India vs New Zealand T20 Series: आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला रांची में शाम सात बजे से खेला जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि टी20 सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड, दोनों ही टीमों के कप्तान बदल जाएंगे. वहीं प्लेइंग इलेवन में भी दोनों टीमों में कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे. 


हार्दिक पांड्या भारत तो मिचेल सैंटनर होंगे न्यूजीलैंड के कप्तान


टी20 सीरीज में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर कीवी टीम के कप्तान होंगे. वहीं भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो शिवम मावी, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह के रूप में कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे. वहीं कीवी टीम में भी मार्क चैपमैन और ईश सोढ़ी एक्शन में दिख सकते हैं. इसके अलावा बेन लिस्टर डेब्यू कर सकते हैं. 


पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव. 


पहले टी20 में ऐसी हो सकती है न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, बेन लिस्टर / जैकब डफी. 


टी20 सीरीज का शेड्यूल


पहला टी20- 27 जनवरी- जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची


दूसरा टी20- 29 जनवरी- भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ


तीसरा टी20-  01 फरवरी- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद.


3-0 से भारत ने जीती थी वनडे सीरीज


गौरतलब है कि इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने मेहमान न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया था. यानी कि अब तक भारत दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम को पहली जीत नसीब नहीं हुई है. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान थे तो टॉम लाथम ने कीवी टीम की अगुवाई की थी. 


यह भी पढ़ें-


IND vs NZ: आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही है टी20 सीरीज, रांची में है पहला मुकाबला; जानें खास बातें