. वह दो चौके और दो छक्के जड़ चुके हैं.  

IND vs NZ Live Score: कुलदीप यादव के ओवर में आए 16 रन

19वां ओवर कुलदीप यादव ने किया. इस ओवर में दो छक्के समेत कुल 16 रन आए. एक छक्का रचिन रवींद्र ने लगाया तो एक छक्का डेरिल मिचेल ने जड़ा. 19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 90 रन हो गया है.  

IND vs NZ Live Score: कीवी टीम का स्कोर 74/2

न्यूजीलैंड ने काफी धीमी शुरुआत की है. 18 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट पर सिर्फ 74 रन है. रचिन रवींद्र 30 और डेरिल मिचेल 23 पर खेल रहे हैं. 

IND vs NZ Live Score: कुलदीप यादव को सौंपी गई गेंद

कुलदीप यादव के पहले ओवर से सात रन आए. 17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 72 रन है. रवींद्र 29 और मिचेल 22 पर खेल रहे हैं. दोनों संयम के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 61/2

15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 61 रन हो गया है. रचिन रवींद्र चार चौकों की मदद से 35 गेंद में 26 पर खेल रहे हैं. वहीं डेरिल मिचेल 19 गेंद में 14 पर हैं. उनके बल्ले से दो चौके आए हैं. 

IND vs NZ Live Score: 14वें ओवर में आए सिर्फ तीन रन

14 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट पर 56 रन है. इस ओवर में सिर्फ तीन रन आए. रचिन रवींद्र तीन चौकों की मदद से 21 और डेरिल मिचेल दो चौकों की मदद से 14 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 35 गेंदों में 37 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 53/2

13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 53 रन है. रचिन रवींद्र 27 गेंदों में 19 और डेरिल मिचेल 15 गेंदों में 13 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 53/2

13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 53 रन है. रचिन रवींद्र 27 गेंदों में 19 और डेरिल मिचेल 15 गेंदों में 13 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs NZ Live Score: शमी की गेंद पर रचिन रवींद्र का छूटा कैच

11वें ओवर में कुल छह रन आए. शमी के इस ओवर में रचिन रवींद्र का कैच ड्रॉप हो गया. जडेजा ने आसान सा कैच छोड़ दिया. 11 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट पर 40 रन है. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 34/2

पहले 10 ओवर भारत के नाम रहे. 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 34 रन है. रचिन रवींद्र 06 और डेरिल मिचेल 07 पर खेल रहे हैं.  भारतीय गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 26/2

शमी के ओवर में एक विकेट और सात रन आए. 9 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 26 रन है. रचिन रवींद्र छह और डेरिल मिचेल तीन पर हैं. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा

9वें ओवर में 19 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिर गया है. मोहम्मद शमी ने अपनी पहली ही गेंद पर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. विल यंग 27 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए.   

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने 5 ओवरों में बनाए 11 रन

न्यूजीलैंड ने 5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 11 रन बनाए. रचिन रवींद्र 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. विल यंग ने 14 गेंदों में 10 रन बनाए हैं. भारत के लिए बॉलिंग करते हुए सिराज ने 2 ओवरों में 5 रन देकर एक मेडन ओवर निकाला और एक विकेट लिया है.

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को पहला झटका, सिराज ने कॉन्वे को किया आउट

भारत को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई. उन्होंने कॉन्वो को पवेलियन का रास्ता दिखाया. डेवोन कॉन्वे 9 गेंदों में जीरो रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड ने 3.3 ओवरों में 9 रन बनाए हैं. अब रचिन रवींद्र बैटिंग करने पहुंचे हैं.

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने 2 ओवरों में बनाए 5 रन

मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ओवर में एक चौके समेत 5 रन दिए. न्यूजीलैंड ने 2 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के साथ 5 रन बनाए. यंग 6 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. कॉन्वे अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.

IND vs NZ Live Score: मेडन रहा पहला ओवर

जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. पहला ओवर मेडन रहा. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे एक भी रन नहीं ले सके. अब मोहम्मद सिराज दूसरा ओवर लेकर आएंगे.

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड के लिए कॉन्वे-यंग कर रहे हैं ओपनिंग

न्यूजीलैंड के लिए विल यंग और डेवोन कॉन्वे ओपनिंग करने पहुंचे हैं. भारत ने जसप्रीत बुमराह को पहला ओवर सौंपा है. धर्मशाला में फिलहाल मौसम साफ है. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

IND vs NZ Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

IND vs NZ Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन में शमी-सूर्या शामिल

टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. हार्दिक पांड्या चोट की वजह से बाहर हैं. उनकी गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. मोहम्मद शमी को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है.

IND vs NZ Live Score: भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे.

IND vs NZ Live Score: धर्मशाला में कुछ ही देर बाद होगा टॉस

भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए  कुछ ही देर बाद टॉस होगा. धर्मशाला में फिलहाल धूप खिली है. लिहाजा मुकाबला संभवत: सही समय पर शुरू होगा.

IND vs NZ Live Score: भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार, भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स यहां पढ़िए.

बैकग्राउंड

India vs New Zealand Score Live Updates: विश्व कप 2023 का 21वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा. भारत ने टूर्नामेंट में अभी तक चार मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. न्यूजीलैंड ने भी चार मैच जीतकर सभी में जीत हासिल की है. अब दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने मैदान पर उतरेंगी. भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी हो सकता है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस मैच में नहीं खेल सकेंगे. भारत उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकता है.


भारतीय टीम की बात करें तो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हैं. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे. पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है. सूर्या शनिवार को प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. हालांकि बाद में उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. अगर वे फिट रहे तो प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं. भारत ने लगातार चार मैच जीते हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करना उसके लिए आसान नहीं होगा. 


न्यूजीलैंड ने भी लगातार चार मैच जीते हैं. उसके प्लेयर्स फॉर्म में हैं. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव से टीम इंडिया को उम्मीद होगी. अगर बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शुरुआत में विकेट दिला दिए तो भारत के लिए रास्ता आसान हो जाएगा. न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन संभवत: इस मैच में भी नहीं खेलेंगे. 


भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए अब तक के वनडे मुकाबलों पर नजर डालें तो रोहित की कप्तानी वाली टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 116 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 58 मैच जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं.


भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -


भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन/सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज


न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.