IND vs NZ 1st T20: टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया, सूर्यकुमार ने बनाए 62 रन
Live IND vs NZ 1st T20I Cricket Score: न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
LIVE
Background
IND vs NZ, T20 Series 2021: भारत (IND) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में आ चुकी है और टीम कई युवा चेहरों के साथ मैदान पर उतर सकती है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम टिम साउदी (Tim Southee) की अगुवाई में सीरीज का आगाज करेगी. दोनों ही टीमें काफी मजबूत है और यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
न्यूजीलैंड के ये दो खिलाड़ी सीरीज में नहीं खेलेंगे
न्यूजीलैंड के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने टी-20 सीरीज में खेलने का फैसला किया है. कप्तान केन विलियमसन और स्टार ऑलराउंडर काइल जैमीसन ने आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारियों की वजह से T20 सीरीज में नहीं खेलेंगे. ऐसे में न्यूजीलैंड को कुछ युवा चेहरों के साथ मैदान पर उतरना पड़ सकता है. हालांकि अच्छी खबर यह है कि तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट से उबर गए हैं और पहले मुकाबले में खेल सकते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड
अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इसमें न्यूजीलैंड ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि भारत को केवल 6 मैचों में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच 2 मैच टाई रहे. इस लिहाज से न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आता है. भारतीय जमीन पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 टी20 मैच खेले गए हैं. इनमें भारत ने 2 मैच जीते, जबकि न्यूजीलैंड ने 3 मैचों में सफलता हासिल की. कुल मिलाकर आंकड़ों में न्यूजीलैंड की टीम मजबूत दिखाई दे रही है. लेकिन मैच का रिजल्ट खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.
पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई सिंह स्टेडियम में अभी तक एक टी20 अंतरराष्ट्रीय की मेजबानी नहीं हुई है. हालांकि इस मैदान पर आईपीएल के कई मैच खेले गए हैं. इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच देखे गए हैं. इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलने की उम्मीद है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, टिम सीफर्ट, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.
भारत ने 5 विकेट से जीता मैच
भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी. वेंकटेश अय्यर ने पहली बॉल पर चौका लगा दिया, लेकिन अगली ही गेंद पर कैच आउट हो गए. ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ पंत ने चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. यह मैच काफी रोमांचक रहा और आखिरी ओवर तक चला. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 62 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने 48 रनों की शानदार पारी खेली. ऋषभ पंत 17 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
श्रेयस अय्यर आउट, भारत को जीत के लिए 6 गेंदों में 10 रनों की जरूरत
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी 19वां ओवर करने आए. इस ओवर में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेज दिया. भारत का चौथा विकेट गिर चुका है और टीम को जीत के लिए 6 गेंदों में 10 रनों की जरूरत है. 19 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 155/4
भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 16 रनों की जरूरत
लॉकी फर्ग्यूसन ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया है. श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत इस वक्त संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. फर्ग्यूसन ने इस ओवर में केवल 5 रन दिए. 18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 149/3
सूर्यकुमार यादव 62 रन बनाकर आउट, रोमांचक हुआ मैच
ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव को चौथी गेंद पर बोल्ड कर दिया. सूर्यकुमार ने 62 रनों की शानदार पारी खेली. अब बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर आए हैं. दूसरे छोर पर ऋषभ पंत मौजूद हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 18 बॉल में 21 रनों की जरूरत है. 17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 144/3
भारत को जीत के लिए सिर्फ 23 रनों की जरूरत
टीम इंडिया जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है और क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत टिके हुए हैं. टिम साउदी का यह ओवर काफी महंगा रहा और दोनों बल्लेबाजों ने बड़े शॉट लगाए. सूर्यकुमार यादव को एक जीवनदान भी मिला. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 142/2