Shreyas Iyer Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया. अय्यर ने 171 गेंदो में 13 चौको और दो छक्को की बदौलत 105 रनों की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही वह डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज़ बन गए. 


ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बने अय्यर 


साथ ही अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले सुरिंदर अमरनाथ ने 1976 में और एजी कृपाल सिंह ने 1955 में यह कारनामा किया था.


डेब्यू पारी में शतक लगाने वाले 13वें भारतीय हैं अय्यर


अय्यर ने अपने टेस्ट क्रिकेट की डेब्यू पारी में ही शतक लगाया है. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट की डेब्यू पारी में शतक लगाने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. वहीं घरेलू सरज़मीन पर डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले अय्यर 10वें भारतीय हैं.


पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़


1- लाला अमरनाथ
2- दीपक शोधन
3- अर्जन कृपाल सिंह
4- अब्बास अली बेग 
5- हनुमंत सिंह
6- जी विश्वनाथ
7- सुरिंदर अमरनाथ
8- मोहम्मद अजहरुद्दीन
9- प्रवीण आमरे 
10-सौरव गांगुली
11-वीरेंद्र सहवाग
12-सुरेश रैना
13-शिखर धवन
14-रोहित शर्मा
15-पृथ्वी शॉ
16-श्रेयस अय्यर


भारत ने पहली पारी में बनाए 345 रन


श्रेयस अय्यर की शानदार शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने कानपुर टेस्ट की अपनी पहली पारी में 345 रन बनाए. पहले दिन चार विकेट पर 258 रन बनाने वाली टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने 111.1 ओवर में ऑलआउट करते हुए 345 रन पर रोक दिया. न्यूजीलैंड के लिए अनुभवी मीडियम पेसर टिम साउथी ने पांच विकेट चटकाए. अय्यर के अलावा शुभमन गिल ने 52 और रविंद्र जडेजा ने 50 रनों की पारी खेली. वहीं आर अश्विन ने 38 रन बनाए.