Suryakumar Yadav: ICC टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज में 286 रन बनाने होंगे. अगर वह ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो वह मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ देंगे.
मोहम्मद रिजवान ने साल 2021 में 1326 टी20 इंटरनेशनल रन बनाए थे. सूर्यकुमार इस साल 1040 रन बना चुके हैं. अगर उन्हें इस रिकॉर्ड में रिजवान को पछाड़ना है तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में बैक टू बैक बड़ी पारियां खेलनी होगी. सूर्यकुमार के पास इस साल यह आखिरी मौको है क्योंकि इसके बाद भारतीय टीम 31 दिसंबर तक कोई टी20 मैच नहीं खेलेगी.
शानदार लय में हैं सूर्या
तीन टी20 मैचों में 286 रन बनाना आसान काम नहीं है, लेकिन सूर्यकुमार जिस तरह फॉर्म में है, उनके लिए यह उतना मुश्किल भी नहीं है. सूर्यकुमार यादव ने इस साल 29 मैचों में 43.33 की बल्लेबाजी औसत और 185.71 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 1040 रन बनाए हैं. वह पहले भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस साल वह 9 अर्धशतक और एक शतक भी जड़ चुके हैं.
T20I करियर में 179 का स्ट्राइक रेट
सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है. अब तक उन्होंने महज 40 मैच खेले हैं. यहां उन्होंने 41.41 की औसत और 179.07 के स्ट्राइक रेट से 1284 रन जड़े हैं. अपने इस छोटे से करियर में ही वह टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज बन चुके हैं. वह अपने अतरंगी शॉट्स के लिए दुनियाभर में पहचान बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें...