Shikhar Dhawan Team India: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने 307 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम ने नाबाद शतक जड़ा. भारतीय कप्तान शिखर धवन ने लाथम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि लाथम ने हमसे मैच छीन लिया. लाथम के साथ विलियमसन ने भी शानदार प्रदर्शन किया. 


शिखर ने मैच के वाद प्रेजेंटेशन में कहा, "हमने एक अच्छा स्कोर बनाया था. लेकिन हमने आज शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंदें अधिक की जिस वजह से लाथम ने बड़े शॉट खेले. हम 40 ओवर तक गेम में बने हुए थे लेकिन एक ओवर में चार चौके आने के बाद खेल में कीवी टीम का पलड़ा भारी हो गया.


भारतीय कप्तान ने कहा, "हमें अपनी रणनीति पर काम करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि हम बल्लेबाजों को उनकी स्ट्रेंथ पर न खेलने दें. यह एक युवा टीम है और मुझे अपनी टीम पर गर्व है.


न्यूजीलैंड 307 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में 88/3 के स्कोर पर संकट में नजर आ रहा था लेकिन लाथम ने 104 गेंदों पर 19 चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए नाबाद 145 रन ठोके और न्यूजीलैंड को जीत दिला दी. लाथम ने पारी के 40वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंदों पर एक छक्का और चार लगातार चौके मारे. इस ओवर में आये 25 रनों ने मैच का रुख बदल दिया.


गौरतलब है कि भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 76 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बनाए. कप्तान शिखर धवन ने 72 रनों की पारी खेली. धवन ने 77 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके लगाए. शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 50 रन बनाए. 


यह भी पढ़ें : IND vs NZ 1st ODI: उमरान मलिक ने रफ्तार से बांधा समां, डेब्यू मैच में फेंकी 153.1 की स्पीड से गेंद