IND vs NZ T20I Series: वनडे के बाद टी20 की बारी, जानें कब और कहां देखें भारत-न्यूजीलैंड के मुकाबले?
IND vs NZ 1st T20I Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 27 जनवरी से शुरू हो रही है. पिछली टी20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से विजय रही थी.
![IND vs NZ T20I Series: वनडे के बाद टी20 की बारी, जानें कब और कहां देखें भारत-न्यूजीलैंड के मुकाबले? IND vs NZ T20I Series Schedule timing India vs New Zealand when and where to watch Live Telecast Streaming TV Channels IND vs NZ T20I Series: वनडे के बाद टी20 की बारी, जानें कब और कहां देखें भारत-न्यूजीलैंड के मुकाबले?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/411cf47f63fcc70a1e9f3499c25fe0b61674625341391143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs NZ: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज एकतरफा अंदाज में जीती. यहां 3-0 से सुपड़ा साफ करने के बाद भारतीय टीम अब टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के सामने होगी. 27 जनवरी से यह घमासान शुरू हो रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक टी20 इंटरनेशनल में कड़ी टक्कर देखी गई है. भारत और न्यूजीलैंड ने आपस में 22 टी20 मैच खेले हैं, इनमें 10 मैचों में भारत को जीत हासिल हुई है, जबकि 9 मैच कीवी टीम ने जीते हैं. एक मैच टाई रहा है और दो मैचों में टाई के बाद नतीजा निकला है.
ऐसा है भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
27 जनवरी: भारत-न्यूजीलैंड पहला टी20 (शाम 7.30 बजे, रांची)
29 जनवरी: भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी20 (शाम 7.30 बजे, लखनऊ)
1 फरवरी: भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टी20 (शाम 7.30 बजे, अहमदाबाद)
कहां देखें मुकाबले?
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के सभी तीनों मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.
दोनों टीमों की स्क्वाड?
टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.
न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.
भारत ने जीती थी पिछली टी20 सीरीज
दोनों टीमों के बीच पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज के दो मुकाबले पूरी तरह बारिश के चलते धुल गए थे. यहां टीम इंडिया ने एक मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)