IND vs NZ 1st T20: टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया, सूर्यकुमार ने बनाए 62 रन

Live IND vs NZ 1st T20I Cricket Score: न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 17 Nov 2021 10:45 PM
भारत ने 5 विकेट से जीता मैच

भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी. वेंकटेश अय्यर ने पहली बॉल पर चौका लगा दिया, लेकिन अगली ही गेंद पर कैच आउट हो गए. ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ पंत ने चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. यह मैच काफी रोमांचक रहा और आखिरी ओवर तक चला. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 62 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने 48 रनों की शानदार पारी खेली. ऋषभ पंत 17 रन बनाकर नॉट आउट रहे. 

श्रेयस अय्यर आउट, भारत को जीत के लिए 6 गेंदों में 10 रनों की जरूरत

न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी 19वां ओवर करने आए. इस ओवर में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेज दिया. भारत का चौथा विकेट गिर चुका है और टीम को जीत के लिए 6 गेंदों में 10 रनों की जरूरत है. 19 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 155/4

भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 16 रनों की जरूरत

लॉकी फर्ग्यूसन ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया है. श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत इस वक्त संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. फर्ग्यूसन ने इस ओवर में केवल 5 रन दिए. 18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 149/3

सूर्यकुमार यादव 62 रन बनाकर आउट, रोमांचक हुआ मैच

ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव को चौथी गेंद पर बोल्ड कर दिया. सूर्यकुमार ने 62 रनों की शानदार पारी खेली. अब बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर आए हैं. दूसरे छोर पर ऋषभ पंत मौजूद हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 18 बॉल में 21 रनों की जरूरत है. 17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 144/3

भारत को जीत के लिए सिर्फ 23 रनों की जरूरत

टीम इंडिया जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है और क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत टिके हुए हैं. टिम साउदी का यह ओवर काफी महंगा रहा और दोनों बल्लेबाजों ने बड़े शॉट लगाए. सूर्यकुमार यादव को एक जीवनदान भी मिला. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 142/2

भारतीय टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 38 रनों की जरूरत

लॉकी फर्ग्यूसन के इस ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर सूर्यकुमार यादव ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. टीम इंडिया लक्ष्य के करीब पहुंच चुकी है. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 127/2

भारत का दूसरा विकेट गिरा, रोहित शर्मा 48 रन बनाकर आउट

ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा को 48 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. भारतीय टीम को दूसरा झटका लग चुका है और अब बल्लेबाजी करने ऋषभ पंत आए हैं. यह मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. ओवर की पांचवीं गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाकर प्रेशर कम किया. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 115/2

13 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 109/1

मिशेल सैंटनर ने अपने आखिरी ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए केवल 5 रन दिए. हालांकि इस मैच पर टीम इंडिया ने अपना शिकंजा कस दिया है. रोहित शर्मा अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं और सूर्यकुमार यादव भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. 13 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 109/1

भारतीय टीम का स्कोर 100 के पार

टॉड एस्टल के इस ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगा दिया. इसके बाद तीसरी गेंद पर सूर्य कुमार ने चौका लगाकर टीम इंडिया के स्कोर को 100 रनों पर पहुंचा दिया. 12 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 104/1

11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 89/1

मिशेल सैंटनर ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी करते हुए केवल 4 रन दिए. दोनों बल्लेबाज आसानी से सिंगल लेकर स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा रहे हैं. 11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 89/1

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 85/1

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए लॉकी फर्ग्यूसन को अटैक पर लगाया गया. उन्होंने किफायती गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को परेशान किया. हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने चौका लगा दिया. 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 85/1

टीम इंडिया का स्कोर 75 के पार, क्रीज पर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव

एक बार फिर टॉड एस्टल गेंदबाजी करने आए. उनके इस ओवर में बल्लेबाजों ने बेहतर शॉट लगाए और तेजी से रन बटोरे. आखिरी बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने करारा प्रहार करते हुए छक्का लगाया. रोहित 42 और यादव 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. 9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 79/1

सैंटनर की बढ़िया गेंदबाजी, ओवर में केवल 4 रन दिए

मिशेल सैंटनर अपना दूसरा ओवर करने आए. उन्होंने पिछले ओवर में एक सफलता हासिल की थी. इस ओवर में उन्होंने सूर्यकुमार यादव के एलबीडब्ल्यू आउट होने की अपील की और रिव्यू भी लिया. हालांकि तीसरे अंपायर का निर्णय नॉट आउट रहा. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 67/1

टीम इंडिया का स्कोर 60 के पार

अब गेंदबाजी करने टॉड एस्टल आए हैं. उनके ओवर की पहली गेंद पर रोहित ने चौका लगाकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. हालांकि इसके बाद एस्टल ने अच्छी वापसी की. 7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 63/1

6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 56/1

मिशेल सैंटनर ने इस ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल को 15 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव आए हैं. सूर्यकुमार ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया. 6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 56/1

टीम इंडिया का स्कोर 50 पर पहुंचा

ट्रेंट बोल्ट का यह ओवर बेहद महंगा रहा और इसमें पहले केएल राहुल ने एक छक्का लगाया. उसके बाद रोहित शर्मा ने 2 चौके और एक छक्का लगाया. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 21 रन बटोरे. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 50/0

फर्ग्यूसन की अच्छी गेंदबाजी, ओवर में 5 रन दिए

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए लॉकी फर्ग्यूसन को अटैक पर लगाया गया. चोट से उबरने के बाद फर्ग्यूसन की टीम में वापसी हुई है. उन्होंने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी की और केवल 5 रन दिए. 4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 29/0

3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 24/0

टिम साउदी के इस ओवर में रोहित शर्मा ने लगातार दो चौके लगाए. ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने छक्का लगाकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. साउदी का यह ओवर काफी महंगा रहा. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 24/0

ट्रेंट बोल्ट की बढ़िया गेंदबाजी, ओवर में केवल 2 रन दिए

न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरा ओवर ट्रेंट बोल्ट ने किया. उन्होंने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल 2 रन दिए. 2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 9/0

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने की भारतीय पारी की शुरुआत

भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की है. न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने पहला ओवर किया. उनके ओवर की तीसरी गेंद पर केवल राहुल को एक जीवनदान मिला और 4 रन मिल गए. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7/0

भारतीय टीम को मिला 165 रनों का टारगेट

न्यूजीलैंड ने भारत को 165 रनों का टारगेट दिया है. न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गप्टिल ने सर्वाधिक 70 रन बनाए. मार्क चैपमैन ने 63, टिम सीफर्ट ने 12, रचिन रविंद्र ने 7 रन बनाए. मिशेल सैंटनर 4 रन बनाकर नाबाद रहे. डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स खाता नहीं खोल सके. भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट लिए. दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला. 

न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए

भारत की तरफ से आखिरी ओवर मोहम्मद सिराज ने किया. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर रचिन रविंद्र ने चौका लगा दिया. इसके बाद सिराज ने अच्छी वापसी की और पांचवी गेंद पर रविंद्र को बोल्ड कर दिया. न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 164 रन बनाए हैं. 

न्यूजीलैंड का पांचवा विकेट गिरा, टिम सीफर्ट 12 रन बनाकर आउट

भुवनेश्वर कुमार अपना आखिरी ओवर करने आए और उन्होंने दूसरी गेंद पर टिम सीफर्ट को 12 रनों के निजी स्कोर पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा दिया. इस तरह न्यूजीलैंड का पांचवा विकेट गिर गया. बल्लेबाजी करने मिशेल सैंटनर आए हैं. 19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 157/5

न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा, मार्टिन गप्टिल 70 रन बनाकर आउट

दीपक चाहर के इस ओवर की पहली गेंद पर मार्टिन गप्टिल ने लंबा छक्का जड़कर स्कोर को 150 पर पहुंचा दिया. हालांकि अगली गेंद पर गप्टिल छक्का लगाने के चक्कर में 70 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. बल्लेबाजी करने रचिन रविंद्र आए हैं. दूसरे छोर पर टिम सीफर्ट हैं. 18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 152/4

17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 144/3

भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर की तीसरी गेंद पर मार्टिन गप्टिल ने लंबा छक्का लगा दिया. गप्टिल अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर टिम सीफर्ट को जीवनदान मिला और गेंद सीमा रेखा के पार 4 रनों के लिए चली गई. 17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 144/3

16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 130/3

अक्षर पटेल अपना आखिरी ओवर करने आए और उन्होंने किफायती गेंदबाजी की. हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर टिम सीफर्ट ने स्वीप करते हुए चौका लगा दिया. अक्षर ने अच्छी गेंदबाजी की. 16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 130/3

मार्टिन गप्टिल ने जड़ी तूफानी फिफ्टी

मोहम्मद सिराज के इस ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर मार्टिन गुप्टिल ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. गप्टिल लगातार बड़े शॉट लगा रहे हैं और न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर की तरफ ले जा रहे हैं. सिराज के इस ओवर में 13 रन आए. 15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 123/3

अश्विन ने इस ओवर में चटकाए 2 विकेट, चैपमैन और फिलिप्स को भेजा पवेलियन

रविचंद्रन अश्विन के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चैपमैन ने चौका लगा दिया. अश्विन ने अच्छी वापसी की और चैपमैन को 63 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. बल्लेबाजी करने आए ग्लेन फिलिप्स को पांचवी गेंद पर अश्विन ने बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. फिलिप्स ने रिव्यु लया लेकिन तीसरे अंपायर ने भी आउट करार दिया. न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिर चुके हैं और अब बल्लेबाजी करने टिम सीफर्ट आए हैं. 14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 110/3

न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार पहुंचा

दीपक चाहर के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने खुलकर खेलते हुए स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. चौथी गेंद पर चैपमैन ने 1 रन लेकर टीम के स्कोर को 100 पर पहुंचा दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर गप्टिल ने चौका लगा दिया. गप्टिल 42 रनों के निजी स्कोर पर पहुंच चुके हैं. 13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 106/1

मार्क चैपमैन ने पूरा किया अर्धशतक

अक्षर पटेल के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्क चैपमैन ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने 45 गेंदों में फिफ्टी जड़ी. ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने करारा प्रहार करते हुए गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा. न्यूजीलैंड बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. 12 ओवर के बाद स्कोर 96/1

महंगा रहा सिराज का ओवर, न्यूजीलैंड को मिले 16 रन

अश्विन की जगह गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज को लगाया गया है. शुरुआत में दोनों बल्लेबाजों ने सिंगल और डबल लेकर स्ट्राइक रोटेट की और पांचवी गेंद पर गप्टिल ने छक्का लगा दिया. आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका लगाकर स्कोर 80 के पार पहुंचा दिया. सिराज का यह ओवर काफी महंगा रहा. 11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 81/1

न्यूजीलैंड का स्कोर 65 पर पहुंचा

अक्षर पटेल ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की और मार्क चैपमैन उनके सामने संघर्ष करते नजर आए. अक्षर ने अपने ओवर में केवल 3 रन दिए. 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 65/1

9 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 62/1

रविचंद्रन अश्विन अपना तीसरा ओवर करने आए. उनके इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने बड़ा शॉट तो नहीं लगाया, लेकिन तेजी से रन बटोरे. अश्विन के इस ओवर में 7 रन आए. 9 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 62/1

न्यूजीलैंड का स्कोर 50 के पार

अब गेंदबाजी के लिए अक्षर पटेल को लगाया गया है. उनके ओवर की तीसरी गेंद पर गप्टिल ने सिंगल लेकर न्यूजीलैंड के स्कोर को 50 पर पहुंचा दिया. अक्षर पटेल के इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 7 रन बटोरे. 8 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 55/1

7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 48/1

रविचंद्रन अश्विन के इस ओवर में पहले बल्लेबाजों ने सिंगल बटोरी और आखिरी गेंद पर मार्क चैपमैन ने चौका लगा दिया. इस वक्त चैपमैन 35 और गप्टिल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. 7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 48/1

पावरप्ले के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 41/1

एक बार फिर दीपक चाहर गेंदबाजी करने आए. ओवर की पहली गेंद पर मार्टिन गप्टिल ने चौका लगाया. इसके बाद चौथी गेंद पर चैपमैन ने चौका लगाया और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. दीपक चाहर का ओवर काफी महंगा रहा. 6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 41/1

अश्विन के ओवर से मिले 6 रन

रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी करने आए. उनके इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और रन बटोरे. दोनों खिलाड़ी अब सेट हो चुके हैं और रनों की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. 5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 26/1

न्यूजीलैंड का स्कोर 20 पर पहुंचा

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए मोहम्मद सिराज को अटैक पर लगाया गया. सिराज ने बढ़िया गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को परेशान किया. उनके इस ओवर में 5 रन मिले. 4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 20/1

भुवनेश्वर की बढ़िया गेंदबाजी, ओवर में दिए केवल 4 रन

भुवनेश्वर कुमार अपना दूसरा ओवर करने आए. ओवर की तीसरी गेंद पर मार्क चैपमैन ने चौका लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. हालांकि इसके बाद भुवनेश्वर ने अच्छी वापसी की और कोई रन नहीं दिया. 3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 15/1

चैपमैन ने लगाया पारी का पहला चौका

भारत की तरफ से दूसरा ओवर दीपक चाहर ने किया. ओवर की चौथी गेंद पर मार्क चैपमैन ने पारी का पहला चौका लगाया. दोनों बल्लेबाजों ने इस ओवर से 9 रन बटोरे. 2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 11/1

पहले ओवर में न्यूजीलैंड को लगा झटका, डेरिल मिचेल बिना खाता खोले आउट

न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गप्टिल और डेरिल मिचेल ने पारी की शुरुआत की. भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर किया. ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर ने डेरिल मिचेल को बोल्ड कर दिया. मिचेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए. बल्लेबाजी करने मार्क चैपमैन आए हैं. 1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2/1

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट. 

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज. 

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ओस का फायदा मिलता है, जिसकी वजह से रोहित ने यह फैसला लिया है. 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा T20 मुकाबला

नमस्कार !


एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आपको यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े तमाम अपडेट्स मिलेंगे. 

बैकग्राउंड

IND vs NZ, T20 Series 2021: भारत (IND) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में आ चुकी है और टीम कई युवा चेहरों के साथ मैदान पर उतर सकती है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम टिम साउदी (Tim Southee) की अगुवाई में सीरीज का आगाज करेगी. दोनों ही टीमें काफी मजबूत है और यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. 


न्यूजीलैंड के ये दो खिलाड़ी सीरीज में नहीं खेलेंगे


न्यूजीलैंड के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने टी-20 सीरीज में खेलने का फैसला किया है. कप्तान केन विलियमसन और स्टार ऑलराउंडर काइल जैमीसन ने आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारियों की वजह से T20 सीरीज में नहीं खेलेंगे. ऐसे में न्यूजीलैंड को कुछ युवा चेहरों के साथ मैदान पर उतरना पड़ सकता है. हालांकि अच्छी खबर यह है कि तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट से उबर गए हैं और पहले मुकाबले में खेल सकते हैं.


भारत और न्यूजीलैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड 
अब तक भारत और न्यूजीलैंड  के बीच कुल 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इसमें न्यूजीलैंड ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि भारत को केवल 6 मैचों में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच 2 मैच टाई रहे. इस लिहाज से न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आता है. भारतीय जमीन पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 टी20 मैच खेले गए हैं. इनमें भारत ने 2 मैच जीते, जबकि न्यूजीलैंड ने 3 मैचों में सफलता हासिल की. कुल मिलाकर आंकड़ों में न्यूजीलैंड की टीम मजबूत दिखाई दे रही है. लेकिन मैच का रिजल्ट खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. 


पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई सिंह स्टेडियम में अभी तक एक टी20 अंतरराष्ट्रीय की मेजबानी नहीं हुई है. हालांकि इस मैदान पर आईपीएल के कई मैच खेले गए हैं. इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच देखे गए हैं. इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलने की उम्मीद है. 


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल. 


न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, टिम सीफर्ट, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.