Shubman Gill Batting: भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में टी20 में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथ में होगी वहीं वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथ में रहेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाली है. दरअसल, गिल ने न्यूजीलैंड में ही अपना वनडे डेब्यू किया था जो अच्छा नहीं रहा था.
न्यूजीलैंड में वनडे डेब्यू रहा था खराब
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही साल 2019 में अपना वनडे डेब्यू किया था. वह विराट के शामिल नहीं रहने पर टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए थे. हालांकि उनका डेब्यू अच्छा नहीं रहा था और वह अपने पहले वनडे में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. इस मैच के बाद अपने दूसरे वनडे में भी वह बल्ले से फेल हुए थे और सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
गिल के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर डेब्यू करना किसी बुरे सपने जैसा रहा था. ऐसे में वह इस बार न्यूजीलैंड में बल्ले से धमाका करना चाहेंगे और अपने वनडे डेब्यू की कड़वी यादों को भुलाना चाहेंगे.
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं गिल
शुभमन गिल फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर वनडे मैचों में 82, 33 और 130 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी. यह उनके वनडे करियर का पहला शतक भी था. वहीं गिल इस दौरे पर सबसे कम पारियों में 500 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे. गिल ने भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ यह खास मुकाम हासिल किया था. गिल अपने इसी शानदार फॉर्म को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी रखना चाहेंगे और बल्ले से बड़ी पारियां खेलने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.
यह भी पढ़ें:
Sachin Retirement: 24 साल के करियर में बनाए 34357 रन, सचिन ने आज ही के दिन लिया था संन्यास