IND vs NZ: डबल सेंचुरी क्लब में भारत का है दबदबा, एक-दो नहीं बल्कि 5 बल्लेबाजों ने लगाया है दोहरा शतक
Shubman Gill: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया है. इस शतक के साथ ही वह डबल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों के खास क्लब में शामिल हो गए.
Double Century Club for Team India: भारतीय टीम के स्टार युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ताबड़तोड़ 208 रनों पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और 9 छक्के लगाए. वहीं इस दोहरे शतक के साथ शुभमन महान पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के साथ डबल सेंचुरी क्लब में शामिल हो गए हैं. वनडे में दोहरा शतक लगाने के मामले में भारत का दबदबा है. भारत के लिए यह कारनामा एक या दो बल्लेबाजों ने नहीं बल्कि पांच बल्लेबाजों ने करके दिखाया है.
डबल सेंचुरी क्लब में भारत का दबदबा
वनडे में डबल सेंचुरी क्लब में भारत का काफी दबदबा है. अभी तक वर्ल्ड क्रिकेट में कुल 10 बार दोहरा शतक लगा है. जिसमें से 7 बार यह कारनामा भारतीय बल्लेबाजों ने करके दिखाया है. भारत के ओर से सबसे पहला दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाया था उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200 रनों की पारी खेली थी. वहीं भारत के लिए सबसे लेटेस्ट दोहरा शतक शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया है. उन्होंने 208 रनों की पारी खेली है.
रोहित शर्मा ने तीन बार लगाई है डबल सेंचुरी
भारत के लिए और वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने तीन बार वनडे में दोहरा शतक लगाया है. रोहित ने सबसे पहला दोहरा शतक साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन बनाए थे. इसके बाद रोहित ने दूसरा दोहरा शतक साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे. रोहित ने अपना तीसरा दोहरा शतक भी श्रीलंका के खिलाफ लगाया था. उन्होंने यह पारी 2017 में 208 रनों की खेली थी.
वनडे में डबल सेंचुरी क्लब
सचिन तेंदुलकर – 200 रन
वीरेंद्र सहवाग – 219 रन
रोहित शर्मा – 208, 209, 264 रन
ईशान किशन – 210 रन
शुभमन गिल – 208 रन
मार्टिन गुप्टिल – 237 रन
क्रिस गेल – 215
फख़र जमां - 201
यह भी पढ़ें: