IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, जान लीजिए
T20 WC 2021, IND vs NZ: टी20 विश्वकप (T20 WC) में रविवार को भारत (IND) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच रविवार को अहम मुकाबला खेला जाएगा.
![IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, जान लीजिए IND vs NZ Team India can include these 3 players in the playing XI against New Zealand Shardul Thakur R Ashwin Ishan Kishan T20 WC 2021 ann IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, जान लीजिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/25/8281392926522954d71c81c3b6e9b230_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Team India: पाकिस्तान के खिलाफ हार मिलने के बाद टीम इंडिया (Team India) अगले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है. संभावना है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ कम से कम 2 बदलाव कर सकती है. पिछले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियो का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और इस वजह से टीम मैनेजमेंट बदलावों पर विचार कर सकता है. आपको बता रहे हैं कि टीम में आखिर कौन से बदलाव हो सकते हैं.
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह
न्यूजीलैंड के खिलाफ शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की प्रबल संभावना है. दरअसल हार्दिक पांड्या चोट की वजह से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें इस मैच में ड्रॉप किया जा सकता है. इसके अलावा अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी अगले मैच में जगह मिल सकती है. अश्विन एक अनुभवी गेंदबाज हैं और पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा लगा था कि टीम में अनुभवी गेंदबाज की कमी है.
एक अतिरिक्त बल्लेबाज पर भी लगा सकती है दांव
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज अच्छी फॉर्म में नही हैं, लेकिन शमी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मौका मिलना लगभग तय है. हालांकि भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में एक्स्ट्रा बैट्समैन को शामिल किया जा सकता है. ऐसी स्थिति में अच्छी फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम के शामिल किया जा सकता है. टीम इंडिया कीवी टीम के खिलाफ 6 बल्लेबाज़ और 5 गेंदबाज़ों के साथ मैदान पर उतर सकती है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
3 स्पिनर के साथ भी उतरने की संभावना
अगर इस मैच में भी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलता है, तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर बैठना पड़ेगा और भारतीय टीम फिर 2 पेसर और 3 स्पिनर की कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी. देखना दिलचस्प होगा कि टीम किस रणनीति के साथ अगले मैच में खेलेगी.
यह भी पढ़ेंः डेविड वॉर्नर ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, कहा- ये बात बहुत अजीब लगती थी
IPL 2022 Auction: 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी पुरानी टीमें, लखनऊ और अहमदाबाद को मिलेगा यह फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)