IND vs NZ: शुभमन गिल का न्यूजीलैंड के खिलाफ कारनामा, ऐसा करने वाले दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी
Shubman Gill Team India: शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद शतक जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
![IND vs NZ: शुभमन गिल का न्यूजीलैंड के खिलाफ कारनामा, ऐसा करने वाले दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी IND vs NZ Shubman Gill Highest score against New Zealand in T20I ODI IND vs NZ: शुभमन गिल का न्यूजीलैंड के खिलाफ कारनामा, ऐसा करने वाले दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/1e574ad660d95911443224e3c3c011231675329638651344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubman Gill Team India: भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया. शुभमन गिल ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में नाबाद शतक जड़ा. गिल ने इस शतक की मदद से कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ एक वनडे और टी20 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पहले वनडे में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था और अब टी20 सीरीज में भी कमाल दिखा दिया.
गिल ने अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में नाबाद 126 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 7 छक्के लगाए. गिल के शतक की मदद से भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 234 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 66 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस तरह भारत ने मैच 168 रनों से जीत लिया. उसकी टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़ी जीत रही.
शुभमन अहमदाबाद मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए. वे इससे पहले वनडे फॉर्मेट में भी यह कारनामा कर चुके हैं. शुभमन ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा है. उन्होंने 208 रन बनाए हैं. अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो इसमें वॉली हैमंड नंबर 1 पर हैं. उन्होंने 1933 में नाबाद 336 रन बनाए थे.
गौरतलब है कि शुभमन ने खुद को तीनों फॉर्मेट्स में बेहतर साबित कर दिया है. उन्होंने अब तक खेली 6 टेस्ट पारियों में 202 रन बनाए हैं. इस दौरान वे एक शतक लगा चुके हैं. वे 21 वनडे पारियों में 1254 रन बना चुके हैं. शुभमन ने इस फॉर्मेट में एक दोहरा शतक, 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. वे टी20 फॉर्मेट में एक शतक और 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी -
- टेस्ट - 336* - वॉली हैमंड (इंग्लैंड, 1993)
- वनडे - 208 - शुभमन गिल (भारत, 2023)
- टी20 - 126* - शुभमन गिल (भारत, 2023)
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या ने छुआ एक और मुकाम, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)