IND vs NZ, 2nd Test Match: भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलेगी. इस मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टीम में वापस लौटेंगे. इसके अलावा भी टीम इंडिया आखिरी मुकाबले में कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा किया जा सकता है. इस सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था और भारतीय टीम जीत के बेहद करीब जाकर चूक गई थी. ऐसे में इस मैच में टीम किसी भी तरह की गलती नहीं करना चाहेगी. टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन समेत कुछ महत्वपूर्ण बातों पर एक नजर डाल लेते हैं. 


अजिंक्य रहाणे का कट सकता है पत्ता 


पहले टेस्ट मैच में टीम की अगुवाई करने वाले अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में केवल 4 रन बनाए थे. लंबे समय से रहाणे अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में रहाणे को दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर किया जा सकता है. इसके अलावा मयंक अग्रवाल या चेतेश्वर पुजारा में से किसी खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है. देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट रहाणे को आखिरी मैच में मौका देगा या नहीं. 


ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन


शुभ्मन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव.


रिद्धिमान साहा के खेलने पर सस्पेंस 


पहले टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन वे चोटिल हो गए थे. अगर दूसरे टेस्ट मैच के लिए वह फिट नहीं हुए तो उनकी जगह केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. 


यह भी पढ़ेंः Ind vs NZ: मुंबई टेस्ट के पहले दिन का मजा हो सकता है किरकिरा, बारिश डाल सकती है खलल


IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले में भारतीय स्पिनर्स को हो सकती है परेशानी, जानें क्या है वजह