IND vs NZ T20I Records: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच शुक्रवार (18 नवंबर) से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है. इससे पहले यह दोनों टीमें 20 बार आमने-सामने हुई हैं. दोनों के हिस्से 9-9 जीत आई हैं और दो मैच टाई रहे हैं. अब तक हुए इन मुकाबलों में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन जड़े हैं, वहीं विकेट लेने में कीवी स्पिनर ईश सोढ़ी टॉप पर रहे हैं. जानिए भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैचों से जुड़े 10 खास आंकड़े...


1. सर्वोच्च स्कोर: यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. फरवरी 2019 में हुए वेलिंग्टन टी20 में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 6 विकेट खोकर 219 रन जड़े थे.


2. निम्नतम स्कोर: मार्च 2016 में हुए नागपुर टी20 में भारतीय टीम महज 79 रन पर ऑलआउट हो गई थी.


3. सबसे बड़ी जीत: यहां भी न्यूजीलैंड ही आगे है. कीवी टीम ने फरवरी 2019 को हुए वेलिंग्टन टी20 में भारत को 80 रन से शिकस्त दी थी.


4. सबसे ज्यादा रन: रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 34.06 की बल्लेबाजी औसत से 511 रन बनाए हैं.


5. सर्वश्रेष्ठ पारी: कीवी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने नवंबर 2017 में हुए राजकोट टी20 में भारत के खिलाफ 58 गेंद पर 109 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.


6. सबसे ज्यादा 50+ रन की पारियां: रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 बार 50+ रन की पारियां खेली हैं.


7. सबसे ज्यादा छक्के: यहां भी रोहित शर्मा ही आगे हैं. उन्होंने 27 छक्के जड़े हैं.


8. सबसे ज्यादा विकेट: कीवी स्पिनर ईश सोढ़ी ने भारत के खिलाफ 20 विकेट चटकाए हैं.


9. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: मिचेल सेंटनर ने मार्च 2016 में हुए नागपुर टी20 में 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट झटके थे.


10. सबसे ज्यादा मैच: दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा मैच रोहित शर्मा ने खेले हैं. वह 20 में से 17 मैचों का हिस्सा रहे हैं.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: मिनी ऑक्शन के लिए खाली हैं 87 स्लाट्स, 206 करोड़ होंगे दांव पर; इन टीमों के पर्स में है सबसे ज्यादा पैसा