IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में युवा ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतक जड़ दिया. उन्होंने 78 गेंदों में 112 रन बनाए. उनकी पारी में कुल 13 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143.59 का रहा. वनडे सीरीज़ का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. गिल इससे पिछले मैच में भी शानदार लय में दिखाई दिए थें, जहां उन्होंने 53 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 40 रनों की नाबाद पारी खेली थी. 


वनडे सीरीज़ के दूसरे मैच में न्यूज़ीलैंड के टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 108 रन बनाए थे. रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने टारगेट को 2 विकेट के नुकसान पर 20.1 ओवर में हासिल कर लिया था. कम लक्ष्य के चलते ही गिल बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे थे. वहीं सीरीज़ के पहले मैच में उन्होंने दोहरा शतक लगाया था. उस पारी में उन्होंने 149 गेंदों में 208 रनों की पारी खेली थी. गिल की उस पारी में कुल 19 चौके और 9 छक्के शामिल रहे थे और अब एक बार उन्होंने इस सीरीज़ में ताबड़तोड़ शतक लगा दिया है. 


इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच में भी उनके बल्ले से शतकीय पारी निकली थी. उस मैच में उन्होंने 97 गेंदों पर 116 रनों की पारी खेली थी. गिल अपनी पिछली चार पारियों में 3 शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा उनकी पिछली 10 पारियां देखें, तो उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. 


रोहित शर्मा ने भी खत्म किया शतकों का सूखा


इस मैच में रोहित शर्मा ने भी अपने शतकों का सूखा खत्म कर दिया. उन्होंने 16 महीने बाद शतक लगाया. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 85 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. 


शुभमन गिल की पिछली 10 पारियां


78 गेंदें 112 रन.


149 गेंदें 208 रन.


97 गेंदें 116 रन.


12 गेंदें 21 रन.


60 गेंदें 70 रन.


22 गेंदें 13 रन. 


42 गेंदें 45 रन.


65 गेंदें 50 रन.


57 गेंदें 49 रन. 


26 गेंदें 28 रन.


भारतीय टीम का नंबर वन वनडे टीम बनना तय


फिलहाल भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में 113 रेटिंग और 4847 प्वाइंट्स के साथ नंबर तीन पर मौजूद हैं. इस तीसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड को हराकर भारतीय टीम वनडे रैकिंग में नंबर वन का ताज़ अपने सिर पर सजा लेगी. बता दें कि टीम टी20 रैंकिंग में पहले से ही नंबर वन पर मौजूद है. 


ये भी पढ़ें...


IND vs NZ: 2023 वर्ल्ड कप के लिए भारत को मिले परफेक्ट ओपनर, जमकर बोला रहा है रोहित शर्मा-शुभमन गिल का बल्ला, देखें आंकड़े