Team India test squad against New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है. भारत-न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है. उनके साथ-साथ जसप्रीत बुमराह को भी अहम जिम्मेदारी मिली है. बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में विराट कोहली, केएल राहुल और सरफराज खान के साथ-साथ आकाश दीप को भी मौका मिला है.


बीसीसीआई ने 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम की घोषणा की है. इसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में हराया था. अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ भिड़ने के लिए तैयार है. न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु, पुणे और मुंबई में टेस्ट मैच खेले जाएंगे.


टीम इंडिया का मजबूत बैटिंग लाइन-अप -


भारतीय टीम का बैटिंग लाइन-अप काफी मजबूत है. रोहित के साथ-साथ विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत टीम का हिस्सा हैं. सिलेक्टर्स ने सरफराज खान और ध्रुव जुरेल पर भी भरोसा जताया है. टीम इंडिया ने ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को भी मौका दिया है.


घातक गेंदबाजों को टीम में मिली जगह -


तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. उनके साथ-साथ मोहम्मद सिराज और आकाश दीप भी टीम का हिस्सा हैं. आकाश दीप ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दमदार गेंदबाजी की थी. स्पिनर कुलदीप यादव को भी टीम में जगह मिली है. अक्षर पटेल भी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में शामिल हुए हैं.


न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप






यह भी पढ़ें : Mohammed Siraj DSP Police: डीएसपी मोहम्मद सिराज को कितनी मिलेगी सैलरी? जानें तेलंगाना पुलिस से कितनी होगी इनकम