IND vs NZ Kanpur Test: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है. वह कोलकाता से सीधे कानपुर की फ्लाइट पकड़ेंगे. कानपुर में पहला टेस्ट 25 नवंबर से खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था. जयपुर में हुए इस टी-20 मुकाबले में उन्होंने 40 गेंद पर 62 रन की पारी खेली थी. टीम इंडिया को इस मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल हुई थी.
31 साल के सूर्यकुमार ने इस साल मार्च में टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक बनाया था. अब तक सूर्यकुमार 11 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं. इनमें 34 की औसत से उन्होंने 244 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 155 का रहा है. सूर्यकुमार ने वनडे मैचों में भी इसी साल डेब्यू किया. श्रीलंका दौरे पर उन्हें टीम में शामिल किया गया और उन्होंने अपनी डेब्यू सीरीज में 62 की औसत से रन बनाए. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया था.
आईपीएल के बाद टीम इंडिया की ओर से सीमित ओवरों में सूर्यकुमार के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. लेकिन इस बार न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उन्हें टेस्ट टीम की जर्सी पहनने का मौका मिल सकता है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से सूर्यकुमार के नाम की घोषणा होना बाकी है.
यह भी पढ़ें..
IND vs NZ: आर अश्विन को मिडिल ओवर में विकेट निकालने का सबसे बड़ा हथियार मानते हैं कैप्टन रोहित