IND vs NZ: भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को रौंदा, विराट और अय्यर के शतक के बाद शमी ने झटके 7 विकेट
IND vs NZ, World Cup: भारत ने 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से धूल चटाई.
LIVE
Background
World Cup 2023, 1st Semi-Final: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड के साथ है. मुंबई के वानखेड़े मैदान में भारत के लिए न्यूजीलैंड की चुनौती से निपटना आसान नहीं रहने वाला है. लीग स्टेज में लगातार 9 मैच जीतकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने आगाज तो शानदार किया था. लेकिन उसे भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हालांकि कीवी टीम ने रचिन रविंद्र के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत लगातार पांचवीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई.
भारत के लिए वर्ल्ड कप में अब तक का सफर शानदार रहा है. रोहित शर्मा ने टीम को 9 में से 7 मुकाबलों में बेहतरीन शुरुआत दिलाई. विराट कोहली भी अच्छे फॉर्म में हैं और 9 में से 7 पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं. टीम के लिए सबसे खास बात उसके मिडिल ऑर्डर की परफॉर्मेंस रही. अय्यर ने वर्ल्ड कप में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. पिछली तीन पारियों में अय्यर ने 70 से ज्यादा रन बनाए हैं. केएल राहुल ने भी नीदरलैंड्स के साथ खेले गए मैच में 62 गेंद पर शतक जड़कर दिखा दिया कि उन्हें भले ही बल्लेबाजी के ज्यादा मौके नहीं मिले हो पर वो जरूरत पड़ने पर वो रन बनाने में कोई कसर नहीं रहने देंगे.
भारत के लिए वर्ल्ड कप में अभी तक उसके गेंदबाजों का लाजवाब प्रदर्शन किया है. जसप्रीत बुमराह अब तक 17 विकेट हासिल कर चुके हैं. बुमराह का प्लस प्वाइंट यह भी रहा है कि वो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले बॉलर हैं. मोहम्मद शमी 5 मैच में ही 16 विकेट हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा जडेजा और कुलदीप की फिरकी को समझ पाना किसी के लिए आसान नहीं है.
वहीं न्यूजीलैंड के पास बैटिंग में ज्यादा बड़े नाम नहीं हैं. इसके बावजूद कॉन्वे और रचिन किसी भी टीम के गेंदबाजों को निशाने पर रखने की काबिलियत रखते हैं. कैन की वापसी से बैटिंग ऑर्डर भी मजबूत हुआ है. न्यूजीलैंड के पास बोल्ट और सेंटनर हैं जो कि पहले टीम इंडिया को खासा परेशान करते रहे हैं. इन्हीं खिलाड़ियों के दम पर न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर से सेमीफाइनल में टीम इंडिया को मात देने की कोशिश करेगी.
IND vs NZ Full Highlights: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से दी मात
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों के बाद मोहम्मद शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी से भारत को 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा दिया. सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से धूल चटाई. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 134 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. भारत के लिए शमी ने सात विकेट झटके. भारत ने पहले खेलने के बाद 397 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रनों पर ढेर हो गई.
IND vs NZ Live Score: सिराज ने सैंटनर को भेजा पवेलियन
48वें ओवर में 319 के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने आठवां विकेट गंवा दिया है. मिचेल सैंटनर 10 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए. सैंटनर को सिराज ने पवेलियन भेजा.
IND vs NZ Live Score: सिराज ने सैंटनर को भेजा पवेलियन
48वें ओवर में 319 के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने आठवां विकेट गंवा दिया है. मिचेल सैंटनर 10 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए. सैंटनर को सिराज ने पवेलियन भेजा.
IND vs NZ Live Score: मोहम्मद शमी ने खोला पंजा, डेरिल मिचेल आउट
डेरिल मिचेल 119 गेंदों में 134 रन बनाकर आउट हुए. यह उनका पांचवां विकेट है. इस विश्व कप में तीसरी बार शमी ने पंजा खोला है. स्टेडियम में दर्शकों ने मिचेल का तालियां बजाकर अभिवादन किया.
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 306-6
45 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 306 रन है. अब कीवी टीम को 30 गेंदों में जीत के लिए 92 रन बनाने हैं, जो लगभग असंभव है. मिचेल 134 और सैंटनर पांच पर हैं.