IND vs NZ: भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को रौंदा, विराट और अय्यर के शतक के बाद शमी ने झटके 7 विकेट

IND vs NZ, World Cup: भारत ने 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से धूल चटाई.

एबीपी लाइव Last Updated: 15 Nov 2023 10:33 PM
IND vs NZ Full Highlights: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से दी मात

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों के बाद मोहम्मद शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी से भारत को 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा दिया. सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से धूल चटाई. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 134 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. भारत के लिए शमी ने सात विकेट झटके. भारत ने पहले खेलने के बाद 397 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रनों पर ढेर हो गई. 

IND vs NZ Live Score: सिराज ने सैंटनर को भेजा पवेलियन

48वें ओवर में 319 के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने आठवां विकेट गंवा दिया है. मिचेल सैंटनर 10 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए. सैंटनर को सिराज ने पवेलियन भेजा. 

IND vs NZ Live Score: सिराज ने सैंटनर को भेजा पवेलियन

48वें ओवर में 319 के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने आठवां विकेट गंवा दिया है. मिचेल सैंटनर 10 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए. सैंटनर को सिराज ने पवेलियन भेजा. 

IND vs NZ Live Score: मोहम्मद शमी ने खोला पंजा, डेरिल मिचेल आउट

डेरिल मिचेल 119 गेंदों में 134 रन बनाकर आउट हुए. यह उनका पांचवां विकेट है. इस विश्व कप में तीसरी बार शमी ने पंजा खोला है. स्टेडियम में दर्शकों ने मिचेल का तालियां बजाकर अभिवादन किया. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 306-6

45 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 306 रन है. अब कीवी टीम को 30 गेंदों में जीत के लिए 92 रन बनाने हैं, जो लगभग असंभव है. मिचेल 134 और सैंटनर पांच पर हैं. 

IND vs NZ Live Score: कुलदीप यादव ने मार्क चैपमैन को भेजा पवेलियन

44वें ओवर में 298 के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने छठा विकेट गंवा दिया है. मार्क चैपमैन छक्का लगाने के प्रयास में कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए. वह पांच गेंद में सिर्फ दो रन ही बना सके. इस मुकाबले में स्पिनर को पहला विकेट मिला. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिरा, ग्लेन फिलिप्स आउट

न्यूजीलैंड ने 43वें ओवर में 295 के कुल स्कोर पर पांचवां विकेट गंवा दिया है. ग्लेन फिलिप्स छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. फिलिप्स ने 33 गेंदों में 41 रन बनाए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा.  

IND vs NZ Live Score: कुलदीप यादव ने फेंका दो रन का ओवर

42वें ओवर में कुलदीप यादव ने सिर्फ दो रन दिए. 42 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 288 रन है. डेरिल मिचेल 128 और ग्लेन फिलिप्स 37 पर खेल रहे हैं. कीवी टीम को अब 48 गेंदों में जीत के लिए 110 रन बनाने हैं. 

IND vs NZ Live Score: सिराज के ओवर में आए 20 रन, फिलिप्स ने लगाए दो छक्के और एक चौका

41वां ओवर मोहम्मद सिराज ने किया. इस ओवर में कुल 20 रन आए. सिराज पर ग्लेन फिलिप्स ने दो छक्के और एक चौका लगाया. 41 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर चार विकेट पर 286 रन हो गया है. फिलिप्स 36 और मिचेल 127 पर हैं. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 265/4

40 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 265 रन हो गया है. कीवी टीम को अब यहां से जीत के लिए 60 गेंदों में 132 रन बनाने हैं. यानी लगभग हर ओवर में 13 रन बनाने होंगे. डेरिल मिचेल 9 चौके और 7 छक्के की बदौलत 126 और ग्लेन फिलिप्स 22 गेंद में दो चौके की मदद से 19 पर हैं. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 257/4

39 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 257 रन है. डेरिल मिचेल 118 और ग्लेन फिलिप्स 18 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 38 गेंदों में 37 रनों की साझेदारी हुई है. कीवी टीम को अब 66 गेंदों में जीत के लिए 141 रन बनाने हैं. 

IND vs NZ Live Score: डेरिल मिचेल ने शमी पर लगाया जोरदार छक्का

डेरिल मिचेल ने अभी हथियार नहीं डाले हैं. हालांकि, यहां से न्यूजीलैंड की जीत बेहद मुश्किल है. मैच पूरी तरह से भारत की पकड़ में है. 38 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 245 रन है. 38वें ओवर में मिचेल ने शमी पर जोरदार छक्का लगाया. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड की रन गति पर लगा ब्रेक

37 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 236 रन है. 31 ओवर में कीवी टीम का स्कोर 213 रन था. यानी 6 ओवर में सिर्फ 24 रन बने हैं. शमी ने एक ओवर में दो विकेट लेकर बड़ा इम्पैक्ट डाला है. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 231-4

36 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 231 रन है. डेरिल मिचेल 105 और ग्लेन फिलिप्स 06 पर हैं. न्यूजीलैंड को अब 84 गेंदों में जीत के लिए 167 रन बनाने हैं. यानी कीवी टीम को यहां से लगभग हर ओवर में 12 रन बनाने हैं. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 224-4

35 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 224 रन है. डेरिल मिचेल 90 गेंदों में 103 पर हैं. वहीं ग्लेन फिलिप्स 9 गेंद में एक पर हैं. मिचेल पूरी तरह से फिट नहीं हैं. उन्हें क्रैम्प है. फिलहाल फीजियो मैदान पर है और उनका उपचार चल रहा है. 

IND vs NZ Live Score: 15 से 6 प्रतिशत हुई जीत की संभावना

10 ओवर के समय न्यूजीलैंड की जीत की संभावना 2 प्रतिशतक थी, लेकिन 30 ओवर में यह बढ़कर 15 प्रतिशत हो गई थी. अब 33 ओवर में फिर कीवी टीम की जीत की संभावना 6 प्रतिशतत बची है. शमी ने एक ओवर में दो विकेट लेकर वापस मैच भारत की मुट्ठी में कर दिया है.  

IND vs NZ Live Score: शमी ने कराई भारत की वापसी, झटका चौथा विकेट

मोहम्मद शमी ने एक ओवर में दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी है. शमी ने पहले विलियमसन को चलता किया और फिर टॉम लाथम को पवेलियन भेजा. 33 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 220 रन है. शमी कुल चार विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, केन विलियमसन आउट

केन विलियमसन और डेरिल मिचेल के बीच 181 रनों की साझेदारी हुई. मोहम्मद शमी ने इस साझेदारी को तोड़ा. विलियमसन छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. सूर्यकुमार यादव ने केन का कैच पकड़ा. विलियमसन 69 रन बनाकर आउट हुए. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 213/2

31 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 213 रन हो गया है. डेरिल मिचेल 80 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्के के साथ 98 पर हैं. वहीं केन विलियमसन 70 गेंदों में 64 पर हैं. वह 8 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. दोनों के बीच 174 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 199-2

30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 199 रन हो गया है. डेरिल मिचेल 77 गेंदों में 90 और केन विलियमसन 67 गेंदों में 58 पर खेल रहे हैं. दोनों ने मिलकर न्यूजीलैंड की मैच में वापसी करा दी है. 

IND vs NZ Live Score: डेरिल मिचेल को मिला जीवनदान, स्कोर 188/2

29वें ओवर में डेरिल मिचेल को जीवनदान मिला. बुमराह की गेंद पर शमी ने मिचेल का कैच छोड़ दिया. 29 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 188 रन हो गया है. मिचेल 84 और विलियमसन 53 पर हैं. न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत पांच से बढ़कर अब 17 पहुंच गया है. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 174/2

27 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 174 रन हो गया है. विलियमसन 51 और मिचेल 72 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 135 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

IND vs NZ Live Score: डेरिल मिचेल के बाद केन विलियमसन ने भी जड़ा अर्धशतक

डेरिल मिचेल के बाद केन विलियमसन ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. विलियमसन ने 58 गेंदों में पचासा पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और एक छक्का आया है. वहीं डेरिल मिचेल 61 गेंदों में 64 पर हैं. मिचेल अब तक 5 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. 

IND vs NZ Live Score: मिचेल और विलियमसन ने कराई न्यूजीलैंड की वापसी

डेरिल मिचेल और केन विलियमसन ने 105 गेंदों में 122 रनों की साझेदारी करके मैच में न्यूजीलैंड की वापसी करा दी है. मिचेल 58 गेंदों में 62 और विलियमसन 56 गेंदों में 48 पर खेल रहे हैं. 25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 161 रन है. 

IND vs NZ Live Score: मिचेल और विलियमसन के बीच शतकीय साझेदारी

डेरिल मिचेल और केन विलियमसन के बीच 93 गेंदों में 109 रनों की साझेदारी हो चुकी है. विलियमसन 6 चौके और एक छक्के के साथ 46 पर हैं. वहीं मिचेल पांच चौके और दो छक्के के साथ 51 पर हैं. दोनों आसानी से रन बना रहे हैं. 

IND vs NZ Live Score: डेरिल मिचेल ने जडेजा पर लगाया गगनचुंबी छक्का

21वें ओवर में डेरिल मिचेल ने रवींद्र जडेजा पर गगनचुंबी छक्का लगाया. 21 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 133 रन हो गया है. डेरिल मिचेल 48 और केन विलियमसन 34 पर खेल रहे हैं. 

IND vs NZ Live Score: बाल-बाल बचे केन विलियमसन

18वें ओवर में केन विलियमसन बाल-बाल बचे. दरअसल, कुलदीप के ओवर में रन आउट की अपील हुई. विलियमसन को भी लगा कि वह आउट हो गए हैं, लेकिन टीवी रिप्ले में पता चला की केएल राहुल का हाथ स्टंप्स पर पहले लग गया था. इस वजह से विलियमसन बच गए. 18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 114 रन है. विलियमसन 30 और मिचेल 33 पर हैं. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार

डेरिल मिचेल और केन विलियमसन न्यूजीलैंड को शुरुआती झटकों से उबारने में लगे हैं. 17 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर दो विकेट पर 104 रन है. मिचेल 32 और विलियमसन 25 पर हैं. 

IND vs NZ Live Score: कुलदीप यादव के पहले ओवर में आए छह रन

स्पिनर पर कीवी बल्लेबाज काफी सहज दिख रहे हैं. कुलदीप यादव ने 16वां ओवर किया. इस ओवर में कुल छह रन आए. 16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 93 रन हो गया है. मिचेल 21 और विलियमसन 25 पर खेल रहे हैं. 

IND vs NZ Live Score: सिराज पर विलियमसन ने लगाया चौका-छक्का, स्कोर 87/2

15वां ओवर में मोहम्मद सिराज ने किया. इस ओवर में केन विलियमसन ने एक चौका और एक छक्का लगाया. 15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 87 रन हो गया है. केन विलियमसन तीन चौके और एक छक्के के साथ 23 और डेरिल मिचेल 3 चौके के साथ 17 पर हैं. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 72/2

13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 72 रन हो गया है. डेरिल मिचेल तीन चौकों की मदद से 14 और केन विलियमसन दो चौके के साथ 11 पर हैं. दोनों के बीच 33 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 62/2

12 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर दो विकेट पर 62 रन हो गया है. 12वां ओवर रवींद्र जडेजा ने किया. इस ओवर में एक चौके के साथ कुल आठ रन आए. 

IND vs NZ Live Score: डेरिल मिचेल ने सिराज पर लगाए दो चौके

11वें ओवर में डेरिल मिचेल ने सिराज पर दो चौके लगाए. 11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 54 रन है. मिचेल 11 गेंदों में 9 और केन विलियमसन 18 गेंदों में चार पर खेल रहे हैं. 

IND vs NZ Live Score: पहले 10 ओवर में भारतीय गेंदबाजों का रहा दबदबा

बल्लेबाजी में 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद गेंदबाजी में पहले 10 ओवर भारतीय बॉलर्स का दबदबा दिखा. मोहम्मद शमी ने इस दौरान डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र को पवेलियन भेजा. 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 46 रन रहा. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, शमी ने रचिन रवींद्र को भेजा पवेलियन

मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया. शमी ने पहले डेवोन कॉनवे को आउट किया और अब उन्होंने रचिन रवींद्र को भी पवेलियन भेज दिया है. रचिन 22 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. 

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 35 रन

न्यूजीलैंड का स्कोर 7 ओवर के बाद 1 विकेट पर 35 रन है. इस वक्त कप्तान केन विलियमसन और रचिन रवीन्द्र क्रीज पर हैं. रचिन रवीन्द्र 19 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, केन विलियमसन ने 9 गेंदों पर 4 रन बनाए हैं.

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, डेवोन कॉनवे आउट

छठे ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड ने पहला विकेट गंवाया. 30 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा. डेवोन कॉनवे 15 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल ने विकेट के पीछे कॉनवे का शानदार कैच पकड़ा. 

IND vs NZ Live Score: सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे भारतीय बॉलर्स

भारतीय गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. चार ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के 23 रन है. रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे बाउंड्री के लिए जूझ रहे हैं. 

IND vs NZ Live Score: दूसरे ओवर में सिराज ने दिए सिर्फ चार रन

मोहम्मद सिराज ने दूसरा ओवर किया. इस ओवर में सिर्फ एक चौका आया. दो ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के 12 रन है. कॉनवे 08 और रचिन 04 पर हैं. 

IND vs NZ Live Score: जसप्रीत बुमराह के ओवर में आए दो चौके

डेवोन कॉनवे ने जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर में दो चौके लगाए. भारत ने न्यूजीलैंड को 398 रनों का लक्ष्य दिया है. कीवी टीम पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल करना चाहेगी. 

IND vs NZ 1st Innings Full Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 398 का लक्ष्य

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने बेखौफ बैटिंग की. भारत ने पहले खेलने के बाद न्यूजीलैंड को 398 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए विराट कोहली ने 117 और श्रेयस अय्यर ने 105 रनों की शानदार पारीयां खेली. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 और शुभमन गिल ने 66 गेंदों में नाबाद 80 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई. टिम साउथी ने 10 ओवर में 100 रन दिए. वहीं बोल्ट के 10 ओवर में 86 रन बने. 

IND vs NZ Live Score: श्रेयस अय्यर आउट, स्कोर 382/3

श्रेयस अय्यर 70 गेंदों में 105 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में अय्यर ने 4 चौके और 8 छक्के जड़े. 49 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 382 रन हो गया है. 

IND vs NZ Live Score: श्रेयस अय्यर आउट, स्कोर 382/3

श्रेयस अय्यर 70 गेंदों में 105 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में अय्यर ने 4 चौके और 8 छक्के जड़े. 49 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 382 रन हो गया है. 

IND vs NZ Live Score: श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक

श्रेयस अय्यर ने इस विश्व कप का अपना दूसरा शतक जड़ दिया है. वह 68 गेंदों में 3 चौके और 8 छक्के की बदौलत 101 पर खेल रहे हैं. वहीं केएल राहुल 13 गेंदों में 14 पर खेल रहे हैं. 

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 354/2

47 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 354 रन है. श्रेयस अय्यर 3 चौकों और 7 छक्कों की बदौलत 93 पर खेल रहे हैं. वहीं केएल राहुल दो चौके के साथ 10 पर हैं. 

IND vs NZ Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 347/2

46 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 347 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर 63 गेंदों में 91 पर पहुंच गए हैं. वह इस विश्व कप का अपना दूसरा शतक से 9 रन दूर हैं. केएल राहुल अभी क्रीज पर आए हैं. 

IND vs NZ Live Score: शतक के करीब पहुंच श्रेयस अय्यर

45 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 341 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर 62 गेंदों में 90 और केएल राहुल एक पर हैं. अय्यर अब तक 3 चौके और 7 छक्के लगा चुके हैं. 

IND vs NZ Live Score: विराट कोहली 117 रन बनाकर आउट

44वें ओवर की अंतिम गेंद पर विराट कोहली 117 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली टिम साउथी की गेंद पर कैच आउट हुए. पवेलियन में सभी ने कोहली को गले लगाया. 44 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 327 रन है. 

IND vs NZ Live Score: विराट कोहली का 50वां शतक

सेमीफाइनल मुकाबले में वानखेड़े पर किंग कोहली ने इतिहास रच दिया. सचिन तेंदुलकर के सामने विराट कोहली ने वनडे में 50वां शतक जड़ा. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 42 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 303 रन हो गया है. 

IND vs NZ Live Score: विराट कोहली का 50वां शतक

सेमीफाइनल मुकाबले में वानखेड़े पर किंग कोहली ने इतिहास रच दिया. सचिन तेंदुलकर के सामने विराट कोहली ने वनडे में 50वां शतक जड़ा. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 42 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 303 रन हो गया है. 

IND vs NZ Live Score: 41वें ओवर में आए सिर्फ पांच रन

रचिन रवींद्र ने 41वें ओवर में सिर्फ पांच रन दिए. 41 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 292 रन है. कोहली 104 और अय्यर 64 पर हैं. पिछले कुछ ओवरों से रनों की रफ्तार ब्रेक लगा है. 

IND vs NZ Live Score: कोहली को भागने में हो रही दिक्कत, लंगड़ाकर पूरा किया सिंगल

विराट कोहली को भी क्रैम्प हो गए हैं. उन्हें अब रन लेने में दिक्कत हो रही है. 40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 287 रन हो गया है. विराट कोहली 102 गेंद में 95 और श्रेयस अय्यर 44 गेंद में 61 पर खेल रहे हैं. अब आखिरी पावरप्ले में भारत ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेगा. 

IND vs NZ Live Score: मिचेल सैंटनर ने फेंका दो रन का ओवर

बीते तीन ओवर में सिर्फ 12 रन बने हैं. मिचेल सैंटनर ने 39वें ओवर में सिर्फ दो रन दिए. 39 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 278 रन है. कोहली 92 और अय्यर 55 पर हैं. 

IND vs NZ Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 275/1

38 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 275 रन हो गया है. विराट कोहली 50वें शतक के बेहद करीब हैं. वह 92 पर खेल रहे हैं. उनके साथ श्रेयस अय्यर 53 पर हैं. ऐसा अनुमान है कि स्कोर 415 तक आसानी से चला जाएगा. 

IND vs NZ Live Score: श्रेयस अय्यर का अर्धशतक

श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 35 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. वह अब तक 2 चौके और 4 छक्के जड़ चुके हैं. अय्यर 142 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं. अय्यर का यह इस विश्व कप में लगातार चौथी बार 50 प्लस स्कोर है. 

IND vs NZ Live Score: कोहली और अय्यर के बीच शतकीय साझेदारी

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच 79 गेंदों में 100 रनों की साझेदारी हो गई है. 36 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 265 रन है. कोहली 88 गेंदों में 86 और श्रेयस अय्यर 34 गेंदों में 49 पर हैं. 

IND vs NZ Live Score: विराट कोहली ने रचा इतिहास, अय्यर ने भी बदले तेवर

34 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 248 रन हो गया है. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली अब एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 

IND vs NZ Live Score: इतिहास रचने से कुछ कदम दूर कोहली, 400 तक पहुंच सकती है टीम इंडिया

स्कोर प्रेडिक्टर दिखा रहा है कि टीम इंडिया 403 के स्कोर तक पहुंच सकती है. वहीं विराट कोहली वर्ल्ड कप के एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. वह अब सिर्फ 11 रन दूर हैं. 32 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 226 रन हो गया है.  

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 221/1

31 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 221 रन है. श्रेयस अय्यर 18 गेंदों में 21 और विराट कोहली 74 गेंदों में 70 पर हैं. दोनों की नजरें अब 40 ओवर में स्कोर को 300 तक ले जाने पर रहेंगी. कोहली 6 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं अय्यर ने एक चौका और एक छक्का जड़ा है. 

IND vs NZ Live Score: विराट ने लगाया 92 मीटर लंबा छक्का, खुशी से झूम उठे दर्शक

30वें ओवर में टिम साउथी की गेंद पर विराट कोहली ने 92 मीटर लंबा छक्का लगाया. इस मैच का यह सबसे लंबा छक्का रहा. साउथी के इस ओवर से कुल 11 रन आए. कोहली के छक्के पर वानखेड़े में दर्शक खुशी से झूम उठे. 30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 214 रन हो गया है. कोहली 65 और अय्यर 19 पर खेल रहे हैं. 

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 200 के पार

29 ओवर में ही टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार हो गया है. विराट कोहली पांच चौकों की मदद से 57 और श्रेयस अय्यर एक चौके और एक छक्के के साथ 16 पर हैं. 29 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 203 रन है. 

IND vs NZ Live Score: विराट ने जड़ा नॉकआउट का पहला अर्धशतक

विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में पहली बार अर्धशतक जड़ा है. यह उनके वनडे करियर का 72वां अर्धशतक है. कोहली ने 59 गेंदों में चार चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ा. 28 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 197 रन है. कोहली 52 और अय्यर 15 पर हैं. 

IND vs NZ Live Score: 27वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने बोला धावा

भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल देखने बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारें वानखेड़े आए हुए हैं. श्रेयस अय्यर के छक्के पर शाहिद कूपर खुशी से झूम उठे. अय्यर ने रचिन रवींद्र पर एक चौका और एक छक्का लगाया. विराट का अर्धशतक भी पूरा हो गया है. 27 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 194 रन है.  

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 181/1

26 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 181 रन है. विराट कोहली 57 गेंदों में चार चौकों की मदद से 48 पर खेल रहे हैं. उनके साथ श्रेयस अय्यर पांच गेंद में चार पर हैं. 

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 178-1

23वें ओवर में शुभमन गिल वापस लौट गए. उन्हें क्रैम्प आए थे. गिल ने 65 गेंदों में 79 रन बनाए थे. उनकी जगह श्रेयस अय्यर आए हैं. 25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 178 रन है. विराट कोहली 51 गेंदों में 45 और श्रेयस अय्यर चार पर हैं. कोहली अब तक चार चौके लगा चुके हैं. 

IND vs NZ Live Score: हेमस्ट्रिंग की वजह से पवेलियन लौटे शुभमन गिल

23वें ओवर में शुभमन गिल हेमस्ट्रिंग की वजह से पवेलियन लौट गए. दरअसल, वह दर्द में थे. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें वापस बुलाने का फैसला लिया. कमेंटेटर हरभजन सिंह कह रहे हैं कि वह विकेट गिरने के बाद दोबारा बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. अब उनकी जगह श्रेयस अय्यर आए हैं. 

IND vs NZ Live Score: नीले संमदर की तरह दिख रहा है वानखेड़े

वानखेड़े स्टेडियम पूरा नीला नजर आ रहा है. पूरा स्टेडियम खचाखच भरा है. हर शॉट पर दर्शक तालियां बजाकर बल्लेबाजों का हौसला बढ़ा रहे हैं. 22 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 157 रन हो गया है. 

IND vs NZ Live Score: किसी भी गेंदबाज को सेट नहीं होने दे रहे भारतीय बल्लेबाज

भारतीय बल्लेबाजों ने अभी तक किसी भी गेंदबाज को सेट नहीं होने दिया है. 21 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 153 रन हो गया है. शुभमन गिल 60 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 76 पर हैं. वहीं विराट कोहली 37 गेंदों में 27 पर खेल रहे हैं. 

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 150 के पार, अश्विन ने पहुंचाया रोहित का मैसेज

20 ओवर खत्म होने के बाद आर अश्विन मैदान पर आए और गिल-कोहली को कप्तान रोहित का संदेश दिया. दरअसल, इस ओवर से पहले रोहित अश्विन से कुछ कहते दिख रहे थे. 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 150 रन हो गया है. 

IND vs NZ Live Score: 19 ओवर में ही 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुके हैं कीवी कप्तान केन विलियमसन

19 ओवर में ही कीवी कप्तान केन विलियमसन छह गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुके हैं. एक बार फिर टीम इंडिया ने तूफानी रफ्तार पकड़ ली है. अब गिल वनडे में टी20 जैसी बैटिंग कर रहे हैं. कीवी गेंदबाजों के लिए गिल को रोकना नामुमकिन सा लग रहा है. उनके हर शॉट पर दर्शक झूम रहे हैं. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 142 रन हो गया है.  

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 138/1

18वां ओवर ग्लेन फिलिप्स ने किया. इस ओवर में कुल छह रन आए. न्यूजीलैंड को मैट हेनरी की कमी साफ तौर पर खल रही है. 18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 138 रन हो गया है. शुभमन गिल 51 गेंदों में 65 और विराट कोहली 28 गेंदों में 23 पर खेल रहे हैं.  

IND vs NZ Live: मिचेल सैंटनर पर शुभमन गिल ने लगाया गगनचुंबी छक्का, रोहित शर्मा ने खड़े होकर बजाई ताली

17वें ओवर में मिचेल सैंटनर शुभमन गिल ने शानदार गगनचुंबी छक्का लगाया. गिल की शॉट पर कप्तान रोहित शर्मा ने खड़े होकर ताली बजाई. 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 132 रन है. गिल अब 49 गेंदों में 63 पर पहुंच गए हैं. वह 8 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. 

IND vs NZ Live Score: कोहली और गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में तीसरा पड़ाव भी अच्छे से पार कर लिया है. पहले गिल और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद गिल और कोहली के बीच भी अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. दोनों ने 46 गेंदों में 50 रन जोड़े. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 121 रन है. 

IND vs NZ Live Score: बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे भारतीय बल्लेबाज

भारतीय बल्लेबाज आज एक अलग ही प्लान के साथ मैदान में उतरे हैं. पहले रोहित शर्मा ने कीवी गेंदबाजों पर हमला किया और फिर उनके आउट होने के बाद शुभमन गिल गेंदबाजों को आड़े हाथों लिए हुए हैं. वहीं दूसरे छोर पर किंग कोहली संभलकर खेल रहे हैं. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 118 रन है. गिल 44 गेंदों में 52 और कोहली 17 गेंद में 16 पर खेल रहे हैं. 

IND vs NZ Live Score: शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक, खुशी से झूम उठे दर्शक

वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. शुभमन गिल ने सिर्फ 41 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. गिल के अर्धशतक पर दर्शक खुशी से झूम उठे. गिल अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. सबसे खास बात यह है कि भारतीय बल्लेबाजों पर नॉकआउट मैच का दबाव नहीं दिख रहा है. 

IND vs NZ Live Score: अब शुभमन गिल ने कीवी गेंदबादों पर बोला हमला, भारत का स्कोर 100 के पार

रोहित के आउट होने पर भी टीम इंडिया के रनों की रफ्तार धीमी नहीं हुई है. हिटमैन के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने कीवी गेंदबाजों पर धावा बोल दिया है. गिल 40 गेंदों में 49 पर खेल रहे हैं. वह अब तक सात चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. 13वें ओवर में गिल ने फर्गयूसन पर एक चौका और एक छक्का जड़ा. 

IND vs NZ Live Score: रोहित ने रखी शानदार नींव, अब गिल-कोहली पर इमारत खड़ी करने की जिम्मेदारी

रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करके सेमीफाइनल में टीम इंडिया के लिए शानदार नींव रख दी है. अब शुभमन गिल और विराट कोहली पर इमारत खड़ी करने की जिम्मेदारी है. गिल लगभग हर ओवर में चौका लगा रहे हैं. वह कलाइयों का शानदार इस्तेमाल कर रहे हैं. 12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 92 रन हो गया है. 

IND vs NZ Live Score: कलाइयों का शानगदार कमाल दिखा रहे शुभमन गिल, रनों की रफ्तार में नहीं आई कमी

IND vs NZ Live Score: शुभमन गिल कलाइयों का शानदार कमाल दिखा रहे हैं. कीवी गेंदबाजों पर गिल आसानी से चौके जड़ रहे हैं. खास बात यह है कि रोहित के आउट होने के बाद भी भारत के रनों की रफ्तार कम नहीं हुई है. 11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 89 रन हो गया है. गिल 35 और कोहली चार पर खेल रहे हैं.  

IND vs NZ Live Score: रोहित के आउट होने के बाद भी शुभमन गिल ने नहीं बदले तेवर

अब रोहित के आउट होने के बाद तेजी से रन बनाने का जिम्मा शुभमन गिल ने ले लिया है. 10वें ओवर में गिल ने लॉकी फर्ग्यूसन पर दो चौके लगाए. 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 84 रन है. गिल 26 गेंदों में 30 पर पहुंच गए हैं. 

IND vs NZ Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 75-1

9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 75 रन है. शुभमन गिल 21 गेंदों में 21 और विराट कोहली चार गेंद में चार पर हैं. हालांकि, रोहित आउट होने के बाद कोहली से कुछ कह कर गए हैं. कमेंटेटर बोल रहे हैं कि उन्होंने कहा होगा कि अंदाज बदलना नहीं चाहिए.  

IND vs NZ Live Score: बाल बाल बचे किंग कोहली

9वें ओवर में टिम साउथी की गेंद पर विराट कोहली बाल बाल बचे. दरअसल, न्यूजीलैंड ने LBW की अपील की थी, लेकिन अंपयार ने नॉटआउट दिया. फिर कीवी कप्तान केन विलियमसन ने DRS लिया. हालांकि, रिप्ले में पता चला कि गेंद बल्ले से टकराने के बाद पैड पर लगी थी. इस तरह कोहली नॉटआउट रहे. 

IND vs NZ Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट

वानखेड़े स्टेडियम में बिल्कुल पिन ड्रॉप साइलेंस है. तूफानी बल्लेबाजी कर रहे भारतीय कप्तान छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए. रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की बदौलत 47 रन बनाकर आउट हुए. कीवी कप्तान केन विलियमसन ने रोहित शर्मा का शानदार कैच लपका. कमेंटेटर मोहम्मद कैफ ने विलियमसन के कैच की भरपूर तारीफ की. 

IND vs NZ Live Score: फैंस में दिख रहा गजब का जोश, स्टेडियम में दिख रहा अद्भुत नजारा

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गजब का नजारा है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के हर शॉट पर दर्शक तालियां बजा रहे हैं. तालियाों की गड़गड़ाहट स्टेडियम में गूंज रही है. सात ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 61 रन हो गया है. रोहित अर्धशतक के बेहद करीब हैं.   

IND vs NZ Live Score: मिचेल सैंटनर पर भी रोहित ने बोला हमला, स्कोर 50 के पार

6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 58 रन हो गया है. रोहित शर्मा 22 गेंदों में चार चौकों और चार छ्क्कों की मदद से 45 पर खेल रहे हैं. वहीं शुभमन गिल 14 गेंद में 11 पर हैं. 

IND vs NZ Live Score: भारत की धमाकेदार शुरुआत, 50 के करीब स्कोर

पांच ओवर में ही टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 47 रन हो गया है. रोहित शर्मा तीन चौके और तीन छ्क्कों की मदद से 34 पर खेल रहे हैं. वहीं शुभमन गिल दो चौके के साथ 12 पर हैं.  

IND Vs NZ Score Live: साउदी के ओवर से आए 13 रन

रोहित शर्मा ने चौके और छक्कों की बारिश शुरू कर दी है. 4 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 38 रन है. रोहित शर्मा 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित ने तीन चौके और दो छक्के लगाए हैं.

IND Vs NZ: रोहित शर्मा ने दिखाए तेवर

रोहित शर्मा अलग ही तेवर के साथ मैदान पर उतरे हैं. बोल्ट के दूसरे ओवर में रोहित शर्मा ने छक्का जड़ दिया है. रोहित शर्मा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. तीन ओवर के बाद इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 25 रन है.

IND Vs NZ Live Score: रोहित के निशाने पर बोल्ट

रोहित शर्मा ने बोल्ट को निशाने पर ले लिया है. पहले ओवर में ही रोहित ने 2 चौके जड़े. एक ओवर के बाद इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 10 रन है.

IND Vs NZ Live: मैदान पर पहुंचे खिलाड़ी

खिलाड़ी मैदान पर पहुंच गए हैं. भारत की ओर से पारी का आगाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल कर रहे हैं. रोहित शर्मा स्ट्राइक लेंगे. न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी का आगाज ट्रेंट बोल्ट कर रहे हैं.

IND Vs NZ Live: न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

IND Vs NZ Live: भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

IND Vs NZ Live: रोहित शर्मा ने जीता टॉस

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत के लिए यह राहत की खबर है. भारत की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं है. न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 में भी बदलाव नहीं हुआ है.

IND Vs NZ Live: सेमीफाइनल में हार जाती है टीम इंडिया

2013 के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई है. भारत ने 2015 और 2019 दोनों ही वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई. लेकिन वहां जाकर उसे हार मिली. रोहित शर्मा की टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती सेमीफाइनल के दबाव से निपटने की होगी.

IND Vs NZ Live: 2019 का बदला लेना चाहेगा भारत

2019 में न्यूजीलैंड ने ही भारत का खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं होने दिया. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 18 रन से मात दी थी. इस हार का दर्द भारतीयों के जेहन में आज भी ताजा है. रोहित शर्मा की टीम उस हार का बदला जरूर लेना चाहेगी.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल का हाल मुहैया करवाएंगे. मैच से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी अपडेट हासिल करने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

World Cup 2023, 1st Semi-Final: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड के साथ है. मुंबई के वानखेड़े मैदान में भारत के लिए न्यूजीलैंड की चुनौती से निपटना आसान नहीं रहने वाला है. लीग स्टेज में लगातार 9 मैच जीतकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने आगाज तो शानदार किया था. लेकिन उसे भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हालांकि कीवी टीम ने रचिन रविंद्र के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत लगातार पांचवीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई.


भारत के लिए वर्ल्ड कप में अब तक का सफर शानदार रहा है. रोहित शर्मा ने टीम को 9 में से 7 मुकाबलों में बेहतरीन शुरुआत दिलाई. विराट कोहली भी अच्छे फॉर्म में हैं और 9 में से 7 पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं. टीम के लिए सबसे खास बात उसके मिडिल ऑर्डर की परफॉर्मेंस रही. अय्यर ने वर्ल्ड कप में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. पिछली तीन पारियों में अय्यर ने 70 से ज्यादा रन बनाए हैं. केएल राहुल ने भी नीदरलैंड्स के साथ खेले गए मैच में 62 गेंद पर शतक जड़कर दिखा दिया कि उन्हें भले ही बल्लेबाजी के ज्यादा मौके नहीं मिले हो पर वो जरूरत पड़ने पर वो रन बनाने में कोई कसर नहीं रहने देंगे.


भारत के लिए वर्ल्ड कप में अभी तक उसके गेंदबाजों का लाजवाब प्रदर्शन किया है. जसप्रीत बुमराह अब तक 17 विकेट हासिल कर चुके हैं. बुमराह का प्लस प्वाइंट यह भी रहा है कि वो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले बॉलर हैं. मोहम्मद शमी 5 मैच में ही 16 विकेट हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा जडेजा और कुलदीप की फिरकी को समझ पाना किसी के लिए आसान नहीं है.


वहीं न्यूजीलैंड के पास बैटिंग में ज्यादा बड़े नाम नहीं हैं. इसके बावजूद कॉन्वे और रचिन किसी भी टीम के गेंदबाजों को निशाने पर रखने की काबिलियत रखते हैं. कैन की वापसी से बैटिंग ऑर्डर भी मजबूत हुआ है. न्यूजीलैंड के पास बोल्ट और सेंटनर हैं जो कि पहले टीम इंडिया को खासा परेशान करते रहे हैं. इन्हीं खिलाड़ियों के दम पर न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर से सेमीफाइनल में टीम इंडिया को मात देने की कोशिश करेगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.