India vs New Zealand 3rd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला एक फरवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. सीरीज का अंतिम मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. जो टीम आखिरी मैच जीतेगी वो सीरीज पर कब्जा करेगी. मौजूदा टी20 सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. रांची में खेला गया पहला मुकाबाला न्यूजीलैंड ने 21 रन से जीता था. वहीं लखनऊ में खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए कीवियों को 6 विकेट से हराया. आइए आपको तीसरे मुकाबले से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के टी20 रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
अहमदाबाद में भारत का टी20 रिकॉर्ड
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओवर ऑल भारत ने 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टीम इंडिया ने साल 2012 में सबसे पहले पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबला खेला था. तब लेकर अब तक यहां पर आधा दर्जन मैच खेले जा चुके हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड बेहतर है. भारतीय टीम ने यहां पर 6 में से 4 टी20 मैच जीते हैं. इस मैदान पर टी20 मुकाबलों में भारत सिर्फ इंग्लैंड से हारा है. इंग्लैंड ने टीम इंडिया को दो मुकाबलों में हराया है. भारतीय टीम अहमदाबाद में पिछले दो मैच लगातार जीत चुकी है. यहां पर भारत के दमदार रिकॉर्ड से लगता है कि तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की राह आसान नहीं होगी.
रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी. दरअसल टीम इंडिया 2017 से लेकर अब तक अपनी धरती पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अजेय है. साल 2017 में भारत ने कीवियों को टी20 सीरीज में 2-1 से हारया था. वहीं, 2021 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से शिकस्त दी. कीवियो ने साल 2012 में भारतीय सरजमीं पर आखिरी बार सीरीज जीती थी. तब न्यूजीलैंड ने 2 मैचों की टी20 सीरीज में भारत को 1-0 से हराया था.
यह भी पढ़ें: