World Cup 2023 India vs New Zealand: टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मैच खेलेगी. उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया. मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में भारत के लिए जीत दर्ज करना आसान नहीं रहा. न्यूजीलैंड ने कड़ी टक्कर दी. मैच में एक समय ऐसा आ गया था जब टीम इंडिया बैकफुट पर जाने वाली थी. लेकिन तभी ड्रिंक्स ब्रेक हुआ रोहित शर्मा ने गेम प्लान बनाकर माहौल ही बदल दिया.
दरअसल भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 397 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ओपनिंग करने पहुंचे. रवींद्र 22 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कॉनवे 15 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विलियमसन और डेरिल मिशेल ने पारी को संभाला. इन दोनों के बीच 181 रनों की साझेदारी हुई. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी दोनों छोर से रन बना रहे थे. इस समय तक भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही थी. लेकिन रोहित ने ड्रिंग्स ब्रेक के दौरान प्लान बनाकर गेम बदल दिया.
टीम इंडिया के गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ नहीं पा रहे थे. रोहित ने ड्रिंक्स ब्रेक ने खिलाड़ियों में जोश भर दिया और वे नई ऊर्जा के साथ फिर से जुट गए. रोहित ने 33वां ओवर शमी को सौंपा. उन्होंने विलियमसन का विकेट ले लिया. इससे ठीक पहले जसप्रीत बुमराह के ओवर में शमी ने विलियमसन का कैच छोड़ दिया था. इसके बाद शमी रुके नहीं. उन्होंने विलियमसन के बाद मिचेल का भी विकेट लिया. इस तरह देखते ही देखते गेम बदल गया और मुकाबला पूरी तरह भारत के पक्ष में हो गया. शमी ने भारत के लिए 7 विकेट झटके. भारत ने यह मैच 70 रनों से जीता और फाइनल में जगह बनाई.
यह भी पढ़ें : AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका? फाइनल में टीम इंडिया से कौन लेगी टक्कर; आज ईडन गार्डन्स पर होगा फैसला