Ind vs NZ:  भारत के युवा ओपनर शुभमन गिल ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन से स्पिनरों की मददगार रही वानखेड़े की पिच पर गेंद की दिशा खेलने की जरूरत पर जोर दिया. 22 साल के गिल ने 71 गेंदों पर 44 रन बनाए, लेकिन एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 4 विकेट पर 221 रन बना लिए है. ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 120 रन बनाकर खेल रहे हैं.


शुभमन गिल ने कहा, ‘मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और यह मेरे लिए बड़ा मौका था. लेकिन दुर्भाग्य से मैं इससे चूक गया. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं था, लेकिन स्पिनरों को मदद मिल रही है.’ उन्होंने कहा, ‘कोई-कोई गेंद अधिक स्पिन हो रही थी और रूक कर आ रही थी. मुझे हालांकि लगता है कि दिन का खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ा, पिच सामान्य होने लगी.’ टीम इंडिया के चारों विकेट बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने लिए हैं.


उन्होंने कहा, ‘गेंद की दिशा में खेलना महत्वपूर्ण है. अगर यह स्पिन हो रही है, तो स्पिन के साथ खेलने से बचना चाहिए. अगर ज्यादा स्पिन होती है तो आपको उम्मीद करनी होगी यह आपके बल्ले के बाहरी किनारे से नहीं टकराए. आप कोशिश करते हैं, खासकर बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ एलबीडब्यू ना हों.’ गिल अपना 10वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक शतक नहीं बना पाए हैं. उन्होंने अब तक 18 पारियों में 4 अर्धशतक लगाए हैं. सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था.


ये भी पढ़ें- PCB Chairman Ramiz Raja: 100 की स्पीड और शॉर्ट लेग पर फील्डर...रोहित को आउट करने के लिए बना था ये प्लान, रमीज राजा का खुलासा


BCCI Exhibition Match: पुराने रंग में दिखे गांगुली, इस टीम के खिलाफ लगाए शानदार शॉट, ये रहा मैच का रिजल्ट