IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में खेला गया. टीम इंडिया ने इस मैच में मेहमानों को 90 रन से शिकस्त दी. भारत वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम करने में सफल रहा. यह तीसरी बार है जब टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर वनडे सीरीज में कीवियों का क्लीन स्वीप किया. होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने एक खास रिकॉर्ड भी बनाया. भारत के वनडे इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब टीम के शीर्ष 6 बल्लेबाज छक्के लगाने मे सफल रहे. इससे पहले भारत के शीर्ष पांच बल्लेबाजों एक वनडे मैच में छक्के जड़ चुके थे. 


टॉप-6 बल्लेबाजों ने लगाए छक्के
24 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में टीम इंडिया के टॉप-6 बल्लेबाजों छक्के लगाए. रोहित शर्मा ने अपनी 101 रन की शतकीय पारी के दौरान 6 छक्के उड़ाए. वहीं, शुभमन गिल ने 112 रन की इनिंग्स में 5 छक्के जड़े. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा विराट कोहली ने एक, ईशान किशन ने एक, सुर्यकुमार यादव ने दो और हार्दिक पंड्या ने तीन छक्के लगाए. इस तरह भारत के सभी शीर्ष छह खिलाड़ियों ने मैच में कम से कम एक छक्का लगाया. 


क्या था पहले का रिकॉर्ड?
इससे पहले टीम इंडिया के 5 शीर्ष बल्लेबाज 4 जून 2017 को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मैच में छक्के लगाने में सफल रहे थे. तब बर्मिघम में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपनी 91 रन की पारी के दौरान 2 छक्के लगाए थे. उनके अलावा शिखर धवन ने एक, विराट कोहली ने तीन, युवराज सिंह ने एक और हार्दिक पंड्या ने तीन छक्के लगाए थे. इस तरह भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अपने पुराने रिकॉर्ड को और बेहतर करने में सफल रहे.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड पाने के बाद बोले शुभमन गिल- स्कोर नहीं देखता, हालात के मुताबिक खेलता हूं


Women's IPL: आज होगी महिला IPL टीमों की नीलामी, 17 कंपनियां लगाएंगी दांव; जानिए अब तक की पूरी अपडेट