ICC ODI Rankings: वनडे में नंबर वन का ताज हासिल करने उतरेगी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड से होगी रोमांचक जंग
Team India: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के पास आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर वन बनने का मौका है. जानिए यहां कैसे टीम इंडिया इस सीरीज में नंबर वन बन सकती है.
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच 25 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत होगी. वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया के पास वनडे में नंबर वन बनने का शानदार मौका होगा. दरअसल, आईसीसी वनडे रैकिंग्स में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज में मिली हार के बाद अपना यह ताज गंवाना पड़ा है. अब न्यूजीलैंड वनडे रैकिंग में टॉप पर है वहीं टीम इंडिया दूसरे स्थान पर काबिज है.
भारत के पास है नंबर वन बनने का मौका
शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया के पास आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर वन बनने का शानदार मौका है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लैंड को वनडे सीरीज में मिली हार के बाद वह दूसरे स्थान पर आ गई है. वहीं न्यूजीलैंड टीम को इसका फायदा हुआ है और कीवी टीम 114 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर 113 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ इंग्लैंड दूसरे और 112 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ टीम इंडिया तीसरे स्थान पर मौजूद है.
ऐसे में भारतीय टीम को अगर नंबर वन बनना है तो उसे न्यूजीलैंड को 3-0 से हराना होगा. अगर टीम इंडिया तीनों वनडे मुकाबले जीत जाती है तो भारत की रेटिंग्स प्वाइंट बढ़कर 116 हो जाएगी. ऐसे में भारतीय टीम टॉप पर पहुंच जाएगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में कई युवा सितारे भी खेलेंगे ऐसे में धवन की कप्तानी में अगर पूरी टीम ने मिलकर भारत को नंबर वन बना दिया तो यह सब के लिए बड़ी उपलब्धि होगी.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.
वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ ODI Series: कप्तानी को लेकर शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान, कही यह बड़ी बात
IND vs NZ ODI: पहले वनडे में कल न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए कब और कहां देखें मुकाबला