(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rahul Dravid को Team India का हेड कोच बनाने में उनके बेटे का रहा है रोल, गांगुली ने किया खुलासा
Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ का बेटा समित द्रविड़ भी एक युवा क्रिकेटर है. पिछले साल उन्होंने अंडर-14 स्कूल क्रिकेट में दोहरा शतक बनाया था.
Saurav Ganguly on Rahul Dravid: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाने में उनके बेटे का भी रोल रहा है. उन्होंने खुलासा किया कि कैसे राहुल द्रविड़ के बेटे ने उन्हें अपने सख्त पिता को भारतीय क्रिकेट टीम में व्यस्त करने के लिए प्रभावित किया. हालांकि गांगुली ने ये खुलासा हल्के फुल्के अंदाज में किया.
भारत के मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ की नियुक्ति पर, गांगुली ने कहा मुझे द्रविड़ के बेटे का फोन आया और कहा कि उनके पिता उसके साथ बहुत सख्त हो रहे हैं और उन्हें यहां से ले जाने की जरूरत है. तभी मैंने राहुल (द्रविड़) को फोन किया और उनसे कहा कि उनके लिए राष्ट्रीय टीम से जुड़ने का समय आ गया है.
गांगुली ने कहा कि हम एक साथ बड़े हुए, एक ही समय के आसपास हमारा करियर शुरू हुआ, और ज्यादातर समय एक साथ खेलने में बिताया. इसलिए, हममें से कुछ लोगों के लिए उनका स्वागत कराना आसान था. सबसे पहले, राहुल द्रविड़ कोच नहीं बनने पर अड़े हुए थे, क्योंकि वह भविष्य के खिलाड़ियों के साथ काम कर रहे थे. द्रविड़ बेंगलुरु के रहने वाले हैं और एनसीए का हेड कोच होने के कारण वह अपने परिवार को भी समय दे पा रहे थे.
बता दें कि राहुल द्रविड़ का बेटा समित द्रविड़ भी एक युवा क्रिकेटर है. पिछले साल उन्होंने अंडर-14 स्कूल क्रिकेट में दोहरा शतक बनाया था. सौरव गांगुली और बीसीसीआई सचिव जय शाह को राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच बनाने के लिए काफी मनाना पड़ा था.
इतनी होगी द्रविड़ की सैलरी
द्रविड़ अब टीम इंडिया के साथ पूर्णकालिक मुख्य कोच के रूप में जुड़े गए हैं. बतौर कोच उनकी पहली सीरीज 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होगी. उन्होंने बीसीसीआई के साथ 2023 तक का करार किया है. उनकी सैलरी 10 करोड़ और बोनस होगी. द्रविड़ इससे पहले भी टीम इंडिया के कोच रह चुके हैं. वह इसी साल श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया के कोच थे. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर कब्जा किया है.