Surya Kumar Yadav Batting: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है. मंगलवार को हुए सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश से बाधित रहा और डकवर्थ लुई नियम के आधार पर यह मुकाबला टाई हुआ. यह मुकाबला टाई होने के बाद ही हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 सीरीज में जीत दिला दी. वहीं इस जीत के इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव विराट कोहली के साथ बेहद खास कल्ब में भी शामिल हो गए हैं.
टी20 सीरीज में 100 से ज्यादा का औसत
दरअसल, भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का इस सीरीज में बैटिंग के दौरान 100 से अधिक का औसत रहा है. यह पहली बार था जब किसी टी20 सीरीज में उनका बैटिंग एवेरज 100 से अधिक का रहा है. ऐसा करने के साथ ही वह विराट कोहली के साथ इस क्लब में शामिल होने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
इस मामले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पहले स्थान पर काबिज हैं. दरअसल, टी20 सीरीज में 5 बार विराट कोहली का औसत 100 से अधिक का रहा है. वहीं विराट के बाद केएल राहुल यह कारनामा दो बार कर चुके हैं.
टी20 में जमकर बोल रहा है सूर्या का बल्ला
सूर्यकुमार यादव का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खूब बोला है. उन्होंने इस सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में 51 गेंदों में 111 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी दिया गया. इस सीरीज के पहले सूर्यकुमार यादव ने टी20 विश्व कप में भी कमाल की बल्लेबाजी की थी और तीन अर्धशतक जड़े थे.
टी20 सीरीज सबसे ज्यादा बार 100 से अधिक औसत रखने वाले भारतीय खिलाड़ी
विराट कोहली – 5 बार
केएल राहुल – 2 बार
दीपक हुड्डा – 1 बार
सूर्यकुमार यादव – 1 बार
श्रेयस अय्यर – 1 बार
मनीष पांडे – 1 बार
सुरेश रैना – 1 बार
हार्दिक पांड्या – 1 बार
यह भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया बड़ा फैसला, मार्टिन गुप्टिल को सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट से किया रिलीज
Justin Langer: ऑस्ट्रेलिया के कोच पद से हटाए जाने के बाद अब खुलकर बोले जस्टिन लैंगर, जानिए क्या कहा?