Ind vs NZ: न्यूजीलैंड टीम को झटका, भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेगा ये दिग्गज
Ind vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीनों मैचों की टी20 सीरीज 17 नवंबर से खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला कल जयपुर में होगा.
![Ind vs NZ: न्यूजीलैंड टीम को झटका, भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेगा ये दिग्गज Ind vs NZ series kane williamson to sit out india t20i will join team for tests Ind vs NZ: न्यूजीलैंड टीम को झटका, भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेगा ये दिग्गज](https://wcstatic.abplive.in/en/prod/wp-content/uploads/2017/09/9121gallery-image-1127475700.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kane Williamson will miss T20 Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीनों मैचों की टी20 सीरीज 17 नवंबर से खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला कल जयपुर में होगा. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) इस श्रृंखला में नहीं खेलेंगे. भारत के खिलाफ होनी वाली टेस्ट सीरीज पर फोक्स करने के लिए उन्होंने टी20 सीरीज से हटने का फैसला लिया है. उनकी जगह पर तेज गेंदबाज टिम साउदी न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे.
विलियमसन न्यूजीलैंड टीम के साथ सोमवार शाम को जयपुर पहुंच चुके हैं. कीवी टीम संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में हुए टी20 वर्ल्ड कप में उपविजेता रही है. उसे 14 नवंबर को खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
यहां पर खेले जाएंगे तीनों मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के तीन मैच जयपुर, रांची और कोलकाता में खेले जाएंगे. विलियमसन की बात करें तो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में बढ़िया प्रदर्शन किया था. उन्होंने सात मैचों में 216 रन बनाए थे. फाइनल में बनाया गया 85 रन का स्कोर उनका सर्वश्रेष्ठ था.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इससे पहले 2020 में टी20 सीरीज हुई थी. टीम इंडिया ने उस सीरीज को 5-0 से अपने नाम किया था. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम भारत पर भारी पड़ी थी. तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच होंगे. पहला टेस्ट 25 से 29 नवंबर तक कानपुर में खेला जाएगा और दूसरा मुकाबला 3 से 7 दिसंबर तक मुंबई में होगा.
टी20 सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.
टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की 16 सदस्यीय टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे के लिए जयपुर पहुंची, 17 नवंबर को खेला जाएगा पहला टी20
ICC ने चुनी T20 World Cup की बेस्ट टीम, एक भी भारतीय को नहीं किया शामिल, इसे बनाया कप्तान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)