IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों में बनाए सिर्फ 26 रन, फिर भी मिला 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड; जानिए क्यों
IND vs NZ 2nd T20: रविवार को लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. नाबाद 26 रनों की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार को 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया.
India vs New Zealand 2nd T20: रविवार को लखनऊ में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत के सामने 100 रनों का लक्ष्य था. हालांकि, इसे बनाने में टीम इंडिया के पसीने छूट गए. खैर, किसी तरह भारत ने 19.5 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. अपनी पावर हिटिंग के लिए विश्व क्रिकेट में मिस्टर 360 डिग्री के रूप में पहचान बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों में नाबाद 26 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
हालांकि, सूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने से हर कोई यह सोच रहा है कि आखिर 26 रन बनाने वाले बल्लेबाज को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी क्यों चुना गया. बता दें कि इस मैच में अर्शदीप सिंह ने दो ओवर में सात रन देकर दो विकेट चटकाए थे. ऐसे में वह इस अवॉर्ड के हकदार थे. फिर भी सूर्या को ही यह क्यों दिया गया.
टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़ ने लखनऊ की पिच को परखा और फिर बेहद सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की. अक्सर चौकों-छक्कों की बरसात करने वाले सूर्या ने इस मैच में संयम से खेला और अंत तक क्रीज़ पर डटे रहे.
स्पिनर्स की मददगार इस पिच पर सूर्यकुमार ने अपने संयम का परिचय देते हुए साबित किया कि वह समय को देखते हुए अपनी शैली में बदलाव कर सकते हैं. मुश्किल पिच पर वह अंत तक डटे रहे और अपनी टीम को अहम मौके पर चौका लगाकर जीत दिलाई. इसी कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में 31 गेंद पर नाबाद 26 रन की पारी खेली. मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए जब 2 गेंद पर 3 रन की दरकार थी, तब सूर्या ने ही चौका जड़कर टीम इंडिया को यह रोमांचक मैच जिताया. वह 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए. मैच के बाद उन्होंने लखनऊ की इस मुश्किल पिच पर बल्लेबाजी का अनुभव भी शेयर किया.
यह भी पढ़ें-
IND vs NZ 2nd T20I: 'वो मेरी गलती थी' वॉशिंगटन सुंदर के रन आउट पर सूर्यकुमार यादव का बयान