Surya Kumar Interview with Chahal: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने कीवी टीम को 65 रनों से करारी शिकस्त दी. वहीं इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्कुमार यादव ने 111 रनों की विस्फोटक शतकीय पारी खेली. अपनी इनिंग में सूर्या ने 11 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए.


वहीं मैच के बाद भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने खास शो ‘चहल टीवी’ का मजेदार इंटरव्यू लिया. इस इंटरव्यू का वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर से शेयर भी किया है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.


चहल ने लिया सूर्या का मजेदार इंटरव्यू
भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल के खास शो ‘चहल टीवी’ पर मजेदार इंटरव्यू देने पहुंचे सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो मुझे चहल टीवी पर आने का मौका मिला. इस शो पर आके बहुत अच्छा लग रहा है. अच्छा लगता है जब सब लोग मैसेज करते हैं ट्वीट करते हैं. मैं बहुत कुछ सीखा हूं उनसे. जब सचिन सर खेलते थे तो मैं फ्रेचाइज क्रिकेट खेलता था उनसे बहुत कुछ सीखा है. विराट भाई से हमेशा सीखता हूं जब भी हम साथ में खेलते हैं’. वहीं सूर्या ने अपने इस खास इंटरव्यू में एक भारतीय फैन को बुलाकर उनसे खास मुलाकात भी की. सूर्या का यह शानदार जेस्चर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.



शतकीय पारी के बाद फैंस के पास पहुंचे सूर्यकुमार यादव
न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार शतकीय पारी पारी खेलने और कीवी टीम को 65 रनों से पराजित करने के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस के बीच पहुंच गए. यहां उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाई और उन्होंने कई को अपना ऑटोग्रॉफ दिया. मैच के बाद सूर्यकुमार यादव को अपने बीच पाकर फैंस की खुशी भी दोगुनी हो गई. आपको बता दें कि सूर्या ने 51 गेंदों में 217.64 के स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाएं.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: शतकीय पारी के बाद सूर्यकुमार यादव ने फैंस को किया खुश, दर्शकों के साथ खिंचवाई सेल्फी, वीडियो वायरल


फिर ऑस्ट्रेलिया टीम के कैप्टन बन सकते हैं डेविड वॉर्नर, कप्तानी से बैन हटाने की तैयारी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया