VIDEO: न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट लेने पर सिराज ने दी प्रतिक्रिया, अर्शदीप ने बताई दिलचस्प बातें
IND Vs NZ: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ जीतने के बाद बीसीसीआई ने मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों ने एक दूसरे से सवाल-जवाब किए.
New Zealand vs India 3rd T20I: न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम ने टी20 सीरीज़ में जीत दर्ज कर ली है, अब टीम अगला निशाना वनडे सीरीज़ है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने एक मैच जीतकर ही सीरीज़ अपने नाम कर ली. क्योंकि बाकी दोनों मैचों में बारिश ने खलल डाला था. सीरीज़ के तीसरे मैच में भारतीय गेंदबाज़ शानदार लय में दिखे. इसमें मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने 4-4 विकेट झटके. सीरीज़ जीतने के बाद बीसीसीआई ने अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज का एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों एक दूसरे से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इंडिया का प्रतिनिधित्व करने में मिलती है खुशी
वीडियो की शुरुआत अर्शदीप सिंह एक सलाव से करते हैं. अर्शदीप अपने साथ में बैठे मोहम्मद सिराज से सवाल पूछते हैं, “आपने इतनी अच्छी परफॉर्मेंस दी और टीम को जीत दिलाई, इस पर आपको कैसा लग रहा है.” सिराज इस सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं, “एक फास्ट बॉलर के रूप में बहुत ही अच्छा लग रहा है. इससे कॉन्फिडेंस मिलता है. काफी वक़्त से अपने आप को तैयार कर रहा था. इंडिया का प्रतिनिधत्व करते हुए ऐसा परफॉर्मेंस करने में काफी शुखी मिलती है.”
From scalping 4⃣ wickets apiece to the feeling of representing #TeamIndia, presenting bowling heroes from Napier - @mdsirajofficial & @arshdeepsinghh 🙌🙌 - by @ameyatilak
— BCCI (@BCCI) November 23, 2022
Full interview 🔽 #NZvIND https://t.co/zrqGU3g6M6 pic.twitter.com/TgzDTUQuM8
सीनियर्स से सीखने की कोशिश करता हूं
इसके बाद मोहम्मद सिराज अर्शदीप सिंह से सवाल पूछते हैं कि नकल बॉल डालना एक सरप्राइज था या सीक्रेट था? अर्शदीप सिंह इस पर जवाब देते हुए कहते हैं, “मेरे साथ इतने अनुभवी और बढ़िया-बढ़िया बॉलर्स मेरे साथ खेल रहे हैं तो उनसे लगातार सीखने की कोशिश करता हूं.”
अर्शदीप सिंह ने आगे फैंस के स्पोर्ट पर सवाल करते हुए सिराज से पूछा, “फैंस आए उन्होंने इतना स्पोर्ट किया, इतना प्यार मिला तो उन्हें क्या मैसेज देना चाहेंगे.” सिराज ने इसका जवाब देते हुए कहा, “जहां भी हम जाते हैं इंडियन फैंस आते हैं तो बहुत ही अच्छा लगता है. बस यही कहूंगा कि ऐसे ही हम लोगों को स्पोर्ट करते रहो.” बता दें कि बीसीसीआई ट्वीटर पर इस इंटरव्यू की सिर्फ एक छोटी सी क्लिप शेयर की है, पूरा इंटरव्यू बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूग है.
ये भी पढ़ें...