IND vs NZ: दूसरे वनडे के लिए हैमिल्टन पहुंची टीम इंडिया, VIDEO में देखें अर्शदीप सिंह का 'भांगड़ा' डांस
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच हैमिल्टन में खेला जाएगा. यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगा.
New Zealand vs India, 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच हैमिल्टन में खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया हैमिल्टन पहुंच चुकी है. भारतीय खिलाड़ियों का वहां दिलचस्प अंदाज में वेलकम किया गया. बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अर्शदीप सिंह भांगड़ा के स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बस से नीचे उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान अर्शदीप का दिलचस्प अंदाज नजर आया. वे भांगड़ा के स्टेप्स करते हुए नजर आए. अर्शदीप के साथ-साथ उमरान मलिक और संजू सैमसन भी नजर आए.
वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए दूसरे मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूर होगी. अभी न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. लिहाजा सीरीज में वापसी के लिए भारत को हैमिल्टन वनडे में जीत दर्ज करनी होगी.
गौरतलब है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज को भारत ने 1-0 से जीत लिया. सीरीज के दो मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो गए. इस सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन हो रहा है. न्यूजीलैंड ने पहला वनडे 7 विकेट से जीत लिया. अब दूसरा वनडे खेला जाएगा. इसके बाद तीसरा मैच 30 नवंबर को आयोजित होगा.
Hello from Hamilton 👋📍#TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/AHskNav1Vm
— BCCI (@BCCI) November 26, 2022
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: धुआंधार बल्लेबाजी से सुंदर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, रैना और कपिल देव को छोड़ा पीछे